Advertisement

'मैं पुलिस में कंप्लेंट कर दूंगी, सारा बुढ़ापा जेल में कटेगा…’ बॉस ने काम करने को कहा तो महिला कर्मचारी ने दे डाली धमकी, Video Viral

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें एक लड़की अपने ही बॉस को खरी-खोटी सुना रही है, यहां तक कि उसे जेल भेजने की धमकी दे रही है. और यह सब सिर्फ इसलिए, क्योंकि बॉस ने उसे रील न देखने और काम पर ध्यान देने को कह दिया. देखिए वीडियो

ऑफिस में कभी-कभार फोन चलाना, थोड़ा रिलैक्स करना या रील देखना कोई बुरी बात नहीं है. हम सब ऑफिस में थोड़ा-बहुत तो फोन का इस्तेमाल करते ही हैं. लेकिन ज़रा सोचिए, अगर कोई सारा काम छोड़कर सिर्फ फोन ही चलाए और रील ही देखे, और ऐसे में जब उसके सीनियर या बॉस उसे टोके तो सामान्यतः कोई माफी मांगकर काम पर ध्यान देने लगता है.
लेकिन सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें एक लड़की अपने ही बॉस को खरी-खोटी सुना रही है, यहां तक कि उसे जेल भेजने की धमकी दे रही है. और यह सब सिर्फ इसलिए, क्योंकि बॉस ने उसे रील न देखने और काम पर ध्यान देने को कह दिया.

क्या है वायरल वीडियो में?
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला कर्मचारी डेस्क पर बैठकर मजे से फोन चला रही होती है. जब उसके सीनियर अधिकारी की नजर असपर पड़ती है तो वो उसे काम करने के लिए बोलता है. जिसपर महिला गुस्से से तमतमा जाती है और सीनियर को ही ढंग से सुना देती है. साथ ही जेल भिजवाने की भी धमकी देती है
वीडियो में वो बोलती है, 'काम आपका, जेल आप जाओगे. 100 नंबर पर फोन लगाकर जेल भिजवा दूंगी. मेरी SP तक पहचान है. पूरे स्टाफ को निकलवा दूंगी. पूरा बुढ़ापा जेल में कटेगा.' इस बीच एक महिला भी उसे काम करने के लिए बोलती है, लेकिन वो किसी की एक नहीं सुनती है.

सोशल मीडिया यूजर्स ने सुनाई खरी खोटी
सोशल मीडिया पर Mr. Tyagi नाम के एक यूजर ने इस वीडियो को पोस्ट किया और लिखा Reel देखने में व्यस्त इस लड़की को उसके अधिकारी ने काम के लिए क्या बोल दिया, बेचारे को जेल भेजने की धमकी देने लगी.. नारी शक्ति काफी ज्यादा मात्रा में जाग गई है. वीडियो वायरल हुआ जिसके बाद यूजर्स ने कमेंट कर अपना गुस्सा जाहिर किया. Being Optimistic नाम के यूजर ने लिखा अब लड़कियों को काम में रखना पड़ेगा दो बार सोचना पड़ेगा.. हां लड़की की वजह से अच्छी लड़कियों को भी काम नहीं मिलेगा..!! Shashwat नाम के यूजर ने लिखा ने लिखा कैसे कैसे लोग को भर्ती कर रखा है ,इसको तुरंत बर्खास्त करो तब खूब समय होगा घर में बैठ करके रील देखने का .. Rajeshwar Pahan नाम के यूजर तंज मारते हुए लिखते हैं अगर नारियों से कोई गलती हो जाये तो कसूर गलती का है.


Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE
अधिक →