Advertisement

पहली बार Noida में खुल रहा Apple Store, किराया जानकर चौंक जाएंगे आप

Apple Store: इस नए स्टोर से नोएडा और आसपास के ग्राहकों को बेहतर खरीदारी अनुभव मिलेगा. साथ ही Mall of India जैसी जगह पर ऐप्पल स्टोर खुलने से मॉल की ब्रांड वैल्यू भी काफी बढ़ जाएगी.

Image Source: Social Media

Apple Store in DLF Mall of India: नोएडा के DLF Mall of India में 11 दिसंबर को ऐप्पल अपना नया रिटेल स्टोर शुरू करने जा रहा है. यह भारत में कंपनी का पाँचवाँ और दिल्ली-एनसीआर में साकेत के बाद दूसरा स्टोर होगा। ऐप्पल पिछले कुछ समय से भारत में अपनी मौजूदगी बढ़ाने में काफी सक्रिय है. कंपनी की कोशिश है कि भारत में उसके ब्रांड की पकड़ और मजबूत हो, इसलिए आने वाले साल में भी कई नए स्टोर खोलने की तैयारी जारी है. नए स्टोर की ओपनिंग से पहले इसकी लीज से जुड़ी जानकारी सामने आई है, जिसने सभी का ध्यान खींचा है.

नोएडा स्टोर के रेंट की कितनी है कीमत?


रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऐप्पल ने DLF Mall of India में लगभग 8,240 स्क्वेयर फीट जगह लीज पर ली है. दस्तावेजों से पता चलता है कि कंपनी ने इस जगह को 11 साल के लिए किराए पर लिया है. खास बात यह है कि पहले साल ऐप्पल को कोई किराया नहीं देना होगा. लेकिन दूसरे साल से कंपनी को हर महीने करीब 45.3 लाख रुपये रेंट चुकाना पड़ेगा. यानी साल का रेंट लगभग 5.4 करोड़ रुपये बैठेगा. अगर पूरे 11 साल के रेंट को देखें, तो कंपनी लगभग 65 करोड़ रुपये का भुगतान करेगी। इसमें हर वर्ष बढ़ने वाले किराए को शामिल नहीं किया गया है, इसलिए असल राशि इससे भी काफी ज्यादा हो सकती है. यह दिखाता है कि भारत में अपना विस्तार बढ़ाने के लिए ऐप्पल कितना निवेश कर रही है.

दूसरे भारतीय स्टोर्स का किराया कितना है?

भारत में ऐप्पल अपने मुंबई स्टोर के लिए सबसे ज्यादा रेंट देती है. मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) में स्थित प्रीमियम स्टोर के लिए कंपनी हर महीने करीब 48.2 लाख रुपये किराया चुकाती है.
दिल्ली के साकेत वाले स्टोर के लिए रेंट लगभग 40 लाख रुपये प्रति माह है. इसके अलावा, पुणे और बेंगलुरु के स्टोर्स के लिए ऐप्पल लगभग 2.1 करोड़ रुपये सालाना किराया चुकाती है. इन सभी स्टोर्स का आकार लगभग 8,000 से 9,000 स्क्वेयर फीट के बीच है.
यह स्पष्ट करता है कि भारत में ऐप्पल जिन जगहों को चुन रही है, वे बेहद प्रीमियम और हाई-फुटफॉल लोकेशन हैं, जिसका सीधा असर रेंट की कीमतों में दिखाई देता है.

11 दिसंबर को दोपहर 1 बजे खुलेगा नोएडा स्टोर


ऐप्पल ने आधिकारिक रूप से बताया है कि नोएडा का यह स्टोर 11 दिसंबर को दोपहर 1 बजे ग्राहकों के लिए खोल दिया जाएगा. यहाँ लोग न केवल कंपनी के नए प्रोडक्ट्स देख सकेंगे, बल्कि ऐप्पल की खास “क्रिएटिव सेशंस” में भी हिस्सा ले पाएंगे. इन सेशंस में एक्सपर्ट्स द्वारा फोटो एडिटिंग, वीडियो मेकिंग, म्यूजिक क्रिएशन और iPad तथा Mac के क्रिएटिव टूल्स का इस्तेमाल सिखाया जाता है.

भारत ऐप्पल के लिए कितना महत्वपूर्ण बाजार बन चुका है

नोएडा में स्टोर खोलना सिर्फ एक नया आउटलेट जोड़ने जैसा नहीं है, बल्कि यह दिखाता है कि भारत अब ऐप्पल के लिए बेहद बड़ा और तेजी से बढ़ता बाजार बन चुका है. कंपनी लगातार अपने रिटेल नेटवर्क को मजबूत कर रही है, उत्पादन क्षमता को भारत में शिफ्ट कर रही है और ग्राहकों से सीधे जुड़ने के लिए आधुनिक स्टोर खोल रही है.
इस नए स्टोर से नोएडा और आसपास के ग्राहकों को बेहतर खरीदारी अनुभव मिलेगा. साथ ही Mall of India जैसी जगह पर ऐप्पल स्टोर खुलने से मॉल की ब्रांड वैल्यू भी काफी बढ़ जाएगी.

Advertisement

Advertisement

LIVE
अधिक →
अधिक →