सूट और साड़ी में No Entry! महिला का सभ्य कपड़े पहनकर आना दिल्ली के रेस्टोरेंट को गुजरा नागवार, गेट पर रोका, VIDEO वायरल
दिल्ली के पीतमपुरा में एक रेस्टोरेंट में कपल को सिर्फ़ इसलिए एंट्री नहीं मिली क्योंकि उन्होंने वेस्टर्न कपड़े नहीं पहने थे. कपल ने वीडियो शेयर कर रेस्टोरेंट के मैनेजमेंट पर गंभीर आरोप लगाए. इसके बाद सोशल मीडिया पर बवाल मच गया. लोग रेस्टोरेंट पर सवाल उठा रहे हैं और उसे बंद करने की मांग कर रहे हैं.
Follow Us:
अगर आप सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं तो आपके सामने ये वीडियो ज़रूर आया होगा. वीडियो दिल्ली के पीतमपुरा का है, जहां एक रेस्टोरेंट में कपल को सिर्फ़ इसलिए एंट्री नहीं मिली क्योंकि उन्होंने वेस्टर्न कपड़े नहीं पहने थे. कपल ने वीडियो शेयर कर रेस्टोरेंट के मैनेजमेंट पर गंभीर आरोप लगाए. वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर बवाल मच गया है. लोग रेस्टोरेंट पर सवाल उठाते हुए उसे बंद तक करने की मांग कर रहे हैं.
कपल ने रेस्टोरेंट पर लगाए बदसलूकी के आरोप!
कपल ने आरोप लगाए कि मैनेजर ने उनके साथ बदसलूकी की है. इस घटना का जो वीडियो सामने आया है उसमें देखा जा सकता है कि एक शख़्स अपनी पत्नी के साथ रेस्टोरेंट के बाहर खड़ा है. उसकी पत्नी सूट पहनी हुई है. वहां मौजूद एक शख्स दोनों का वीडियो बना रहा था. इस दौरान कपल ने अपनी आपबीती भी सुनाई.
कपल के विरोध के बाद रेस्टोरेंट का एक अधिकारी बाहर आता है और वह समझाइश देने लगता है. इस पर वीडियो बना रहा शख़्स कहता है कि हमारे देश की प्रेसीडेंट और दिल्ली की मुख्यमंत्री महिला हैं और वह भी साड़ी पहनती हैं क्या उन्हें भी एंट्री नहीं मिलेगी…? शख़्स कहता है कि ब्रिटिश राज है क्या? फिर आप लंदन में रेस्टोरेंट चलाओ…वहां मौजूद एक महिला कहती है कि लंदन में भी इंडियन कपड़े Allow हैं फिर आप कैसे बैन कर सकते हैं ?
लेखक नीलेश मिसरा ने किया रेस्टोरेंट को बेनकाब
इस वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर भी लोगों ने रेस्टोरेंट मैनेजमेंट पर सवाल उठाए. फ़ेमस राइटर और स्टोरी टेलर नीलेश मिसरा ने कपल का वीडियो शेयर करते हुए दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता से रेस्टोरेंट पर एक्शन की मांग की. उन्होंने लिखा, दिल्ली के एक रेस्टोरेंट में भारतीय कपड़े पहनकर जाने वालों को एंट्री नहीं दी जाती, उनके हिसाब से ये कूल नहीं है. आइए इन्हें बेनक़ाब करें.
कई लोगों ने नीलेश मिसरा का सपोर्ट किया और कहा, ये बहुत ही निराशाजनक और पक्षपाती व्यवहार है, कृपया इस रेस्टोरेंट का बहिष्कार करें
किसने किया रेस्टोरेंट को सपोर्ट?
हालांकि कुछ ऐसे लोग भी थे जो रेस्टोरेंट मैनजमेंट के इस कदम को सपोर्ट करते नज़र आए. सौरव घोष नाम के शख़्स ने लिखा: कृपया इस दिखावटी राष्ट्रवाद में न पड़ें और बिज़नेसमैन को परेशान न करें, यह एक बेहद खतरनाक मिसाल बन जाएगी, हर प्राइवेट जगह को अपना ड्रेस कोड तय करने और किसे एंट्री देनी है, इसका हक होता है.
इस पर नीलेश मिसरा ने भी तगड़ा जवाब देते हुए आईना दिखाया. उन्होंने रिप्लाई किया: भाई इंडियन कपड़े भी नहीं पहन सकते और इस कदम की आलोचना भी नहीं कर सकते? मैं इस तरह की सोच पर अपनी राय रख सकता हूं, उम्मीद है आप इसकी इजाजत देंगे.
उधर सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद दिल्ली सरकार ने मामले पर संज्ञान लिया और जांच के आदेश दिए. दिल्ली के क़ानून और संस्कृति मंत्री कपिल मिश्रा ने वीडियो शेयर करते हुए बताया, पीतमपुरा के एक रेस्टोरेंट में भारतीय परिधानों पर रोक का वीडियो सामने आया है, दिल्ली में ये स्वीकार नहीं, मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने घटना को गंभीरता से लिया है अधिकारियों को इस घटना की जांच और तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement