महाप्रलय आ रही है… एक दावा और सड़कों पर आया पूरा देश, कौन है नोआ जिसने ‘गॉड’ का अवतार बताकर मचाई सनसनी
25 दिसंबर को इतनी बारिश होगी कि महाप्रलय आएगा और इस महाप्रलय से एक खास नाव ही बचा सकती है. इस डरावनी भविष्यवाणी से पूरा देश अपना सामान समेटकर भागने लगा.
Follow Us:
25 दिसंबर को जहां पूरी दुनिया क्रिसमस (Christmas) मना रही है. गिफ्ट्स बांटे जा रहे हैं सेलिब्रेशन हो रहा है वहीं, एक देश ऐसा भी है. जहां क्रिश्चियन लोग क्रिसमस नहीं महाप्रलय के लिए खुद को तैयार कर रहे हैं. बात हो रही है अफ्रीकी देश घाना की. जहां खुद को आधुनिक नोआ (ईसाइयों के गुरु) घोषित कर चुके एक शख्स के दावे से ऐसी सनसनी मची की पूरे देश के लोग अपना-अपना सामान लेकर भागने लगे.
25 दिसंबर को इतनी बारिश होगी कि महाप्रलय आएगा और इस महाप्रलय से एक खास नाव ही बचा सकती है. एक शख्स जो खुद को नोआ का अवतार बताता है जब उसने ये दावा किया तो घाना के लोग डरकर बाहर आ गए. सड़कों पर भारी भीड़ जमा हो गई. कतारबद्ध लोगों की एक ही मंजिल थी. वो नाव जिस पर सवार होकर बचाने का दावा नोआ ने किया है. हालांकि जब ये दावा उल्टा पड़ गया तो नोआ ने अपनी ही बात से पलट गया और लोगों को गुमराह करते हुए कहा, कि उसने महाप्रलय को टाल दिया.
Photo/Screengrab- नाव बनाने वाला एबो नोवा
महाप्रलय को गॉड से बात कर टालने का दावा
घाना की रिपोर्ट के मुताबिक, एबो नाम के शख्स ने दावा किया है कि वह इस युग का नोआ है. उसने कहा था, आज से महाबारिश शुरू होने वाली थी, जिससे की दुनिया भर में प्रलय आ जाता. इसलिए उसे बाइबल में वर्णित कहानी की तरह नाव बनाने का आदेश मिला है. नोआ की बातों में आकर लोग बोरिया बिस्तर उठाकर नाव बनाने उसके साथ चल पड़े. हालांकि अब नोआ ने एक नया दावा कर दिया. उसका दावा है कि उसने महाप्रलय को कुछ समय के लिए टाल दिया है. क्योंकि महाबाढ़ से बचने के लिए उन्होंने जितनी नावें बनाई थी, उनमें घाना और दुनिया भर से आए लोगों की भीड़ के लिए पर्याप्त जगह नहीं थी.
नोआ ने दावा किया कि उसने परमेश्वर के सेवकों से बात कर इस तबाही को टाला है. उसने गॉड से बात कर और नाव बनाने का समय मांगा है. एबो ने कहा, लोग अब जल्दबाजी न करें. नाव में जगह बुक करने के लिए यहां हड़बड़ाएं नहीं. एबो के इस नए और पुराने दावों के वीडियो वायरल हो रहे हैं. कई ऐसी तस्वीरें आईं जिनमें देखा जा सकता है बड़ी संख्या में लोग अपना सामान लेकर देश के बाहर जा रहे हैं. एबो अपने वीडियो में ये भी कह रहा है कि उसने किसी से कोई पैसे नहीं लिए न ही कोई टिकट बेचे. हालांकि लोग एबो को पाखंडी बता रहे हैं. उनका कहना है कि ऐसे लोग कितनी आसानी से अफ्रीकी क्रिश्चियन को पागल बना रहे हैं. एक तरफ वह लोगो को ठगने के आरोप को झूठा बताता है तो दूसरी ओर मर्सिडीज में घूम रहा है.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement