Advertisement

WhatsApp: इस फीचर से खुद मैसेज हो जाएगा टाइप, जानें AI का नया फीचर

WhatsApp: अगर आप भी कुछ सर्च करना चाहते है तो आप AI फीचर की मदद से कर सकते है। आज हम आपको इस फीचर के बारे में बताने जा रहे है की कैसे होता है इस्तेमाल।

09 Jul, 2024
( Updated: 09 Jul, 2024
04:28 PM )
WhatsApp: इस फीचर से खुद मैसेज हो जाएगा टाइप, जानें AI का नया फीचर
Goggle

WhatsApp: आज के दौर में हर दूसरा व्यक्ति व्हाट्सऐप्प चला रहा है। मेटा के तरफ से AI को लेकर लंबे समय से सर्च किया जा रहा है।  लेकिन अब ये फीचर आ चूका है व्हाट्सऐप्प में हर जगह इस फीचर को देखने को मिल रहा है।  वहीं अगर आप भी कुछ सर्च करना चाहते है तो आप AI फीचर की मदद से कर सकते है। आज हम आपको इस फीचर के बारे में बताने जा रहे है की कैसे होता है इस्तेमाल।आइए जानें ....

ये फीचर है एकदम शानदार 

व्हाट्सऐप्प पर मिल रहा  AI  फीचर में कई शानदार चीजे देखने को मिल रही है।  कंपनी की तरफ से AI  मेटा कंपनी का नाम दिया गया है। आप इससे कुछ भी पूछ सकते है।अब ये सवाल है की इसको हम कैसे इस्तेमाल कर सकते है।  वहीं आपको सर्च के साथ AI फीचर साइन नजर आता है।  जब भी आप इसपर क्लिक करते है तो आप AI फीचर में एंट्री कर लेते है। 

इन चीजों में करेगा मदद 

वहीं आपको बता दें, अगर आप किसी से चैट कर रहे है तो आप इसे मदद ले सकते है। अगर आप किसी से बात कर रहे है और आपको समझ नहीं आ रहा की आप उसको क्या मैसेज करें तो भी इस मामले में AI का फीचर आपकी मदद करेगा।  हालांकि इसमें समय के साथ सुधार भी किये जा रहे है। लेकिन अभी इस AI फीचर में कई सारे बदलाव किये जा रहे है।  अभी तक जितने भी बदलाव है उतना ही यूज़र्स को काफी हद तक पसंद आ रहा है।   

Tags

Advertisement
LIVE
Advertisement
अधिक
अकेला मुसलमान जिसने मुल्ला-मौलवियों की नींद हराम कर दी, बन गए मोदी के ‘संदेशवाहक’? Qari Abrar Jamal
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स श्रेणियाँ होम राज्य खोजें