Advertisement

इटली में बड़ा पोर्न स्कैंडल, वेबसाइट पर डाली पीएम जॉर्जिया मेलोनी की फेक फोटो, कई महिला राजनेता शिकार

इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी समेत कई महिला राजनेताओं की तस्वीरें पोर्न वेबसाइट्स पर पाए जाने से बड़ा विवाद खड़ा हो गया है. इन नेताओं की असली तस्वीरों को मॉर्फ करके आपत्तिजनक कंटेंट में इस्तेमाल किया गया है. यूरोप में इसे महिलाओं की गरिमा और निजता पर हमला माना जा रहा है. कई संगठनों और महिला अधिकार कार्यकर्ताओं ने इस पर कड़ी आपत्ति जताई है और ऐसे मामलों पर कड़ा कानून लागू करने की मांग उठाई है.

29 Aug, 2025
( Updated: 05 Dec, 2025
06:59 PM )
इटली में बड़ा पोर्न स्कैंडल, वेबसाइट पर डाली पीएम जॉर्जिया मेलोनी की फेक फोटो, कई महिला राजनेता शिकार

इटली में बड़े स्कैंडल का खुलासा हुआ है, जिसमें महिला राजनेताओं को निशाना बनाया जा रहा था. खबर है कि प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी समेत कई बड़ी महिला राजनेता इसकी शिकार हुई हैं. इनकी ओरिजिनल फोटोज के साथ छेड़छाड़ कर अश्लील बनाया जा रहा था और पोर्न बेवसाइट पर पोस्ट किया जा रहा था. 

महिला राजनेताओं की मॉर्फ फोटो वायरल 

गार्जियन की रिपोर्ट के अनुसार, Phica नाम के प्लेटफॉर्म पर पोस्ट महिला राजनेताओं की ये तस्वीरें उनके सोशल मीडिया अकाउंट्स या पब्लिक सोर्स से ली गई थीं. बाद में इन्हें एडिट कर पोस्ट किया गया था. इस वेबसाइट के 7 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. आरोपियों ने महिलाओं की तस्वीरों के साथ अभद्र भाषा का भी इस्तेमाल किया था. रिपोर्ट के अनुसार, महिला राजनेताओं की तस्वीरें रैलियों या टीवी इंटरव्यू के दौरान ली गई थीं.

पीएम मेलोनी की बहन आरियाना भी शिकार 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पीएम मेलोनी की बहन आरियाना भी इस स्कैंडल का शिकार हुईं हैं. उनकी तस्वीरें भी प्लेटफॉर्म पर पोस्ट की गई हैं. उनके अलावा अभिनेत्री पाओला कोर्टेलेसी, सी एन्कोरा डोमानी और इन्फ्लुएंस शियारा फैराग्नी शामिल हैं. फर्जी तस्वीरें पोस्ट करने को लेकर सबसे पहले शिकायत पीडी पार्टी की राजनेता वेलेरिया कैंपाग्ना थीं. एक फेसबुक पोस्ट में उन्होंने बताया कि वह इस घटना से निराश और नाराज हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि जब उन्हें पता चला कि बगैर इजाजत के फोटो पोस्ट किए गए हैं, तो वह शांत नहीं बैठ सकती थीं. 

यह भी पढ़ें

उन्होंने लिखा, सिर्फ स्विमसूट में ही नहीं, बल्कि इनमें मेरे सार्वजनिक और निजी जीवन के तस्वीरें भी शामिल थीं. उन्होंने लिखा, इनके नीचे बेहद भद्दे और हिंसक कमेंट्स थे. मैं चुप नहीं बैठ सकती, क्योंकि यह कहानी सिर्फ मेरी नहीं है. यह हम सभी के बारे में है. यह स्वतंत्र रहने, बगैर किसी डर के रहने और सम्मानित होने का अधिकार है. उनके अलावा पीडी राजनेता एलीशिया मोरानी, एलेसांड्रा मोरेटी और लिया क्वार्टापेले ने भी नाराजगी जाहिर की है.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें