Advertisement

एक ही लाभार्थी को मिली दो बार राशि, PM आवास योजना में गड़बड़ी, जांच में जुटा प्रशासन

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में विभागीय लापरवाही से एक ही लाभार्थी के खाते में दो राशि ट्रांसफर कर दी गई. हालांकि विवाद बढ़ने पर जिला प्रशासन ने हस्तक्षेप किया और विनीता को राशि लौटाने का नोटिस जारी किया.

Author
22 Sep 2025
( Updated: 11 Dec 2025
02:06 PM )
एक ही लाभार्थी को मिली दो बार राशि, PM आवास योजना में गड़बड़ी, जांच में जुटा प्रशासन
IANS

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि वितरण में बड़ी गड़बड़ी सामने आई है. जिले के पोड़ी उपरोड़ा विकासखंड के बांगो चर्रा पंचायत में विभागीय लापरवाही से एक ही लाभार्थी के खाते में दो राशि ट्रांसफर कर दी गई. 

जानकारी के अनुसार, बांगो चर्रा पंचायत में एक ही नाम के दो लाभार्थियों, इंद्रपाल, को आवास स्वीकृत हुआ था. विभागीय गलती से दोनों की राशि एक ही लाभार्थी इंद्रपाल अगरिया की पत्नी विनीता अगरिया के खाते में भेज दी गई. राशि मिलने पर विनीता ने यह समझा कि उन दोनों को योजना का लाभ मिला है और इस वजह से उन्होंने घर का निर्माण शुरू कर दिया.

राशि लौटाने का नोटिस जारी

दूसरी ओर, अन्य लाभार्थी इंद्रपाल कवर को असलियत तब पता चली जब बैंक और जियो-टैगिंग की जांच हुई. इसके बाद उन्होंने निजी कर्ज लेकर घर बनाना शुरू किया, लेकिन सरकारी राशि का लाभ अब तक उन्हें नहीं मिल पाया. विवाद बढ़ने पर जिला प्रशासन ने हस्तक्षेप किया और विनीता को राशि लौटाने का नोटिस जारी किया.

सोशल मीडिया पर सीईओ को लेकर उठी अफवाहें

सोशल मीडिया पर अफवाहें फैलीं कि पंचायत के सीईओ जयप्रकाश डडसेना ने विनीता पर जमीन बेचकर पैसे लौटाने का दबाव डाला, लेकिन सीईओ ने इसे सिरे से खारिज कर दिया.

उन्होंने कहा कि इंद्रपाल नाम के दो लाभार्थी थे, लेकिन विभागीय गलती के कारण एक ही घर में पति और पत्नी दोनों को राशि ट्रांसफर कर दी गई. उन्होंने यह समझा कि उनके नाम से दो आवास वितरित किए गए हैं. उन्होंने दोनों आवासों को बना लिया है.

उन्होंने आगे कहा, "इंद्रपाल नाम के एक अन्य शख्स ने भी आवास बनाना शुरू कर दिया था, जबकि उनको यह जानकारी नहीं थी कि उनके खाते में राशि ट्रांसफर की गई है. बाद में उन्हें पैसे ट्रांसफर नहीं होने की जानकारी मिली और इसके बाद हमने उन पति-पत्नी से संपर्क किया, जिनके खाते में दो लाभार्थियों की राशि ट्रांसफर की गई थी. हमने उनसे राशि लौटाने को कहा है. लाभार्थी पर राशि लौटाने के लिए किसी तरह का कोई दबाव नहीं बनाया गया है. मैं मानता हूं कि विभाग की ओर से इस मामले में लापरवाही की गई है, जिसकी जांच की जा रही है."

महिला के आरोपों को सरपंच ने बताया गलत

सरपंच सुरेंद्र कवर ने बताया कि महिला ने प्रशासन पर दबाव बनाने का जो आरोप लगाया है, वह पूरी तरह गलत है. हमारी तरफ से महिला लाभार्थी को समझाया गया है ताकि वह एक लाभार्थी की राशि को वापस दे सके.

यह भी पढ़ें

 

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
Gautam Khattar ने मुसलमानों की साजिश का पर्दाफ़ाश किया, Modi-Yogi के जाने का इंतजार है बस!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें