Advertisement

पाकिस्तान में तेल ढूंढने गए ट्रंप अचानक बेचने लगे कुल्फी! जानिए वायरल चाचा की सच्चाई

अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप इन दिनों पाकिस्‍तान के साथ बढ़ती नजदीकियों को लेकर चर्चा में है. उनका कहना है कि पाकिस्तान में तेल के 'विशाल भंडार' को विकसित करने के लिए दोनों देशों के बीच समझौता हुआ है. रूस के साथ भारत के संबंधों से चिढ़े ट्रंप ने यहां तक कह दिया कि वे पाकिस्‍तान के साथ मिलकर भारत को तेल बेचेंगे. तेल मिले न मिले, कहा नहीं जा सकता, लेकिन इस बीच ट्रंप, पाकिस्‍तान में 'कुल्‍फी' बेचते दिखाई दिए हैं.

पाकिस्तान में तेल ढूंढने गए ट्रंप अचानक बेचने लगे कुल्फी! जानिए वायरल चाचा की सच्चाई

पाकिस्तान में इन दिनों एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. जिसमें देखा जा सकता है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तरह दिखने वाला शख्स कुल्फी बेचते नजर आ रहा है. लोग इस वीडियो को खूब दिलचस्पी के साथ देख रहे हैं और अपने दोस्तों में साझा कर रहे हैं. 

पाकिस्तान में कुल्फी बेचते ट्रंप, वीडियो वायरल 

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था, पाकिस्तान में तेल के 'विशाल भंडार' को विकसित करने के लिए अमेरिका और पाकिस्तान के बीच समझौता हो गया है.फिलहाल हम तेल कंपनी चुनने की प्रक्रिया में हैं, जो इस साझेदारी का नेतृत्व करेगी. कौन जानता है, शायद वो किसी दिन भारत को तेल बेच रहे होंगे.  

इसी बीच पाकिस्‍तान में इन दिनों 'ट्रंप' को कुल्‍फी बेचते देखा गया है. सोशल मीडिया पर उनके वीडियो वायरल हैं! ये अमेरिकी राष्‍ट्रपति 'ट्रंप ' नहीं हैं. ये पाकिस्‍तान में 'ट्रंप' के नाम से फेमस एक कुल्‍फी विक्रेता हैं. 

चर्चा में पाकिस्तान के कुल्फी विक्रेता सलीम बग्‍गा

पाकिस्तान के पूर्वी पंजाब प्रांत के साहीवाल शहर के रहने वाले कुल्फी विक्रेता सलीम बग्‍गा चर्चा में हैं. बग्‍गा की पहचान केवल खीर और कुल्‍फी के लिए नहीं है, बल्कि वे हुबहू ट्रंप की तरह दिखने के लिए ज्‍यादा फेमस हैं. उनकी शक्‍ल-सूरत, हाव-भाव, सुनहरे बालों वाला हेयरस्‍टाइल... ये सबकुछ लोगों का ध्‍यान खींचता है. हालांकि इसके पीछे, अल्बिनिज्‍म नाम की बीमारी है, जो त्‍वचा और बालों की बीमारी है. कोई उन्‍हें 'पाकिस्‍तान का डोनाल्‍ड ट्रंप' कहता है, तो कोई उनके गाने की तारीफ करता है. 

यह भी पढ़ें

बग्गा बताते हैं कि उन्हें खुद नहीं पता था कि उनका वीडियो वायरल हो जाएगा. वो सिर्फ कुल्फी बेच रहे थे और लोगों ने उसे इतना पसंद किया. वायरल स्टार सलीम बग्‍गा का कुल्‍फी और खीर बेचने का अंदाजा निराला है. एक यूट्यूब वीडियो में उन्‍होंने बताया कि उन्हें वाज (धार्मिक भजन/गायन) और गाने का शौक बचपन से है. महिलाएं, बच्चे और बूढ़े, सब उन्हें पसंद करते हैं. सलीम बग्‍गा, नूरजहां के बड़े फैन हैं और वे कहते हैं कि काश उन्‍हें मौका मिलता तो उनके साथ गाना पसंद करते. वो साहर अली बग्गा को भी बहुत पसंद करते हैं. सलीम बग्गा शादीशुदा हैं, बच्चे भी हैं, लेकिन उनका कहना है कि अगर कोई 'अच्छा ऑफर' दे तो दूसरी शादी पर भी विचार कर सकते हैं.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
Gautam Khattar ने मुसलमानों की साजिश का पर्दाफ़ाश किया, Modi-Yogi के जाने का इंतजार है बस!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें