Advertisement

‘वेड इन इंडिया’, मोदी के सपने को सीएम धामी लगाएंगे पंख !

Uttarakhand Investor summit में हिस्सा लेते हुए भरे मंच से जब पीएम मोदी ने Wed In India की बात कही थी तो उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी भी ताली बजाते और मुस्कुराते नजर आये थे। अब उन्होंने इसी दिशा में कदम आगे बढ़ाया है।

11 Mar, 2025
( Updated: 11 Mar, 2025
02:46 PM )
‘वेड इन इंडिया’, मोदी के सपने को सीएम धामी लगाएंगे पंख !
लगभग एक साल पहले देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने Make in India की तर्ज पर Wed In India का सुझाव दिया था, यानि विदेश के बजाये भारत में ही शादी करने का सुझाव। Uttarakhand Investor summit में हिस्सा लेते हुए भरे मंच से जब पीएम मोदी ने ये बात कही थी तो उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी भी ताली बजाते और मुस्कुराते नजर आये थे। 

पीएम मोदी ने कहा था कि हमारे धन्ना सेठों के यहां आजकल एक फ़ैशन सा हो गया कि विदेशों में शादी करनी है।


पीएम मोदी ने सभी से आग्रह भी किया था कि कोई इनवेस्ट कर पाये या ना कर पाये लेकिन अगले पाँच साल में अपने परिवार की कोई एक शादी उत्तराखंड आकर ज़रूर करें यानि जो लोग डेस्टिनेशन वेडिंग के नाम पर विदेश जाते हैं वो विदेश ना जाकर उत्तराखंड में आकर शादी करें।

प्रधानमंत्री मोदी ने जो सपना देखा था, उस सपने को पूरा करने के लिए राज्य के सीएम पुष्कर सिंह धामी तभी से जुट गये थे, तभी तो अब राज्य में डेस्टिनेशन वेडिंग को बढ़ावा देने के लिए सीएम ने हाल ही में सचिवालय में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक ली। इसकी जानकारी उन्होंने ख़ुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर देते हुए लिखा- राज्य में डेस्टिनेशन वेडिंग को बढ़ावा देने के लिए सचिवालय में वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान प्रदेश के विभिन्न स्थानों को चिन्हित करने एवं चयनित स्थलों की सड़क, रेल और हवाई कनेक्टिविटी को सुदृढ़ करने की दिशा में ठोस कदम उठाने के निर्देश दिए। माननीय प्रधानमंत्री श्री जी ने देशवासियों से डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए उत्तराखंड को प्राथमिकता देने का आग्रह किया है, और हमारे राज्य में इस क्षेत्र में असीमित संभावनाएं हैं। इसी संदर्भ में, पर्यटन विभाग को भी शीघ्र गाइडलाइन तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं। निश्चित तौर पर डेस्टिनेशन वेडिंग का विकास राज्य की आर्थिकी को सुदृढ़ करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पीएम के सपने को आगे बढ़ाते हुए इसी दिशा में कई और महत्वपूर्ण फ़ैसले भी लिये हैं जिसकी तारीफ़ हर तरफ़ हो रही है। अब इसमें कोई दो राय तो है नहीं कि देवभूमि उत्तराखंड ना सिर्फ़ धरती पर धार्मिक रूप से महत्व रखता है बल्कि इसकी ख़ूबसूरती के चर्चे तो विदेशों तक में होते हैं। शायद इसीलिए प्रधानमंत्री के साथ सीएम धामी भी इसी दिशा में Wed In India Project को आगे बढ़ाने में जुट गये हैं। खैर फिलहाल, आपको पीएम मोदी ने उस उत्तराखंड इनवेस्टर समिट में और क्या कुछ कहा था उनके बयान के साथ छोड़े जा रहे हैं।

Tags

Advertisement
LIVE
Advertisement
इस्लामिक आतंकवाद से पीड़ित 92% लोग मुसलमान है, अब कट्टरपंथ खत्म हो रहा है!
Advertisement
Advertisement