Advertisement

गूगल का नया धमाका, बिना नेटवर्क के WhatsApp कॉलिंग संभव! जानें कैसे

Google Pixel 10 का यह नया सैटेलाइट-बेस्ड WhatsApp कॉलिंग फीचर मोबाइल कम्युनिकेशन को पूरी तरह बदल सकता है. अब आप जंगल, पहाड़, या समुद्र में भी अपनों से जुड़ सकेंगे, वो भी WhatsApp कॉल के जरिए  बिना नेटवर्क के! यह सिर्फ एक फोन नहीं, बल्कि आने वाले समय की झलक है.

Image Credit: Pexels

Google ने हाल ही में अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन Pixel 10 Series लॉन्च किया है और इस बार कंपनी ने कुछ ऐसे दमदार फीचर्स पेश किए हैं, जो मोबाइल टेक्नोलॉजी को एक नए स्तर पर ले जाते हैं. इन फीचर्स में सबसे खास और चर्चा में रहने वाला फीचर है  WhatsApp कॉलिंग के लिए सैटेलाइट नेटवर्क सपोर्ट.  इसका मतलब है कि अगर आपके पास मोबाइल नेटवर्क या Wi-Fi नहीं भी है, तब भी आप WhatsApp पर वॉइस और वीडियो कॉल कर पाएंगे. यह सुविधा उन लोगों के लिए बेहद उपयोगी साबित हो सकती है जो दूर-दराज़ या नेटवर्क से कटे इलाकों में रहते हैं या ट्रैवल करते हैं.....

कब से मिलेगा यह सैटेलाइट फीचर?

Google ने अपने सोशल मीडिया हैंडल X (पहले ट्विटर) पर जानकारी दी है कि यह सैटेलाइट-बेस्ड WhatsApp कॉलिंग फीचर 28 अगस्त से उपलब्ध होगा। यह वही तारीख है जब Pixel 10 सीरीज की पहली बिक्री शुरू होगी. इस फीचर को एक्टिवेट करने पर फोन की स्टेटस बार में एक सैटेलाइट आइकन दिखाई देगा, जो यह दर्शाएगा कि कॉल मोबाइल नेटवर्क के बजाय सीधे सैटेलाइट के माध्यम से की जा रही है.

क्या होंगी इस सुविधा की शर्तें और सीमाएं?

हालांकि यह फीचर बेहद दिलचस्प और काम का है, लेकिन इसके साथ कुछ सीमाएं और शर्तें भी जुड़ी हैं. फिलहाल यह सुविधा कुछ चुनिंदा नेटवर्क प्रोवाइडर्स के साथ ही काम करेगी, यानी हर देश या हर सिम कार्ड पर यह तुरंत उपलब्ध नहीं होगी. इसके अलावा, सैटेलाइट नेटवर्क का इस्तेमाल करने पर अतिरिक्त शुल्क भी लग सकता है. अभी तक यह भी पूरी तरह स्पष्ट नहीं है कि केवल कॉलिंग की सुविधा मिलेगी या भविष्य में मैसेजिंग भी सैटेलाइट नेटवर्क के जरिए की जा सकेगी.

Apple से एक कदम आगे निकला Google 

Apple ने अपने iPhones में पहले ही सैटेलाइट इमरजेंसी टेक्स्ट की सुविधा दे रखी है, लेकिन वह सिर्फ संकट की स्थिति में इमरजेंसी मैसेज भेजने तक ही सीमित है. वहीं,  Google ने एक बड़ा कदम उठाया है जहां यूजर्स WhatsApp जैसी लोकप्रिय ऐप पर सामान्य वॉइस और वीडियो कॉलिंग कर सकेंगे. यह उन इलाकों में खास तौर पर फायदेमंद होगा जहां मोबाइल नेटवर्क की सुविधा नहीं होती जैसे पहाड़ी, रेगिस्तानी या ग्रामीण क्षेत्र.

Pixel Watch 4 में भी सैटेलाइट कनेक्टिविटी

Google ने सिर्फ स्मार्टफोन ही नहीं, बल्कि अपनी लेटेस्ट Pixel Watch 4 LTE मॉडल में भी सैटेलाइट नेटवर्क सपोर्ट देने की घोषणा की है. यह दुनिया की पहली ऐसी स्मार्टवॉच होगी जो सीधे सैटेलाइट से कनेक्ट हो सकेगी. इस वॉच में Snapdragon W5 Gen 2 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है, जिससे यह इमरजेंसी के समय सीधे सैटेलाइट नेटवर्क के जरिए SOS मैसेज भेज सकेगी. यह फीचर खासकर ट्रैकरों, हाइकर्स और एडवेंचर करने वालों के लिए जीवन रक्षक हो सकता है.

Samsung Galaxy S25 Ultra से कड़ी टक्कर  9 

Google Pixel 10 जहां इनोवेटिव फीचर्स के साथ आया है, वहीं बाज़ार में इसका सीधा मुकाबला Samsung Galaxy S25 Ultra से होगा. सैमसंग का यह फ्लैगशिप फोन भी शानदार स्पेसिफिकेशंस के साथ आता है जैसे कि Snapdragon 8 Elite "For Galaxy" प्रोसेसर, 6.8-इंच Dynamic AMOLED डिस्प्ले, और दमदार 200MP कैमरा. साथ ही इसमें 5,000mAh बैटरी और 45W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी है। यानी, प्रीमियम स्मार्टफोन खरीदने वालों के लिए दोनों ही ब्रांड्स शानदार विकल्प लेकर आए हैं.

Google Pixel 10 का यह नया सैटेलाइट-बेस्ड WhatsApp कॉलिंग फीचर मोबाइल कम्युनिकेशन को पूरी तरह बदल सकता है. अब आप जंगल, पहाड़, या समुद्र में भी अपनों से जुड़ सकेंगे, वो भी WhatsApp कॉल के जरिए  बिना नेटवर्क के! यह सिर्फ एक फोन नहीं, बल्कि आने वाले समय की झलक है.

Advertisement

Advertisement

LIVE
अधिक →