Advertisement

अब हैकिंग से बनो करोड़पति! Apple देगा ₹16 करोड़ तक का इनाम

अगर आप कोडिंग, साइबर सिक्योरिटी या एथिकल हैकिंग में माहिर हैं, तो यह मौका आपकी जिंदगी बदल सकता है. न सिर्फ आप करोड़ों रुपये कमा सकते हैं, बल्कि Apple जैसी दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनी के साथ काम करने का नाम भी कमा सकते हैं. यह एक ऐसा मौका है, जो आपकी तकनीकी स्किल्स को पहचान दिला सकता है, वो भी पूरी तरह कानूनी और सुरक्षित तरीके से.

Image Credit: iPhone

iPhone: अगर आप iPhone के दीवाने हैं और साथ ही कोडिंग या एथिकल हैकिंग में दिलचस्पी रखते हैं, तो Apple आपके लिए एक शानदार मौका लेकर आया है. Apple ने अपने Security Bounty Program के तहत ऐसा ऑफर पेश किया है जिसमें आप iPhone, Mac या अन्य Apple डिवाइसेज़ की सिक्योरिटी टेस्ट करके करोड़ों रुपये जीत सकते हैं. जी हां, Apple खुद कह रहा है  अगर आप हमारे सिस्टम की सुरक्षा में कोई बड़ी खामी ढूंढ लेते हैं, तो आपको $2 मिलियन (करीब 16 करोड़ रुपये) तक का इनाम मिल सकता है.

क्या है Apple का Security Bounty Program?

Apple ने यह प्रोग्राम साल 2022 में शुरू किया था. इसका मकसद यह था कि दुनिया के बेहतरीन डेवलपर्स, कोडर्स और हैकिंग एक्सपर्ट्स Apple डिवाइस की सुरक्षा को टेस्ट करें और अगर उन्हें कोई कमजोरी या बग (bug) मिले, तो वो Apple को रिपोर्ट करें। इसके बदले Apple उन्हें बड़ा इनाम देता है. इनाम की शुरुआत $5,000 (करीब 4 लाख रुपये) से होती है और यह $2 मिलियन (16 करोड़ रुपये) तक जा सकती है, वो भी पूरी तरह लीगल तरीके से.

कैसे तय होता है कितना इनाम मिलेगा?

Apple ने अलग-अलग तरह की सिक्योरिटी खामियों के लिए अलग-अलग इनाम तय किए हैं। आप किस तरह का अटैक करते हैं, उसी के आधार पर आपको इनाम मिलेगा:

फिजिकल एक्सेस से हैक करने पर: अगर आप किसी डिवाइस को हाथ में लेकर यानी फिजिकल एक्सेस से हैक कर लेते हैं, तो आपको $250,000 (करीब 2 करोड़ रुपये) तक मिल सकते हैं.
यूजर द्वारा इंस्टॉल किए गए ऐप के ज़रिए अटैक करने पर: इस तरीके से आप $150,000 (करीब 1.25 करोड़ रुपये) तक कमा सकते हैं.
नेटवर्क अटैक (यूज़र इंटरैक्शन के साथ) पर भी आपको $250,000 तक का इनाम मिल सकता है.

सबसे बड़ा इनाम कब मिलेगा?

अगर आप Apple के सबसे कठिन सिक्योरिटी लेवल को भी तोड़ पाते हैं, तो Apple आपको सबसे बड़ा इनाम देगा:

$1 मिलियन (करीब 8 करोड़ रुपये) का इनाम तब मिलेगा जब आप ऐसा नेटवर्क अटैक कर लें जिसमें यूज़र को कुछ भी क्लिक करने की जरूरत न हो (Zero-click Attack)और अगर आपने Apple के Lockdown Mode को तोड़ दिया, तो आपको मिलेगा $2 मिलियन (करीब 16 करोड़ रुपये) का सबसे बड़ा इनाम. यह मोड खास उन लोगों के लिए होता है जिन्हें हाई-लेवल सिक्योरिटी चाहिए होती है जैसे नेता, पत्रकार या एक्टिविस्ट.

किन बातों का रखना होगा ध्यान?

Apple का यह बाउंटी प्रोग्राम बिल्कुल लीगल और एथिकल है, लेकिन इसमें शामिल होने के लिए कुछ नियमों का पालन करना जरूरी है:

  • आप जो भी सिक्योरिटी बग या कमजोरी खोजें, उसे सिर्फ Apple को रिपोर्ट करें, किसी और को नहीं.
  • जब तक Apple उस बग को ठीक कर के ऑफिशियल सिक्योरिटी अपडेट न निकाल दे, तब तक आप उस जानकारी को पब्लिक में शेयर नहीं कर सकते.
  • किसी दूसरे यूज़र का डेटा, डिवाइस या प्राइवेसी को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहिए.
  • Apple Pay, इंटरनल सिस्टम्स, और फिशिंग या सोशल इंजीनियरिंग जैसी तकनीकों पर रिसर्च इस प्रोग्राम में शामिल नहीं हैं.

कोडिंग और हैकिंग स्किल्स हैं? तो ये मौका मत गंवाइए!

अगर आप कोडिंग, साइबर सिक्योरिटी या एथिकल हैकिंग में माहिर हैं, तो यह मौका आपकी जिंदगी बदल सकता है. न सिर्फ आप करोड़ों रुपये कमा सकते हैं, बल्कि Apple जैसी दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनी के साथ काम करने का नाम भी कमा सकते हैं. यह एक ऐसा मौका है, जो आपकी तकनीकी स्किल्स को पहचान दिला सकता है, वो भी पूरी तरह कानूनी और सुरक्षित तरीके से.

Advertisement

Advertisement

LIVE