Advertisement

iPhone खरीदने की होड़ में भिड़ गए ‘Apple Lovers’, स्टोर के बाहर जमकर चले लात-घूंसे, Video देख दंग रह जाएंगे आप!

नया फोन पाने की जल्दी में कुछ लोग एक-दूसरे से भिड़ गए और उनकी बात मारपीट तक पहुंच गई. यह पूरा मामला सोशल मीडिया पर वायरल भी हुआ

Source: Amazon

iPhone 17: 9 सितंबर को लॉन्च हुई iPhone 17 सीरीज की बिक्री शुरू हो गई है. लोग इसे खरीदने के लिए बीती रात से ही ऐप्पल स्टोर के बाहर लाइन में लग गए थे. खासतौर पर मुंबई के बीकेसी इलाके में स्थित ऐप्पल स्टोर के बाहर भारी भीड़ जमा हो गई थी. नया फोन पाने की जल्दी में कुछ लोग एक-दूसरे से भिड़ गए और उनकी बात मारपीट तक पहुंच गई. यह पूरा मामला सोशल मीडिया पर वायरल भी हुआ, जहां एक वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि स्टोर के बाहर कुछ युवक एक-दूसरे पर हाथापाई कर रहे हैं. सुरक्षाकर्मी मौके पर पहुंचकर बीच-बचाव करते हुए झगड़ा करने वालों को काबू में लाने की कोशिश कर रहे थे. मुंबई के अलावा दिल्ली में भी इसी तरह की भीड़ देखने को मिली. दोनों शहरों में लोग रातभर लाइन में खड़े होकर नए iPhone 17 के लिए इंतजार कर रहे थे. यह उत्साह इस बात का सबूत है कि iPhone की नई सीरीज को लेकर लोगों में गजब का क्रेज़ है.

पितृ पक्ष में भी आईफोन खरीदने का उत्साह

इस बीच हिंदू धर्म में पितृ पक्ष चल रहा है, जिसे पूर्वजों की पूजा और श्राद्ध कर्म से जोड़ा जाता है. इस दौरान नई चीजें खरीदने से परहेज करने की परंपरा है. लेकिन iPhone 17 के मामले में ऐसा कुछ नहीं दिखा. युवा खासकर नई iPhone 17 सीरीज को लेकर बहुत उत्साहित थे और खरीदारी में पीछे नहीं रहे. कल्पेश ठक्कर नाम के एक ग्राहक ने बताया कि उन्होंने पितृ पक्ष के दौरान ही नया फोन खरीदा है, लेकिन अभी अनबॉक्स नहीं किया है. वह नवरात्रि के बाद फोन का इस्तेमाल शुरू करेंगे। उनका मानना है कि पितृ पक्ष में नई चीजें न खरीदने की मान्यता केवल एक मिथक है. उन्होंने कहा कि पूर्वजों का आशीर्वाद हमेशा उनके साथ है, और उसी आशीर्वाद से वे इतनी बड़ी खरीदारी कर पा रहे हैं. उनके मुताबिक, लोग पितृ पक्ष के दौरान खरीदारी को लेकर डरते हैं, लेकिन यह डर जरूरी नहीं है.

अलग-अलग विचार और मान्यताएं

धार्मिक मान्यताओं को लेकर लोगों के अलग-अलग विचार हैं. घनश्याम नाम के एक शख्स ने बताया कि यह सिर्फ एक मान्यता है और इसका कोई ठोस आधार नहीं है. वहीं, राजन ने कहा कि मोबाइल फोन जैसी छोटी चीजें इस समय खरीदना ठीक है, लेकिन बड़ी चीजें जैसे गाड़ी खरीदना सही नहीं होगा. रोहित नाम के एक अन्य व्यक्ति ने भी बताया कि उनके परिवार में पितृ पक्ष में कपड़े खरीदने पर मना किया जाता है, लेकिन मोबाइल फोन खरीदने पर कोई रोक नहीं है. यह साफ करता है कि पितृ पक्ष के दौरान खरीदारी को लेकर लोगों की सोच में बदलाव आया है और लोग अब जरूरी चीजों की खरीदारी करते हैं.

इस बार iPhone 17 की बिक्री ने पितृ पक्ष की परंपरागत मान्यताओं को थोड़ा पीछे छोड़ दिया है. नई टेक्नोलॉजी और ब्रांड के प्रति युवाओं का क्रेज़ इतना ज्यादा है कि वे इस धार्मिक समय में भी खरीदारी करने से नहीं रुक रहे. ऐप्पल स्टोर पर लगी भारी भीड़, झगड़े की खबरें, और लोगों के अलग-अलग विचार यह दिखाते हैं कि तकनीक और परंपरा के बीच लोगों का तालमेल धीरे-धीरे बदल रहा है.

Advertisement

Advertisement

LIVE
अधिक →
अधिक →