मीरा रोड: MNS कार्यकर्ताओं की गुंडागर्दी, मराठी न बोलने पर व्यापारी को जड़े बैक-टू-बैक थप्पड़, Video Viral
राज ठाकरे की अगुवाई वाली महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के कार्यकर्ताओं पर एक व्यापारी की मराठी भाषा में बात न करने को लेकर पिटाई करने का आरोप लगा है. ये घटना CCTV में कैद हो गई. जिसके बाद इसकी आलोचना की जा रही है.
1751456386.jpg)
महाराष्ट्र में 'हिंदी बनाम मराठी' को लेकर चल रहे विवाद के बीच एक नया मामला सामने आया है, जिसने सियासी तूल पकड़ लिया है. राज ठाकरे की अगुवाई वाली महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के कार्यकर्ताओं पर एक व्यापारी की मराठी भाषा में बात न करने को लेकर पिटाई करने का आरोप लगा है.
यह घटना कैमरे में कैद हो गई और सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते ही राजनीतिक माहौल गरमा गया. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए इसे अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर हमला बताया और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.
क्या है वीडियो में?
मिली जानकारी के मुताबिक, मुंबई के मीरा भायंदर इलाके में एक व्यापारी के साथ महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के कथित कार्यकर्ताओं की झड़प का मामला सामने आया है. वायरल हो रहे वीडियो में देखा गया कि मनसे कार्यकर्ता व्यापारी को मराठी बोलने के लिए दबाव बना रहे थे.
वीडियो में व्यापारी को यह कहते हुए सुना गया, "मराठी तो सीखनी पड़ेगी, लेकिन महाराष्ट्र में सभी भाषाएं बोली जाती हैं." व्यापारी की यह बात सुनते ही मनसे कार्यकर्ता आक्रोशित हो गए और उसके साथ मारपीट शुरू कर दी. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कार्यकर्ता व्यापारी को बार-बार थप्पड़ मारते हुए नजर आ रहे हैं.
घटना के बाद राजनीतिक हलकों में इस मामले को लेकर आक्रोश फैल गया है और सोशल मीडिया पर भी इसे लेकर तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है.
घटना पर क्या बोले महाराष्ट्र सरकार के मंत्री?
महाराष्ट्र सरकार में मंत्री योगेश कदम ने कहा कि पिछले कई महीनों से हिंदी और मराठी भाषा को लेकर विवाद चल रहा है. कुछ लोग आगामी नगर निगम चुनावों को ध्यान में रखते हुए इस मुद्दे को उठा रहे हैं. मैं कहूंगा कि किसी को भी कानून अपने हाथ में नहीं लेना चाहिए. हमारे राज्य में मराठी भाषा का इस्तेमाल होना चाहिए. हमारी सरकार मराठी भाषा का अपमान बर्दाश्त नहीं करेगी. कानून को अपने हाथ में लेने के बजाय नजदीकी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराएं, संबंधित व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
बीजेपी नेता नरेंद्र मेहता ने क्या कहा?
मुंबई की मीरा भाईंदर सीट से विधायक और बीजेपी नेता नरेंद्र मेहता ने इस घटना पर कहा कि मराठी गौरव, लेकिन मानवता की सीमा को न भूलें! उन्होंने एक पुराने वीडियो को भी साझा करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा कि यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण घटना है कि मीरा-भायंदर इलाके में मराठी में बातचीत करने से इनकार करने पर एक व्यापारी की पिटाई की गई. महाराष्ट्र में मराठी भाषा हमारी पहचान, संस्कृति और गौरव का हिस्सा है. मराठी का प्रचार और प्रसार जरूरी है- लेकिन ये प्यार, समझ और सहिष्णुता के साथ किया जाना चाहिए."
मनसे कार्यकर्ताओं ने पर हो कार्रवाई
नरेंद्र मेहता ने आगे लिखा कि किसी व्यक्ति की भाषा के चयन के कारण मनसे कार्यकर्ताओं की ओर से की गई यह हिंसक घटना उसकी व्यक्तिगत स्वतंत्रता का उल्लंघन करती है और महाराष्ट्र की सहिष्णु परंपरा को आघात पहुंचाती है. मैं इस कृत्य की कड़ी निंदा करता हूं और मेरा स्पष्ट रुख है कि संबंधित एजेंसियों को इस घटना का गंभीरता से संज्ञान लेना चाहिए और उचित कार्रवाई करनी चाहिए.