दिल्ली : महिला सब इंस्पेक्टर ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, 2024 में हुई शादी
दिल्ली पुलिस की महिला सब-इंस्पेक्टर ने घर में ही फांसी के फंदे से लटककर जान दे दी. वह साल 2021 में दिल्ली पुलिस में भर्ती हुई थी और साल 2024 में ही उसकी शादी हुई थी.

Follow Us:
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां दिल्ली पुलिस की एक महिला सब-इंस्पेक्टर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
महिला सब-इंस्पेक्टर ने की आत्महत्या
यह घटना नई दिल्ली स्थित रोहिणी सेक्टर-11 की है, जहां घर में महिला सब-इंस्पेक्टर का शव मिला, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. जानकारी मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस की टीम आनन-फानन में घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल कर रही है.
फांसी के फंदे से लटककर दी जान
दिल्ली पुलिस की महिला सब-इंस्पेक्टर ने घर में ही फांसी के फंदे से लटककर जान दे दी. वह साल 2021 में दिल्ली पुलिस में भर्ती हुई थी और साल 2024 में ही उसकी शादी हुई थी. पुलिस के अनुसार, शादी के बाद दंपति के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. कुछ दिन पहले पति से तलाक हो गया था, जिसे लेकर वह काफी परेशान रहती थी.
आत्महत्या के कारणों की जांच में जुटी पुलिस
महिला सब इंस्पेक्टर की आत्महत्या करने की असली वजह क्या है? इसके बारे में कुछ पता नहीं चल पाया है. पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है. इस मामले में जांच टीम पड़ोसियों से भी पूछताछ कर रही है.
यह भी पढ़ें
बता दें कि इस साल मार्च में हरियाणा के बहादुरगढ़ में दिल्ली पुलिस के पूर्व सब इंस्पेक्टर ने खुद को लाइसेंसी रिवॉल्वर से गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी. मृतक की पहचान नरेंद्र छिकारा (54) के रूप में हुई थी. नरेंद्र छिकारा पहले दिल्ली पुलिस में सब इंस्पेक्टर के रूप में सेवाएं दे चुके थे. काफी समय पहले उन्होंने वीआरएस ले लिया था. वे अपने परिवार से अलग रहते थे.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें