रोज रात में आती थी डरावनी आवाज, गेट खोलने के बाद जो दिखा उसने उड़ा दिया होश! Video Viral
बिहार के बगहा क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव में, जहां एक घर से 60 से अधिक कोबरा सांप मिलने के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. एक के बाद एक दर्जनों ज़हरीले सांपों के निकलने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया है.
Follow Us:
सावन के महीने में सांप दिखना भले ही शुभ माना जाता हो, लेकिन जब दर्जनों सांप एक साथ नजर आ जाएं तो यह डर का कारण बन जाता है. ऐसा ही कुछ देखने को मिला है बिहार के बगहा क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव में, जहां एक घर से 60 से अधिक कोबरा सांप मिलने के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. एक के बाद एक दर्जनों ज़हरीले सांपों के निकलने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया है.
पूरी घटना लक्ष्मीपुर गांव में गांव के अंतिम छोर पर स्थित घर में विनोद यादव अपने परिवार के साथ रहते हैं. विनोद का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से उन्हें रात के समय घर में सरसराहट जैसी आवाजें सुनाई देती थीं. शुरुआत में उन्होंने इन आवाज़ों को अनदेखा किया, लेकिन जब ये लगातार और तेज़ होने लगीं, तो उन्होंने इसकी तह तक जाने का फैसला किया.
गांववालों ने नहीं किया विनोद का भरोसा
विनोद यादव ने बताया कि उसके घर में एक कमरा काफी दिन से बंद था. उसमें जानवरों का चारा बगैरा रख दिया करते थे. उसने उस कमरे का दरवाजा खोलकर देखा तो आंखें फटी की फटी रह गई. कमरे का नजारा देख वह घबरा गया और भागा-भागा आसपास के ग्रामीण लोगों के पास पहुंचा.
विनोद यादव ने जब ग्रामीणों को बताया कि उसने अपने कमरे में कई कोबरा सांप देखे हैं, तो पहले तो लोगों ने इसे मजाक समझा. लेकिन जब विनोद ने बार-बार यकीन दिलाया कि उसने सच में ऐसा नज़ारा देखा है, तो कुछ लोग साहस दिखाते हुए उसके साथ उसके घर पहुंचे. घर के अंदर का नजारा देख सभी दंग रह गए. लोगों ने देखा कि कमरे में ज़हरीले सांपों का झुंड मौजूद था. हालात को देखते हुए तुरंत एक सपेरे को बुलाया गया. जब फर्श की खुदाई की गई, तो उसके नीचे से कोबरा सांपों का एक पूरा कुनबा मिला.
अगले तीन दिनों तक चले बचाव अभियान में 60 से अधिक सांपों को सुरक्षित बाहर निकाला गया और बाद में जंगल में छोड़ दिया गया. इस घटना के बाद से विनोद यादव का परिवार अभी भी घर में प्रवेश करने से डर रहा है, और पूरे गांव में भय का माहौल बना हुआ है. ग्रामीणों का कहना है कि पहले भी कभी-कभार सांप निकलते रहे हैं, लेकिन इतनी बड़ी संख्या में ज़हरीले कोबरा सांपों का एक साथ निकलना अभूतपूर्व और भयावह है.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement