इस्कॉन मंदिर के रेस्टोरेंट में खाया चिकन, ब्रिटिश लड़के की हरकत से हिंदुओं में उबाल, सिंगर बादशाह ने लगाई क्लास!
Social Media पर Viral हो रहे एक Video को देख हर किसी का खून खौल रहा है…आम से लेकर बड़ी हस्तियां तक भड़की हुई हैं…और लोग लड़के के ख़िलाफ़ एक्शन की मांग कर रहे हैं…Singer Badshah ने भी इस पर ग़ुस्सा जताया, क्या है ये पूरा मामला और वीडियो के पीछे कहानी ? जानने के लिए Report देखिए
Follow Us:
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को देख लोगों का खून खौल रहा है…आम से लेकर बड़ी हस्तियां तक भड़की हुई हैं…और लोग लड़के के ख़िलाफ़ एक्शन की मांग कर रहे हैं…क्या है ये पूरा मामला और वीडियो के पीछे कहानी चलिए जानते हैं…
वीडियो लंदन के इस्कॉन मंदिर का बताया जा रहा है इस्कॉन मंदिर के वीगन रेस्टोरेंट में एक शख़्स आता है और चिकन का पैकेट खोल कर खाने लगता है…वीडियो में देखा जा सकता है कि वो शख्स इस्कॉन मंदिर के गोविंद रेस्टोरेंट के काउंटर पर मौजूद महिलाओं से बात कर रहा है…इस दौरान वो पूछता है कि क्या ये वीगन रेस्टोरेंट है ? इस पर एक महिला हां में जवाब देती है…आगे वो शख्स फिर पूछता है, मतलब यहां मीट नहीं है ? इस पर महिला कहती है, मीट नहीं, प्याज नहीं, लहसुन नहीं
दो तीन बार सेम सवाल रिपीट करने के बाद शख़्स ये बैग से KFC का बॉक्स निकालता है और उसमें रखा चिकन खाने लगता है…पहले तो काउंटर पर मौजूद महिलाएं कुछ समझ नहीं पाती फिर चिकन देख डर जाती हैं…महिला चिल्लाकर शख़्स से कहती हैं बाहर जाओ, लेकिन वो नहीं मानता…उसके पास खड़ा शख़्स भी साफ शब्दों में कहता है कि ये एक शाकाहारी और वीगन रेस्टोरेंट है आप यहां नॉनवेज नहीं खा सकते, लेकिन वो लड़का कुछ सुनने को तैयार नहीं था…वह चिकन का टुकड़ा लेकर पूरे रेस्टोरेंट में घूम घूमकर खाता है…और चिल्लाते हुए कहता है I’m enjoying chicken…इस दौरान एक महिला उसे रोककर कहती है कि आप नियमों का उल्लंघन कर रहे हो…
लड़के के बारे में बताया जा रहा है कि यह अफ्रिकन मूल का ब्रिटिश नागरिक है हालांकि इसकी कोई पुष्टि नहीं है लेकिन लड़के की इस हरकत को देख लोग भड़के हुए हैं सोशल मीडिया पर उसकी कड़ी आलोचना की जा रही है…एक शख़्स ने लिखा, कोई दूसरा समुदाय होता तो इसे टूटी हड्डी के बिना नहीं जाने देता. सौभाग्य से यह ऐसी जगह गया है जहां अहिंसा का पालन किया जाता है
एक ने लिखा, हमें लंदन वाली ब्रांच में एक बजरंग दल की ज़रूरत है
वहीं, एक यूजर ने कहा, मैं मुस्लिम हूं और इस हरकत के बिल्कुल ख़िलाफ़ हूं
लोग तो अपना ग़ुस्सा निकाल ही रहे हैं इंडियन सेलिब्रिटीज़ में भी लड़के ख़िलाफ़ ग़ुस्सा है…सिंगर और रैपर बादशाह ने भी शख्स को जमकर लताड़ लगाई है…बादशाह ने अपने ऑफिशियल X अकाउंट पर उस शख्स का वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, यहां तक की चिकन भी शर्मिंदा होगा, इस लड़के को चिकन की नहीं, चेहरे पर चप्पलों की भूख है, असल ताकत इस चीज की इज्जत करने में है, जिसे हम नहीं समझते.
तमाम विरोध के बावजूद इस शख्स के खिलाफ एक्शन की कोई ख़बर नहीं है…आपको बता दें कि इस्कॉन एक आध्यात्मिक संगठन हैं साल 1966 में इसकी स्थापना हुई थी…ये संस्था शाकाहारी जीवनशैली को बढ़ावा देता है और मांस, मछली, अंडे खाने को निषेध मानता है ऐसे में जब
इस्कॉन के रेस्टोरेंट में ब्रिटिश लड़के ने चिकन खाया तो बवाल मच गया…बहरहाल आप इस मामले को कैसे देखते हैं कमेंट करके हमें ज़रूर बताएं.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement