राउंड-राउंड घूमते शेर-चीते,हाथी, बीच में बैठे अनंत अंबानी, 13.7 करोड़ की घड़ी में समाया पूरा वंतारा
अनंत अंबानी की लग्जरी घड़ियों के कलेक्शन में इस बार ऐसा एडिशन जुड़ा है जो पूरे वंतारा की कहानी को बता रहा है. हरे नीलम, हीरे और गार्नेट से तैयार इस घड़ी में कला और करुणा की कहानी लिखी गई है.
Follow Us:
Anant Ambani Luxury Watch: कलाई पर पहनी जाने वाली घड़ी अब केवल समय नहीं बताती बल्कि पूरी कहानी भी बयां करती हैं. रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के बेटे और अनंत अंबानी ने ऐसी ही लग्जरी वॉच डिजाइन करवाई है. जो खास वंतारा की थीम पर बनी है. जो घड़ी कम और जंगल बुक की दुनिया को ज्यादा दिखाती है. समय का तो पता नहीं लेकिन कलाई में बैठे-बैठे में जंगल जरूर दिख जाएगा.
दुनिया की मशहूर लग्जरी घड़ी निर्माता कंपनी ‘जैकब एंड कंपनी’ (Jacob & Co.) ने अनंत अंबानी के लिए बेशकीमती और बेहद ही अनोखी घड़ी बनाई है. इस घड़ी का नाम ‘ओपेरा वनतारा ग्रीन कैमो’ (Opera Vantara Green Camo) है. जिसकी कीमत 15 लाख डॉलर यानी करीब 13.7 करोड़ रुपये है.
घड़ी के अंदर जंगल, कुर्सी पर बैठे अनंत
जंगल और वंतारा की थीम पर डिजाइन इस घड़ी के अंदर पूरे वाइल्ड लाइफ सेंटर की झलक दिखती है. इसे वंतारा के लिए सम्मान माना जा रहा है. घड़ी के डिजाइन की बात करें तो डायल के बीचों-बीच अनंत अंबानी की एक हैंड-पेंटेड 3D मूर्ति लगी है. इसमें अनंत अंबानी गोल्डन चमकदार कुर्सी पर बैठे हैं. इस कुर्सी के आस-पास शेर, चीते की मूर्तियां घूम रही हैं. वहीं, बीच में हाथी को गोल्डन प्लेट से उकेरा गया है. इसके साथ ही हीरों और महंगे रत्नों को घड़ी के अदंर जड़ा गया है. कुल मिलाकर घड़ी के अंदर वंतारा वाइल्डलाइफ के इको सिस्टम को दिखाया गया है. कैसे वंतारा में जानवरों को नई जिंदगी मिलती है.
इस घड़ी के केस और डायल पर हरे रंग का ‘कैमोफ्लाज’ (Camouflage) पैटर्न बनाया गया है, जो जंगल की थीम को बखूबी दर्शाता है. इसे बनाने में लगभग 400 कीमती रत्नों और पत्थरों का इस्तेमाल किया गया है.
यह भी पढ़ें- महारानी लुक, नवाबी ठाठ… बेटे जुनैद की शादी में दुल्हन को मात दे रहीं मरियम नवाज, तस्वीरों में देखें रॉयल अंदाज
घड़ी का ढांचा व्हाइट गोल्ड से तैयार किया गया है और इसे और भी शाही बनाने के लिए इसमें मगरमच्छ की खाल (Alligator Leather) का पट्टा लगाया गया है. इससे पहले भी ‘जैकब एंड कंपनी’ ने थीम आधारित लग्जरी घड़ियां बनाई हैं. इससे पहले ‘राम मंदिर’ एडिशन लग्जरी वॉच डिजाइन की गई थी. जिसने खूब सुर्खियां बटोरी थी. राम मंदिर की थीम वाली घड़ी को अनंत अंबानी समेत कई सेलेब्स ने अपनी कलाई में सजाया था. अब खुद कंपनी ने अनंत के लिए ये खास और नायाब एडिशन निकाला है. वंतारा थीम वाली इस घड़ी में न केवल लग्जरी का प्रदर्शन है बल्कि कला और करुणा की कहानी भी दर्शाई गई है.
सोशल मीडिया पर लोगों के रिएक्शन
घड़ी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं, जिस पर लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. कई लोगों ने इसकी कारीगरी की तारीफ की, किसी ने इसे अविश्वसनीय और परफेक्ट वर्क का उदाहरण बताया. हालांकि कई सोशल मीडिया यूजर्स ने घड़ी के डिजाइन पर चुटकी ली. एक यूजर ने पूछा, इसमें समय बताने की क्षमता है क्या? एक और यूजर ने कहा, घड़ी समय देखने के लिए होती है, तो हम इसमें बाकी सब कुछ जोड़ने के पीछे क्यों पड़े हैं?
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement