Advertisement

ChatGPT GO मुफ्त में इस्तेमाल करें और बचाएं 4,788 रुपये,जानें कैसे करें क्लेम

भारतीय यूजर्स इस साल करीब 4,788 रुपये की बचत कर सकते हैं. इस सर्विस का फायदा उठाने के लिए बस ChatGPT पर लॉगिन करना होगा और स्क्रीन पर फ्लैश होने वाले मैसेज में "Try Go, Free" पर क्लिक करना होगा. इसके बाद 12 महीने तक यूजर्स को ChatGPT GO मुफ्त एक्सेस मिलेगा.

Image Source: Social Media

OpenAI ने अपने पेड सब्सक्रिप्शन ChatGPT GO को अब सभी भारतीय यूजर्स के लिए मुफ्त कर दिया है. पहले इस प्लान की कीमत 399 रुपये प्रति माह थी, लेकिन अब कंपनी ने एक साल तक इसे फ्री इस्तेमाल करने का ऐलान किया है. इसका मतलब है कि भारतीय यूजर्स इस साल करीब 4,788 रुपये की बचत कर सकते हैं. इस सर्विस का फायदा उठाने के लिए बस ChatGPT पर लॉगिन करना होगा और स्क्रीन पर फ्लैश होने वाले मैसेज में "Try Go, Free" पर क्लिक करना होगा. इसके बाद 12 महीने तक यूजर्स को ChatGPT GO मुफ्त एक्सेस मिलेगा.

ChatGPT GO में क्या-क्या मिलेगा

ChatGPT GO में फ्री वर्जन की तुलना में कई बड़े अपग्रेड मिलते हैं. यूजर्स अब फास्टर रिस्पॉन्स, बड़ी फाइल और इमेज अपलोड, और ज्यादा इमेज जनरेट करने की सुविधा का इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे स्टूडेंट्स, कंटेंट क्रिएटर्स और डिजाइनर्स के लिए यह काफी मददगार साबित होगा. फ्री वर्जन की तुलना में अब यूजर्स ज्यादा सवाल पूछ सकते हैं और कंप्लेक्स प्रॉब्लम्स को हल करने में आसानी होगी.

एडवांस्ड GPT-5 मॉडल का एक्सेस

ChatGPT GO का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसमें यूजर्स को एडवांस्ड GPT-5 मॉडल का एक्सेस मिलेगा. इसका मतलब है कि आप बेहतर राइटिंग, ट्रांसलेशन और कंटेंट क्रिएशन कर सकते हैं. चाहे आप ब्लॉग लिख रहे हों, रिसर्च कर रहे हों या कोई क्रिएटिव प्रोजेक्ट बना रहे हों, यह अपडेट आपके काम को तेज और आसान बना देगा.

10 गुना ज्यादा मैसेज और फाइल अपलोड

फ्री प्लान की तुलना में अब यूजर्स को 10 गुना ज्यादा मैसेज करने की अनुमति मिलेगी. साथ ही बड़ी फाइलें अपलोड करके उनका एडवांस्ड डेटा एनालाइज भी किया जा सकेगा. इससे जटिल समस्याओं का हल जल्दी और आसानी से निकाला जा सकता है.

ChatGPT के सब्सक्रिप्शन प्लान

ChatGPT अब कुल तीन सब्सक्रिप्शन प्लान पेश करता है. इसमें फ्री, GO, प्लस और प्रो शामिल हैं. GO प्लान पहले 399 रुपये प्रति माह का था, प्लस प्लान 1,999 रुपये प्रति माह और प्रो प्लान 19,900 रुपये प्रति माह में आता है. अब GO प्लान को एक साल तक मुफ्त इस्तेमाल किया जा सकेगा, जिससे स्टूडेंट्स और प्रोफेशनल्स दोनों को काफी लाभ होगा.

Advertisement

Advertisement

LIVE
अधिक →