बाप रे बाप… एक जीप 60 सवारियां, बोनट से लेकर छत, स्टेपनी तक लटके लोग, Video देख पकड़ लेंगे माथा
गाड़ी ऊपर से नीचे तक इस तरह भरी हुई थी कि ड्राइवर की आंख तक नहीं दिख रही थी. महिला हो या पुरुष, बच्चे हो या बुजुर्ग, हर कोई इस जीप से जानलेवा सफर कर रहा था.
Follow Us:
Viral Video of Banswara: इमेजिन कीजिए एक गाड़ी जिसमें 10 लोगों के बैठने की जगह है. उसमें ज्यादा से ज्यादा कितने लोग बैठ सकते हैं.? 12,13 या हद से हद 15 लोग, लेकिन राजस्थान के बांसवाड़ा में एक सवारी गाड़ी ने तो रिकॉर्ड ही तोड़ दिया. यहां 10 सवारी की क्षमता वाली गाड़ी में करीब 60 लोग सवार थे.
गाड़ी ऊपर से नीचे तक इस तरह भरी हुई थी कि ड्राइवर की आंख तक नहीं दिख रही थी. खचाखच भरी इस गाड़ी में जिन्हें जगह नहीं मिली वो गाड़ी के आगे पीछे, जिस भी हिस्से में जगह दिखी वहां लटककर यात्रा करते दिखे, इनमें महिलाएं भी शामिल थीं. जबकि कुछ यात्री बोनट पर बैठे थे. बच्चे, बुजुर्ग भी जान जोखिम में डालकर इस गाड़ी पर लटके हुए थे. जिसका हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है.
देखें Video
वीडियो को देख कर अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह सफर कितना खतरनाक और जानलेवा है. सवारियां बोनट से लेकर छत और स्टेपनी तक पर लटक गई हैं. सवारियों में कई महिलाएं हैं जिन्होंने राजस्थानी पारंपरिक परिधान और साड़ी पहन रखी है. ठंडी हवाओं के बीच तेज रफ्तार गाड़ी से सफर कर जान जोखिम में डाल रहे हैं.
परिवहन विभाग ने क्या एक्शन लिया?
बताया जा रहा है गाड़ी बांसवाड़ा से गुजरात जा रही थी. इस दौरान ड्राइवर ट्रैफिक नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहा है और उसे कोई भी देखने वाला नहीं है. लापरवाही का ये वीडियो जब परिवहन विभाग के अधिकारियों के पास पहुंचा तो प्रशासन हरकत में आया. परिवहन विभाग ने टीम भेजकर ओवरलोड वाहनों के चालान काटे. इसके साथ ही DTO पंकज शर्मा ने भी तुरंत फ्लाइंग टीम भेजकर ओवरलोड वाहनों पर चौकसी बढ़ाई.
यह घटना बांसवाड़ा के परिवहन विभाग के साथ-साथ गुजरात पुलिस पर भी सवाल खड़े कर रही है. आखिर गुजरात में इन वाहनों को एंट्री कैसे दी जा रही है. कोई नियम कायदा अप्लाई क्यों नहीं हो रहा है. इसके साथ-साथ उन लोगों की लापरवाही को भी उजागर कर रही है जो जान जोखिम में डालकर ऐसी गाड़ियों में लटककर सफर कर रहे हैं. आखिर ऐसी क्या मजबूरी है?
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement