Advertisement

Apple का बड़ा धमाका, अब तक का सबसे 'पतला' फोन Iphone 17 Air लॉन्च, Iphone17 भी आया सामने, जानें दाम और बुकिंग की तारीख

Apple ने अपने Dropping Event 2025 में Iphone 16 के अपग्रेड वर्जन IPhone 17 को लॉन्च कर दिया है. इसके अलावा अब तक का सबसे पतला Iphone भी लॉन्च किया है, जो Iphone 17 Air के नाम से लॉन्च किया गया है.

Apple ने अपने Dropping Event 2025 में Iphone 16 के अपग्रेड वर्जन IPhone 17 को लॉन्च कर दिया है. इसके अलावा Apple ने प्लस वेरिएंट को रिप्लेस कर पहली बार Air variant को ग्राहकों के लिए लॉन्च किया है. यह फोन अब तक का Apple का सबसे पतला Iphone है, इसको लेकर कंपनी ने दावा किया है कि इसकी मोटाई सिर्फ 5.6mm है. Iphone Air E-SIM फोन है, इसकी खासियतों की बात करें, तो एन1 नेटवर्किंग चिप और सेकंड जेनरेशन C1X मॉडम को भी पहली बार किसी Iphone में शामिल किया गया है. यह सिस्टम iOS 26 पर काम करेगा, तो चलिए आपको Apple द्वारा लॉन्च किए गए, Iphone 17 और इसके Air वाले वर्जन की खासियतों और कीमत के बारे में बताते हैं.

भारतीय मार्केट में Iphone 17 की कीमत 

सबसे पहले Iphone 16 की तुलना में Iphone 17 की कीमत के बारे में जानते हैं. बता दें कि इस मॉडल में Apple ने स्टोरेज को दोगुना कर दिया है. Iphone 16 का बेस वेरिएंट 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है, लेकिन Iphone 17 के बेस वेरिएंट में आप लोगों को 256 जीबी की इंटरनल स्टोरेज मिलेगी. भारत के मार्केट में Iphone 17 की शुरुआती कीमत 82 हजार 900 रुपए तय की गई है, इस दाम में आपको Iphone 17 का 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा. इस फोन के 512 जीबी वाले टॉप वेरिएंट की कीमत 1,02,900 रुपए है. इसके अलावा Iphone 17 को लैवेंडर, सेज, मिस्ट ब्लू,व्हाइट और ब्लैक कुल 5 कलर में उतारा गया है.

Iphone 17 की डिस्प्ले 

Iphone 17 मॉडल की डिस्प्ले: 6.3 इंच प्रोमोशन डिस्प्ले से लैस है. नए Iphone 17 में 10 हर्ट्ज से 120 हर्ट्ज तक का वेरिएबल रिफ्रेश रेट मिलेगा. इसके अलावा 3,000 निट्स पीक ब्राइटनेस सपोर्ट (आउटरोड विजिबिलिटी के लिए) के साथ स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए कंपनी ने सैरेमिक शील्ड 2 का इस्तेमाल किया है.

A19 बायोनिक प्रोसेसर और बेहतर ग्राफिक्स परफॉर्मेंस 

इस मॉडल में आपको चिपसेट 6 Core CPU और नए नेयूरल इंजन के साथ A19 बायोनिक प्रोसेसर दिया गया है, जो बेहतर ग्राफिक्स परफॉर्मेंस और इंप्रूव्ड बैटरी लाइफ ऑफर करेगा. 

डुअल फ्यूजन कैमरा 

इसमें फोन को डुअल फ्यूजन कैमरा सिस्टम के साथ लॉन्च किया गया है. Iphone 17 के इस मॉडल में 48 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा और 12 मेगापिक्सल ऑप्टिकल क्वालिटी टेलीफोटो कैमरा सेंसर दिया गया है. इसके अलावा सेल्फी के लिए कंपनी ने फोन के फ्रंट में 18 मेगापिक्सल स्क्वायर सेंसर दिया है. 

शानदार बैटरी बैकअप 

Apple का कहना है कि Iphone 17 के साथ ग्राहकों को फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और सिंगल चार्ज पर 8 घंटे से ज्यादा का वीडियो प्लेबैक मिलेगा. इसमें पूरे दिन बैटरी लाइफ ऑफर करने की क्षमता है. यह फास्ट वायर्ड चार्जिंग के जरिए केवल 20 मिनट में 50 फीसदी तक चार्ज हो सकता है.

भारतीय मार्केट में Iphone 17 Air की कीमत

Iphone 17 Air अब तक का Apple का सबसे पतला फोन है. यह कुल 4 कलर में उपलब्ध है. इनमें (स्काई ब्लू, लाइट गोल्ड, क्लाउड व्हाइट और स्पेस ब्लैक) है. भारतीय बाजार में Iphone 17 Air की कीमत 1 लाख 19 हजार 900 रुपए से शुरू होती है. Iphone 17 Air की कीमत पिछले साल लॉन्च हुए Iphone 16 प्लस की तुलना में काफी ज्यादा है, Iphone 16 को कंपनी ने पिछले साल 99 हजार 999 रुपए में लॉन्च किया था. Iphone 17 एयर के 512 जीबी वेरिएंट की कीमत 1,39,900 रुपए और 1 टीबी वाले टॉप वेरिएंट की कीमत 1,59,900 रुपए है. इस फोन की प्री बुकिंग 12 सितंबर से शुरू होगी. वहीं इसकी बिक्री 19 सितंबर से शुरू हो जाएगी.

बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान करने में सक्षम 

यह एन1 चिप, ब्लूटूथ वर्जन 6, वाई-फाई 7 और थ्रेड प्रोटोकॉल को सपोर्ट करती है, वहीं C1X मॉडम बेहतर परफॉर्मेंस और कनेक्टिविटी प्रदान करने में सक्षम है.

Iphone 17 Air डिस्प्ले 

Iphone 17 Air की डिस्प्ले 6.5 इंच की है, जो 120 हर्ट्ज प्रोमोशन और 3,000 निट्स पीक ब्राइटनेस सपोर्ट के साथ आती है. कंपनी ने फोन के फ्रंट और बैक की सुरक्षा के लिए सैरेमिक शील्ड का भी इस्तेमाल किया है. इस वेरिएंट में स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए नए A19 प्रो बायोनिक चिपसेट का भी इस्तेमाल हुआ है. कंपनी ने यह भी दावा किया है कि यह किसी भी स्मार्टफोन में सबसे तेज चिप है.

कैमरे की खासियत 

Iphone 16E की तरह Iphone 17 Air वेरिएंट में भी सिंगल रियर कैमरा सेंसर दिया गया है. Iphone 17 Air के रियर में सिंगल 48 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर दिया गया है, लेकिन Apple का कहना है कि यह सेंसर 12 मेगापिक्सल पर 2x टेलीफोटो फोटोज खींचने में माहिर है.

A19 बायोनिक चिपसेट का इस्तेमाल

बता दें कि Iphone 17 Air में A19 बायोनिक चिपसेट का इस्तेमाल हुआ है. यह नया आईफोन कंपनी के लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम iOS 26 पर काम करेगा और नए OS के साथ ग्राहकों को फोन में विचुअल इंटेलिजेंस और लाइव ट्रांसलेशन का भी सपोर्ट मिलेगा.

Advertisement

Advertisement

LIVE
अधिक →
अधिक →