Advertisement

'ये मेरे कानों में न पहुंचे...', मंदिर में हनुमान चालीसा, मुस्लिमों को चुभ गई, दी पुजारी को धमकी, हुआ एक्शन

वाराणसी के मुस्लिम बहुल मदनपुरा में सड़क के किनारे एकलौते प्राचीन हनुमान मंदिर में विजयादशमी की सुबह मंदिर में हनुमान चालीसा बज रहा था. ये बात मुस्लिमों को चुभ गई. इस दौरान मुस्लिमों की भीड़ ने पुजारी को धमकी दी कि ये कानों में नहीं आना चाहिए. हालांकि अब इस मामले में एक्शन हुआ है.

बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी में हनुमान चालीसा बजाने को लेकर पुजारी को धमकी देना का मामला सामने आया है. यहां दशहरे के दिन मंदिर में बज रहे हनुमान चालीसा को बंद कराने को लेकर दर्जनों लोगों की भीड़ ने मंदिर के पास धावा बोल दिया.

दर्जनों लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई. लोग इस बंद करने को लेकर पुजारी को ही धमकी देने लगा, डराने लगे. हालांकि पुजारी द्वारा तहरी दिए जाने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की है. शिकायत के बाद शहर में शांति और सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश के आरोप में दो लोगो को गिरफ्तार किया गया है. 

हनुमान चालीसा सुन तिलमिलाए मुस्लिम!

कहा जा रहा है कि ये मामला वाराणसी के अल्पसंख्यक बहुल मदनपुरा क्षेत्र का है. जानकारी के मुताबिक यहां हनुमान मंदिर में स्पीकर पर हनुमान चालीसा बज रहा था. जिस कारण स्थानीय मुस्लिम समुदाय के कुछ लोग तिलमिला गए और पुजारी से झगड़ा कर लिया और बवाल काटा. हालांकि मंदिर के बाहर इकट्ठी हुई लोगों की भीड़ के डर से पुजारी ने हनुमान चालीसा बजाना बंद कर दिया. 

जानकारी के मुताबिक मदनपुरा मुस्लिम बहुल इलाका है. इस क्षेत्र में सड़क के किनारे एकलौता प्राचीन हनुमान मंदिर है. यहां विजयादशमी के दिन सुबह-सुबह मंदिर में हनुमान चालीसा बजाया जा रहा था.

'ये मेरे कानों में न पहुंचे'

तभी पास की गली से 10 से 12 लोग मुस्लिम युवक आये और हनुमान चालीस बंद करने की चेतावनी दी. दावा किया जा रहा है स्थानीय मुस्लिमों ने पुजारी संजय से कहा कि ये मेरे कानों में न पहुंचे.

पुजारी संजय ने कहा कि, मंदिर पर इकट्ठी हुई भीड़ ने उन्हें धमकियां दीं. माहौल देखकर डरे हुए पुजारी संजय ने हनुमान चालीसा बंद कर दिया. सोशल मीडिया पर इस बहसबाज़ी का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया और मुकदमा दर्ज कर लिया है और दो लोगों को गिरफ्तार किया है. मदनपुरा वाराणसी का बेहद संवेदनशील इलाका है.

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE
अधिक →