Advertisement

अब ChatGPT से कर सकेंगे दोस्तों से बात, WhatsApp और Telegram को मिलेगी सीधी टक्कर!

ChatGPT: OpenAI का यह नया कदम सीधे-सीधे WhatsApp, Telegram और दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को चुनौती दे सकता है.ChatGPT अब एक अकेला AI असिस्टेंट नहीं रह जाएगा, बल्कि लोगों को जोड़ने वाला डिजिटल हब बन सकता है.

Source: ChatGPT

ChatGPT New Features: अब तक आपने ChatGPT को एक ऐसा AI चैटबॉट समझा होगा जिससे आप अकेले ही बात कर सकते हैं. लेकिन अब इसमें बड़ा बदलाव आने वाला है. OpenAI अब ChatGPT को एक ऐसा सोशल मीडिया जैसा प्लेटफॉर्म बनाने की तैयारी कर रही है, जिसमें आप दूसरे यूजर्स से भी डायरेक्ट मैसेज (DM) के ज़रिए बात कर सकेंगे. इस फीचर के आने के बाद ChatGPT सिर्फ एक AI से बात करने का जरिया नहीं रहेगा, बल्कि यह दोस्तों, क्रिएटर्स, प्रोफेशनल्स और डेवलपर्स के लिए एक कॉलेब्रेशन प्लेटफॉर्म बन जाएगा, बिल्कुल व्हाट्सऐप, टेलीग्राम या इंस्टाग्राम की तरह.

क्या है नया फीचर - केलपिको या Kelpie Rooms?

खबरों के मुताबिक, ChatGPT के बीटा वर्जन (Android) में इस नए फीचर की झलक देखने को मिली है. इसे "Kelpie" या "Kelpie Rooms" नाम दिया गया है.
यह ठीक उसी तरह का फीचर है जैसा कि OpenAI के एक और ऐप "Sora" (iPhone के लिए) में दिया गया है, जहां लोग एक-दूसरे से वीडियो प्रोजेक्ट्स पर बातचीत कर सकते हैं. यानि कि अब आप ChatGPT के ज़रिए सिर्फ AI से नहीं, बल्कि दूसरे इंसानों से भी डायरेक्ट चैट कर पाएंगे.

ग्रुप चैट की भी सुविधा मिल सकती है

सिर्फ निजी मैसेज (DM) ही नहीं, बल्कि ऐसी भी उम्मीद है कि इसमें ग्रुप चैट की सुविधा भी दी जाएगी. यानी कई लोग मिलकर एक साथ बातचीत कर पाएंगे, जैसे कि किसी WhatsApp ग्रुप में होता है. हालांकि अभी ये साफ नहीं है कि आपके चैट्स कितने सुरक्षित होंगे. जैसे WhatsApp, Signal और Telegram में एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन होता है, वैसे ही सुरक्षा ChatGPT में मिलेगी या नहीं, इस पर कोई जानकारी नहीं दी गई है.

OpenAI लगातार बढ़ा रहा है ChatGPT की ताकत

ChatGPT में DM फीचर की खबरें ऐसे समय में आ रही हैं, जब OpenAI पहले ही इसे कई नए फीचर्स से लैस कर चुका है. हाल ही में कंपनी ने ऐप्स SDK (Software Development Kit) पेश किया, जिससे डेवलपर्स ChatGPT में अपने खुद के AI ऐप्स बना सकते हैं. इतना ही नहीं, ChatGPT अब ऑटोनोमस एजेंट्स के साथ भी आ रहा है, जो खुद से वेब सर्च करना, ऑनलाइन फॉर्म भरना, और इंटरनेट पर कई काम खुद से कर सकते हैं. यानि ChatGPT अब एक चैटबॉट से कहीं आगे निकल चुका है. यह धीरे-धीरे एक ऑल-इन-वन डिजिटल प्लेटफॉर्म बनता जा रहा है.

क्या बदल जाएगा यूजर्स के लिए?

अगर यह नया DM फीचर लॉन्च हो जाता है, तो ChatGPT का इस्तेमाल करने का तरीका ही बदल जाएगा.

अब आप इसमें:

  • अपने दोस्तों या टीम के साथ काम की बातें कर सकेंगे,
  • एक साथ प्रोजेक्ट्स पर काम कर सकेंगे,
  • ग्रुप बना सकेंगे और
  • चैट करते हुए AI से भी मदद ले सकेंगे.
  • यानि यह प्लेटफॉर्म अब सिर्फ सवाल-जवाब तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि एक तरह से नया सोशल नेटवर्क बन सकता है.

OpenAI का यह नया कदम सीधे-सीधे WhatsApp, Telegram और दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को चुनौती दे सकता है.ChatGPT अब एक अकेला AI असिस्टेंट नहीं रह जाएगा, बल्कि लोगों को जोड़ने वाला डिजिटल हब बन सकता है.जैसे ही यह फीचर सबके लिए शुरू होगा, आप इसमें न सिर्फ AI से बात कर पाएंगे, बल्कि दूसरे इंसानों से भी जुड़ पाएंगे, वो भी ChatGPT के अंदर ही.

Advertisement

Advertisement

LIVE
अधिक →