Advertisement

'चल हट, भाग यहां से…', BJP MLC के बेटे ने की अभद्रता तो पुलिसकर्मी ने दिया करारा जवाब, कहा- आपसे ज्यादा पढ़ा-लिखा हूं; Video वायरल

उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में बीजेपी के एमएलसी ऋषिपाल सिंह के बेटे चौधरी तपेश का वीडियो वायरल हुआ है. जिसमें वो एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी से भिड़ते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को देख लोगों का गुस्सा फूटा और लोगों ने एमएलसी के बेटे की जमकर आलोचना की.

जब सत्ता हाथ में हो तो पूरी दुनिया ही तुच्छ लगने लगती है. अपने पावर का गलत इस्तेमाल करना नेताओं या उनके करीबियों के लिए कोई बड़ी बात नहीं. उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले से भी कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां बीजेपी के एमएलसी ऋषिपाल सिंह के बेटे चौधरी तपेश का बदतमीजी भरा वीडियो वायरल हो गया. यहां विधायक साहब के बेटे चौधरी तपेश पुलिसकर्मी से उलझते-भिड़ते नजर आ रहे हैं. 11 अगस्त की इस घटना का वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है.

क्या है पूरा मामला?
उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इसमें बीजेपी के एमएलसी ऋषिपाल सिंह के बेटे चौधरी तपेश ट्रैफिक पुलिसकर्मी से लड़ते-भिड़ते नजर आ रहे हैं. 11 अगस्त को जब तपेश की कार सड़क पर खड़ी होकर जाम का कारण बन रही थी, तो ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने उन्हें गाड़ी हटाने को कहा. बस इतनी-सी बात पर विधायक जी के बेटे को गुस्सा आ गया और वे अपनी स्कॉर्पियो में बैठे-बैठे ट्रैफिक पुलिसकर्मी से उलझ गए. मामला झगड़े में बदल गया और उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इसे देखकर लोगों ने कई सवाल भी खड़े किए हैं.

बता दें कि जब ट्रैफिक पुलिस ने चौधरी तपेश से गाड़ी हटाने को कहा, तो दोनों के बीच तीखी नोकझोंक शुरू हो गई. इस झगड़े में तपेश ने पुलिसकर्मी को ‘चल हट, भाग यहां से’ कहकर धमकाया. वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स तीखी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. इस वीडियो में चौधरी तपेश, जो अलीगढ़ से बीजेपी MLC ऋषिपाल सिंह के बेटे हैं, अपनी कार में सवार थे. उनके साथ गाड़ी में एक गनर भी मौजूद था, जो तपेश की सुरक्षा में तैनात था.
जानकारी के अनुसार, तपेश की कार सड़क पर खड़ी होकर जाम का कारण बन रही थी. इस पर ट्रैफिक पुलिस ने उन्हें कार हटाने को कहा, ताकि जाम खुल सके. इसके बाद दोनों के बीच वाद-विवाद छिड़ गया.

मैं आपसे ज्यादा पढ़ा-लिखा हूं -पुलिस
वीडियो में साफ सुनाई देता है कि तपेश पुलिसकर्मी को डांट रहा है और उसे अपना रास्ता बनाने के लिए कह रहा है. पुलिसकर्मी ने तपेश को समझाने की कोशिश की और कहा कि वह जाम का कारण बन रहा है, लेकिन तपेश ने उसकी बात नहीं मानी. इसके बाद पुलिसकर्मी ने तपेश को उसकी गलती का एहसास कराया और कहा, "आप सरकार की शक्ति का दुरुपयोग कर रहे हैं. मैं आपसे ज्यादा पढ़ा-लिखा हूं और सही तरीके से बात करना जानता हूं." इस बीच, सड़क पर भारी मात्रा में जाम लग गया था और यह नोकझोंक 3-4 मिनट तक चलती रही.

इसी बीच लोगों ने इसकी आलोचना की. एक यूजर ने लिखा सत्ता के नशे में हैं, नियम-कानून से खुद को ऊपर समझते हैं. न बात करने की तमीज, न सलीका. नेता बने घूम रहे हैं. कोई बड़ी बात नहीं, पुलिसकर्मी पर ही कार्रवाई हो जाए. एक अन्य यूजर्स ने लिखा बुद्धिमानी तो नेताओं के जूते चाटने में है. इनको दंड मिलेगा.

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE
अधिक →