नेपाल में तख्तापलट के बारे में जानते थे पूर्व RAW एजेंट, एक महीने पहले कर दी थी भविष्यवाणी, Viral Video
नेपाल में तख्तापलट के बीच भारत के पूर्व RAW एजेंट और NSG कमांडो लकी बिष्ट सुर्खियों में हैं. उनका एक महीने पुराना इंटरव्यू क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें वे नेपाल में मौजूदा हालात की सटीक भविष्यवाणी करते नज़र आ रहे हैं. देखें वीडियो
Follow Us:
नेपाल में प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति और पूरे कैबिनेट के इस्तीफों के बावजूद गुस्साए युवाओं का आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा. बुधवार को भी देशभर में हिंसा जारी रही, जबकि अंतरिम सरकार की नियुक्ति को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है. हालात काबू में लाने के लिए नेपाली सेना ने बुधवार शाम 5 बजे से गुरुवार सुबह 6 बजे तक देशव्यापी कर्फ्यू लागू किया. स्थानीय प्रशासन के समन्वय से केवल आवश्यक सेवाओं को छूट दी गई है.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ बयान
नेपाल में तख्तापलट के बीच भारत के पूर्व RAW एजेंट और NSG कमांडो लकी बिष्ट सुर्खियों में हैं. उनका एक महीने पुराना इंटरव्यू क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें वे नेपाल में मौजूदा हालात की सटीक भविष्यवाणी करते नज़र आ रहे हैं.
"आज की तारीख नोट कर लीजिए सर!"
सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में पूर्व RAW एजेंट लकी बिष्ट इंटरव्यूअर से कहते दिखते हैं "आज 12 तारीख है, याद रखिएगा. कुछ ही दिनों में नेपाल से बड़ी खबर आने वाली है. नेपाल की सरकार गिरने वाली है. यह सुनकर आपको झटका लगेगा, लेकिन मेरा नाम याद रखिएगा लकी बिष्ट."
और अब ठीक एक महीने बाद नेपाल में तख्तापलट हो चुका है, जिससे यह वीडियो चर्चा का बड़ा विषय बन गया है.
कौन है लकी बिस्ट?
नेपाल में Gen-Z आंदोलन की हिंसा ने पूरे राजनीतिक ढांचे को हिला दिया. प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली समेत कई मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया है और अब अंतरिम सरकार बनाने की कोशिशें चल रही हैं. इसी बीच चर्चा में हैं लकी बिष्ट जो खुद को पूर्व NSG कमांडो और RAW एजेंट बताते हैं. उनका दावा है कि वे 16 साल की उम्र में RAW से जुड़े थे. उन पर एक हत्या का आरोप भी लगा था, लेकिन सबूतों के अभाव में कोर्ट ने उन्हें बरी कर दिया. हलद्वानी (उत्तराखंड) के रहने वाले लकी अब फिल्मों और स्क्रीनराइटिंग की दुनिया में सक्रिय हैं.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement