गिनीज बुक में पहुंचा HONOR का फोल्डेबल फोन, दिखाया दमदार स्टील वाला कमाल!
फोल्डेबल स्मार्टफोन्स को लेकर अब तक सबसे बड़ी चिंता उनकी मजबूती और टिकाऊपन को लेकर रही है. लेकिन HONOR ने इस धारणा को पूरी तरह से बदल दिया है.
Follow Us:
Honor Magic V5: फोल्डेबल स्मार्टफोन्स को लेकर अब तक सबसे बड़ी चिंता उनकी मजबूती और टिकाऊपन को लेकर रही है. लेकिन HONOR ने इस धारणा को पूरी तरह से बदल दिया है.कंपनी के नए फोन HONOR Magic V5 ने वह कर दिखाया है जो अब तक कोई और फोल्डेबल फोन नहीं कर सका..
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज
HONOR Magic V5 ने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में जगह बनाई है. इस फोन ने 104 किलोग्राम (229.2 पाउंड) वजन उठाकर अब तक का सबसे भारी वजन उठाने वाला सस्पेंडेड फोल्डेबल स्मार्टफोन बनने का रिकॉर्ड बना लिया है. यह रिकॉर्ड 1 अगस्त 2025 को दुबई (UAE) में दर्ज किया गया. गिनीज की जज एमा ब्रेन ने इसकी आधिकारिक घोषणा की.
इस रिकॉर्ड के पीछे कौन सी तकनीक है?
इस उपलब्धि के पीछे सबसे बड़ा हाथ है HONOR Super Steel Hinge का। यह हिंग खासतौर पर इस तरह से बनाया गया है कि वह 5 लाख बार फोल्डिंग झेल सके। इसमें इस्तेमाल हुआ है दूसरी पीढ़ी का Super Steel, जिसकी तन्यता शक्ति (Tensile Strength) 2300 MPa है, यानी यह स्टील बेहद मजबूत है और भारी वजन भी उठा सकता है, वो भी बिना फोन को भारी बनाए.
ग्लोबल लॉन्च की तैयारी
हालांकि HONOR Magic V5 को पिछले महीने चीन में लॉन्च किया जा चुका है, लेकिन अब इसका ग्लोबल लॉन्च 28 अगस्त 2025 को लंदन में होने जा रहा है. यह फोन Samsung Galaxy Z Fold 7 को कड़ी टक्कर देने के लिए तैयार है.
Samsung Galaxy Z Fold 7: हल्का, पावरफुल और पोर्टेबल
जहां HONOR मजबूती पर फोकस कर रहा है, वहीं Samsung Galaxy Z Fold 7 पतले, हल्के और पोर्टेबल डिजाइन के साथ यूज़र्स को आकर्षित कर रहा है. यह फोन उन लोगों के लिए बनाया गया है जो चाहते हैं कि उनका डिवाइस दिखने में स्मार्ट हो, आसानी से जेब में आ जाए और साथ ही खुलने पर बड़े स्क्रीन का फायदा भी दे.
डिजाइन और वजन
Galaxy Z Fold 7 का वजन सिर्फ 215 ग्राम है, जो कि सैमसंग के ही Galaxy S25 Ultra से भी हल्का है. फोल्ड होने पर इसकी मोटाई 8.9 मिमी और ओपन होने पर सिर्फ 4.2 मिमी है, यानी बेहद स्लिम.
स्क्रीन और डिस्प्ले की खासियत
फोन में बाहर की ओर 6.5 इंच का Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें 21:9 का नया आस्पेक्ट रेशियो है, जो टाइपिंग और ब्राउज़िंग को और आसान बनाता है. अंदर की तरफ खुलने पर यह फोन 8 इंच का मेन डिस्प्ले दिखाता है, जो पुराने मॉडल से 11% बड़ा है. कंपनी का दावा है कि यह डिस्प्ले 2600 निट्स तक ब्राइटनेस दे सकता है, जिससे धूप में भी स्क्रीन साफ दिखती है.
मजबूती और परफॉर्मेंस
Galaxy Z Fold 7 की स्क्रीन में अब Ultra-Thin Glass (UTG) का नया वर्जन लगाया गया है, जो 50% मोटा है, जिससे यह पहले से ज्यादा मजबूत हो गया है. इसका फ्रेम और हिंग Armour Aluminium से तैयार किया गया है, जो इसकी ताकत को 10% तक बढ़ा देता है.फोन में दिया गया है नया Snapdragon 8 Elite for Galaxy प्रोसेसर, जिसे खासतौर पर AI प्रोसेसिंग के लिए कस्टमाइज़ किया गया है। यानी यह फोन न सिर्फ दिखने में प्रीमियम है, बल्कि परफॉर्मेंस के मामले में भी टॉप क्लास है.
HONOR बनाम Samsung
- HONOR Magic V5 और Samsung Galaxy Z Fold 7 दोनों ही फोल्डेबल सेगमेंट के बेहतरीन फोन हैं.
- HONOR जहां मजबूती और टिकाऊपन पर फोकस कर रहा है, वहीं
- Samsung का फोकस है पोर्टेबिलिटी, हल्कापन और AI पावरफुल परफॉर्मेंस पर.
- अब देखना यह है कि यूज़र्स किसे ज्यादा पसंद करते हैं, दुनिया का सबसे मजबूत फोल्डेबल फोन, या अब तक का सबसे हल्का और स्मार्ट Galaxy Fold.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement