"रुपए नहीं देंगे, जो करते बने कर लीजिए" वर्दीधारी इंस्पेक्टर की धमकी का वीडियो वायरल
मिर्जापुर में शुक्रवार को एक स्थानीय चश्मे की दुकान पर तैनात थ्री स्टार वर्दीधारी इंस्पेक्टर पहुंचे थे. दुकानदार के अनुसार, उन्होंने अपना चश्मा ठीक कराया और उसमें नया शीशा डलवाया, जिसका कुल बिल ₹800 बना.

Follow Us:
उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में एक वर्दीधारी पुलिस इंस्पेक्टर का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक दुकानदार को खुलेआम धमकी देते हुए कहते हैं – "रुपए नहीं देंगे, जो करते बने कर लीजिए."
यह घटना शहर कोतवाली क्षेत्र के रमई पट्टी बाजार की है, जहां शुक्रवार को एक स्थानीय चश्मे की दुकान पर तैनात थ्री स्टार वर्दीधारी इंस्पेक्टर पहुंचे थे. दुकानदार के अनुसार, उन्होंने अपना चश्मा ठीक कराया और उसमें नया शीशा डलवाया, जिसका कुल बिल ₹800 बना.
जब दुकानदार ने विनम्रता से भुगतान के लिए कहा, तो इंस्पेक्टर साहब का जवाब न केवल असभ्य था, बल्कि सत्ता के दुरुपयोग की भी झलक दे गया. दुकानदार ने बताया – "मैंने सिर्फ इतना कहा कि सर, तमीज से बात करिए. इस पर उन्होंने रौब के साथ जवाब दिया – पैसा नहीं देंगे, जो करते बने कर लो. और बिना पैसे दिए दुकान से निकल गए."
इस पूरी घटना का वीडियो अब लोगों के मोबाइल और सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें इंस्पेक्टर साहब की धमकी और व्यवहार को साफ़ तौर पर देखा और सुना जा सकता है.
रुपए नहीं देंगे, जो करते बने कर लीजिए : इंस्पेक्टर साहब#मिर्जापुर के शहर कोतवाली क्षेत्र के रमई पट्टी बाजार में शुक्रवार को एक चश्मा के दुकानदार ने थ्री स्टार वर्दीधारी चाचा से की भाषा सुनकर कहा, देखिये सर, तमीज से बात करिए। जिस पर रौब के साथ जवाब मिला, "पैसा नहीं देंगे। जो… pic.twitter.com/p0cTOvWy1J
— Shivam Bajpai (@JBreakingBajpai) July 25, 2025
क्या वर्दी ही कानून है?
स्थानीय व्यापारियों और आम नागरिकों में इस घटना को लेकर आक्रोश है. लोगों का कहना है कि वर्दी का मतलब जनता पर रौब जमाना नहीं, बल्कि उनकी सेवा करना है. सवाल उठता है – क्या कानून के रक्षक खुद ही कानून तोड़ने लगे हैं?
प्रशासन से कार्रवाई की मांग
यह भी पढ़ें
दुकानदार समेत स्थानीय लोगों ने इस मामले में प्रशासन से उचित कार्रवाई की मांग की है. अगर वर्दीधारी ही नियमों का उल्लंघन करेंगे, तो आम नागरिक न्याय की उम्मीद किससे करे?