Advertisement

चल रही थी स्कूल की मीटिंग, तभी महिला ने एक-एक कर उतारे अपने कपड़े, फिर देने लगी बिकनी में भाषण, VIDEO वायरल

कैसा हो अगर आप कोई मीटिंग कर रहे हों और कोई महिला न्यूड होने की कोशिश करने लगे. अमेरिका में ऐसा हुआ भी. यहां एक महिला स्कूल की बोर्ड मीटिंग में शामिल होने आती है और एक-एक कर अपने कपड़े उतारने लगती है. उसकी ये हरकत वीडियो में कैद हो गई, जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Image: Viral Video / X (Screengrab)

अमेरिका दुनिया का अजब-गजब लोगों का देश है. यहां वो होता है, जो दुनिया के किसी हिस्से में नहीं हो सकता है. यहां विरोध के वो सब तरीके देखने को मिलते हैं जिसके क्या ही कहने. मसलन पब्लिक प्लेस पर कोई न्यूड होकर प्रदर्शन करने लगता तो समझा जा सकता है, लेकिन अगर कोई एक हाई प्रोफाइल, इन हाउस और बच्चों से जुड़ी एक मीटिंग में अपने कपड़े उतार ले तो आप क्या कहेंगे? बीते दिनों यही कुछ अमेरिका के एक स्कूल में चल रही एक बोर्ड मीटिंग में हुआ. यहां एक महिला ने अपनी हरकतों से बवाल काट दिया. उसके कारण हड़कंप मच गया. दरअसल इस मीटिंग में एक महिला अभिभावक बीच मीटिंग में अपने कपड़े उतारकर भाषण देने लगी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. 

बोर्ड मीटिंग में महिला देने लगी बिकनी में भाषण...

आपको बता दें कि अमेरिका के स्कूल में एक महिला अभिभावक की वजह से हड़कंप मच गया. दरअसल महिला बोर्ड मीटिंग में आती है. वो अपनी बात कहना चाहती है, कहती भी है, लेकिन जो तरीका अपनाती है वो लोगों को अचंभित कर देता है, लोग शर्म से पानी-पानी होने लगते है. यहां वो महिला मीटिंग के बीच में ही उठती है और अचानक एक-एक कर अपने कपड़े उतारने लगती है. पहले उपर के कपड़े निकालती है, फिर नीचे वाली, फिर बिकनी पहनकर देने लगी भाषण.

कहां पर हुई ये घटना?

मामला अमेरिका के कैलिफोर्निया का बताया जा रहा है. न्यू यॉर्क पोस्ट की एक रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी महिला की पहचान बेथ बॉर्न के रूप में हुई है. वो पहले भी इस तरह के विवादों के लिए मशहूर रही है. वो ऐसा पहले भी कर चुकी है.

महिला ने क्यों अपनाया न्यूड प्रोटेस्ट का रास्ता?

जानकारी के मुताबिक महिला जिले में ट्रांसजेंडर छात्रों को उनकी पसंद के लॉकर रूम और वॉशरूम का इस्तेमाल करने की इजाजत देने संबंधी नीति का विरोध कर रही थी. कहा जाता है कि वो मॉम्स फॉर लिबर्टी नाम की एक संस्था की अध्यक्ष भी है. मामला बीते 18 सितंबर का बताया जा रहा है, जब वह डेविस जॉइंट यूनिफाइड स्कूल डिस्ट्रिक्ट बोर्ड की मीटिंग में भाग लेने पहुंची थी.

महिला ने क्या कहा?

बोर्ड मीटिंग में एक-एक कर कपड़े कपड़े उतारते हुए महिला कहने लगी, "मैं डेविस यूनिफाइड स्कूल डिस्ट्रिक्ट की एक अभिभावक हूं, और मैं आज यहां जूनियर हाई स्कूलों के लॉकर रूम के लिए आपकी नीतियों पर बात करने आई हूँ. अभी, हम अपने छात्रों को फिजिकल एजुकेशन की क्लासेस के लिए कपड़े उतारने के लिए कहते हैं. इसलिए मैं आपको बस यह बताने जा रही हूं कि जब मैं कपड़े उतारती हूं तो उन्हें कैसा लगता है."

महिला ने आगे कहा कि वह अपने कपड़े उतारकर यह बताना चाहती थी कि इस ट्रांसजेंडर को लेकर बनाए गए मौजूदा नियम से लड़कियां कितनी असुरक्षित महसूस कर सकती हैं. जैसे ही उसने अपने कपड़े उतारने शुरू किए, बैठक में अफरा-तफरी मच गई और बोर्ड के सदस्यों ने बैठक स्थगित कर दी. वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही महिला न्यूड होने की कोशिश करती है कैसे बोर्ड मेंबर्स असहज महसूस करने लगते हैं और धीरे-धीरे अपनी सीट से उठकर जाने लगते हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE