TMC के लोग निकाल रहे थे रैली, नन्हें स्कूली बच्चों ने लगा दिए 'BJP जिंदाबाद' के नारे, मुंह पर उंगली रख चुप होने की गुहार लगाते दिखे कार्यकर्ता! VIDEO वायरल
इस वक्त सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें TMC रैली के दौरान BJP जिंदाबाद के नारे लगे है. दरअसल जब रैली रोड पर चल रही थी तब पास से गुजर रही एक बस में बैठे क्लास 3 और 4 के कुछ स्कूली बच्चों ने अचानक “BJP जिंदाबाद” के नारे लगाने शुरू कर दिए. इसे देखकर वहां मौजूद लोग हैरान रह गए.
Follow Us:
बिहार से लेकर बंगाल तक SIR को लेकर भारी बवाल मचा हुआ है. जहां एक तरफ राहुल गांधी बिहार में वोट चोरी का मुद्दा लेकर यात्रा पर निकले हैं, वहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) भी मुद्दे को प्रमुखता से उठा रही है. इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दिख रहा है कि ममता बनर्जी की पार्टी ने एक रैली निकाली. यह रैली बड़े पैमाने पर आयोजित की गई थी, जिसमें पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों की भारी भीड़ शामिल रही. रैली के दौरान एक चौंकाने वाला नजारा देखने को मिला. दरअसल जब रैली रोड पर चल रही थी तब पास से गुजर रही एक बस में बैठे क्लास 3 और 4 के कुछ स्कूली बच्चों ने अचानक “BJP जिंदाबाद” के नारे लगाने शुरू कर दिए. इसे देखकर वहां मौजूद लोग हैरान रह गए.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
सोशल मीडिया पर घटना का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें बच्चे पूरे जोश के साथ नारे लगाते दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में आप देखेंगे की जब बच्चे नारे लगा रहे हैं, तो रैली में मौजूद कुछ लोग बच्चों को शांत होने कह रहे हैं. एक व्यक्ति तो बच्चों को अपनी उंगली अपने होठों पर रखकर चुप होने का इशारा भी करता नजर आया.
लोगों ने किया वायरल वीडियो पर कमेंट
इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों ने जमकर कमेंट्स किया. एक ने लिखा स्कूल पर नजर रखना भाई, मान्यता रद होगी, एक ने लिखा मतलब TMC का भविष्य खतरे में है. वहीं एक यूजर ने बच्चों के भविष्य को लेकर चिंता जताई और लिखा यह वाक़ई देश के भविष्य की एक सबसे बड़ी सकारात्मक तस्वीर है! ममता बनर्जी और टीएमसी पार्टी की रैली में वोट चोरी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहा था, लेकिन वहीं एक बस में कक्षा 3 और 4 के छोटे-छोटे बच्चे जोर से ‘भाजपा ज़िंदाबाद’ के नारे लगा रहे थे. यह सिर्फ़ एक कृत्य नहीं, बल्कि एक उम्मीद की किरण है. छोटे बच्चे, जिन्होंने अभी स्कूल जाना शुरू किया है, वे भी देश के प्रति अपनी पहचान और समर्थन खुलकर ज़ाहिर कर रहे हैं. यह दिखाता है कि आज का युवा और बच्चा प्रभावशाली राजनीति और राष्ट्रभक्ति को समझने लगा है. जनता की हैरानी स्वाभाविक है, क्योंकि यह एक संकेत है कि चाहे विरोध कितनी भी कोशिश करे, देश के दिलों में भाजपा और प्रधानमंत्री मोदी के लिए प्यार और विश्वास कम होने का नाम नहीं ले रहा. यह दृश्य बताता है कि आने वाले समय में भाजपा की पकड़ और मजबूत होगी क्योंकि जागरूकता की मिसाल देश के सबसे छोटे नागरिकों में भी देखने को मिल रही है. देश के प्रति इस प्रकार की चेतना और समर्थन ही भारत को नई ऊंचाइयों पर लेकर जाएगा.
क्या है वीडियो की सच्चाई?
आपको बता दें कि इस वक्त वायरल हो रहा वीडियो पुराना है. जब सीलीगुड़ी में TMC की रैली के दौरान स्कूली बच्चों ने ये नरे लगाए थे. उस वक्त इसे लेकर खूब बवाल भी मचा था. राजनीतिक गलियारों में BJP औऱ TMC एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाए थे. टीएमसी समर्थकों ने भाजपा पर सवाल उठाए हैं, जबकि भाजपा समर्थक इसे बच्चों की ‘स्वतंत्र पसंद’ बता रहे हैं. राजनीतिक विश्लेषकों का कहना था कि यह घटना चुनावी राजनीति में ‘नैरेटिव’ की जंग को और बढ़ा सकती है.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement