Advertisement

यूपी BJP के नए अध्यक्ष बने पंकज चौधरी, शंखनाद और वैदिक मंत्रोच्चार के बीच ताजपोशी, पीयूष गोयल ने किया ऐलान

यूपी बीजेपी को नया अध्यक्ष मिल गया है. केंद्रीय मंत्री और महाराजगंज से 7 बार के लोकसभा सांसद पंकज चौधरी के नाम का ऐलान केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने किया. लखनऊ पार्टी दफ्तर में आयोजित कार्यक्रम में इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे. उनकी अध्यक्ष पद पर ताजपोशी स्वस्ति वाचन, शंखनाद और डमरू वादन के साथ हुई.

Author
14 Dec 2025
( Updated: 14 Dec 2025
03:17 PM )
यूपी BJP के नए अध्यक्ष बने पंकज चौधरी, शंखनाद और वैदिक मंत्रोच्चार के बीच ताजपोशी, पीयूष गोयल ने किया ऐलान

बीजेपी ने यूपी में नए प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा कर दी है. केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी को पार्टी ने अपना अध्यक्ष चुना है. केंद्रीय पर्यवेक्षकों ने उनके नाम की घोषणा की. हालांकि. शनिवार को एकमात्र नामांकन होने की वजह से पहले ही उनके नाम पर औपचारिक मुहर लग गई थी. आज राजधानी लखनऊ के राम मनोहर लोहिया विवि परिसर में उनके नाम की घोषणा की है.

यूपी बीजेपी को मिला नया अध्यक्ष

यूपी बीजेपी को नया अध्यक्ष मिल गया है. केंद्रीय मंत्री और महाराजगंज से 7 बार के लोकसभा सांसद पंकज चौधरी के नाम का ऐलान केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने किया. लखनऊ पार्टी दफ्तर में आयोजित कार्यक्रम में इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे. उनकी अध्यक्ष पद पर ताजपोशी स्वस्ति वाचन, शंखनाद और डमरू वादन के साथ हुई. पूरे विधि विधान के साथ पंकज चौधरी को नए प्रदेश अध्यक्ष के रूप में पदभार ग्रहण कराया गया. निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह ने पार्टी का झंडा नवनियुक्त अध्यक्ष पंकज चौधरी को सौंपा. राजधानी लखनऊ के राम मनोहर लोहिया विवि परिसर में उनके नाम की घोषणा की है. प्रदेश अध्यक्ष निर्वाचन के केंद्रीय प्रभारी, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, प्रदेश चुनाव अधिकारी, पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय ने पंकज चौधरी के नाम की घोषणा की. इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, बृजेश पाठक तथा प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह सहित अन्य वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि यह संगठन की ताकत है कि पार्टी आज इस मुकाम पर है.

सीएम योगी खुद बने थे पंकज चौधरी के प्रस्तावक

बता दें कि पंकज चौधरी ने शनिवार को लखनऊ में पार्टी के राज्य मुख्यालय में उत्तर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष पद के लिए अपना नॉमिनेशन फाइल किया. इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक भी मौजूद थे. दूसरा उम्मीदवार न होने की स्थिति में पंकज चौधरी का निर्विरोध प्रदेश अध्यक्ष चुने जाने का रास्ता साफ हुआ.

कौन करता है बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव?

बीजेपी राष्ट्रीय परिषद में यूपी के 120 सदस्य यूपी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के साथ राज्य से राष्ट्रीय परिषद के 120 सदस्यों का निर्वाचन भी पूरा हुआ. राजनाथ सिंह, योगी आदित्यनाथ, बृजेश पाठक, केशव प्रसाद मौर्य, भूपेंद्र चौधरी, स्मृति ईरानी, सूर्य प्रताप शाही, स्वतंत्र देव सिंह, रमापति राम त्रिपाठी को यूपी से बीजेपी के राष्ट्रीय परिषद का सदस्य निर्वाचित किया गया है. बता दें कि बीजेपी में राष्ट्रीय परिषद के सदस्य ही राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव करते हैं.

कैसा है पंकज चौधरी का सियासी करियर?

पंकज चौधरी उत्तर प्रदेश के महराजगंज लोकसभा क्षेत्र से 7 बार के सांसद हैं और उन्हें दूसरी मोदी कैबिनेट में केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री बनाया गया था. वह कुर्मी जाति से आते हैं. चौधरी का राजनीतिक करियर स्थानीय स्तर पर शुरू हुआ, जब उन्होंने 1989 से 1991 तक गोरखपुर में नगर निगम के सदस्य के रूप में काम किया. इस दौरान उन्होंने एक साल तक नगर निगम के डिप्टी मेयर के रूप में काम किया और उन्हें गोरखपुर का डिप्टी मेयर नियुक्त किया गया.

पीएम मोदी और अमित शाह के करीबी 

यह भी पढ़ें

भाजपा ने अपने समीकरण को देखते हुए कुर्मी नेता को पद पर बैठाकर दांव चला है. पंकज चौधरी को अध्यक्ष बनाकर भाजपा ने पीडीए की काट करने का प्रयास किया है. उन्हें ओबीसी के मजबूत चेहरे के रूप में माना जा रहा है. पंकज चौधरी को पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह का सबसे ज्यादा विश्वसनीय माना जाता है. उनकी संगठन की क्षमता को देखते हुए उन्हें इतने बड़े पद पर नवाजा गया है.

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
Gautam Khattar ने मुसलमानों की साजिश का पर्दाफ़ाश किया, Modi-Yogi के जाने का इंतजार है बस!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें