Advertisement

‘ट्रेन में उतर आई स्वर्ग की अप्सरा…’ किन्नर की खूबसूरती देख दिवाने हुए लोग, Viral Video से इंटरनेट पर मची सनसनी

अभी एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इसमें पर्पल साड़ी में एक किन्नर चलती ट्रेन में यात्रियों से पैसे लेते हुई दिखाई दे रही है, लेकिन नेटिजन्स को उसके पैसे मांगने से ज्यादा उसकी खूबसूरती भा गई है. देखें वीडियो

Viral Video's Pic

सोशली मीडिया पर कब कौन किस वजह से वायरल हो जाता है इसका अंदाजा नहीं लगाया जा सकता. किसी की अजीबो-गरीब हरकत तो किसी का टैलेंट उन्हें फेमस कर देता है तो कभी किसी के प्रैंक को लोगों का खूब सारा प्यार मिल जाता है. अभी एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इसमें पर्पल साड़ी में एक किन्नर चलती ट्रेन में यात्रियों से पैसे लेते हुई दिखाई दे रही है, लेकिन नेटिजन्स को उसके पैसे मांगने से ज्यादा उसकी खूबसूरती भा गई है. आलम यह है कि लोग किन्नर की खूबसूरती देखकर उसे ‘ट्रेन की रानी’ और ‘स्वर्ग की अप्सरा’ कहकर बुला रहे हैं.

किन्नर की खूबसूरती देख लोग हुए कायल

आमतौर पर लोग किन्नरों से नजरें चुराते हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो ने लोगों का दिल जीत लिया है. क्लिप में पर्पल साड़ी पहने एक किन्नर ट्रेन के जनरल डिब्बे में यात्रियों से पैसे लेती दिख रही है. इसी दौरान ऊपर की बर्थ पर बैठा एक युवक उसे पैसे देता है. किन्नर उसके हाथ पर बलाएं उतारती है, और तभी युवक मुस्कुराते हुए उनसे कैमरे की ओर देखने को कहता है.

इसके बाद वीडियो में दिखता है कि किन्नर बिना किसी झिझक के मुस्कुराते हुए कैमरे की ओर देखती है और फिर आगे बढ़ जाती है. लेकिन उनकी यह छोटी-सी मुस्कान सोशल मीडिया पर छा गई है. यूज़र्स को किन्नर की सादगी और सहज खूबसूरती ने इतना प्रभावित किया कि लोग लगातार इस वीडियो को शेयर कर रहे हैं और उनकी तारीफों के पुल बांध रहे हैं.

‘एकदम हीरोइन लग रही है…’

यह वीडियो सबसे पहले 16 अगस्त को इंस्टाग्राम अकाउंट @classy_boy_sahil_2k से शेयर किया गया था. सिर्फ तीन दिनों में ही इसे 6 करोड़ से ज्यादा बार देखा गया और पोस्ट पर 15 लाख से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं. कमेंट सेक्शन में लोग लगातार किन्नर की खूबसूरती और उनकी सादगी की तारीफ कर रहे हैं.

एक यूजर ने कमेंट किया, आप गलत पेशे में आ गई हैं आप तो भोजपुरी फिल्मों की हीरोइन लग रही हैं. दूसरे यूजर ने कहा कि मेरी एक्स से भी ज्यादा सुंदर. एक अन्य यूजर ने लिखा, कितनी खूबसूरत है ये. अधिकांश लोगों को तो यकीन ही नहीं हो रहा कि ये एक किन्नर है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE