ममता सरकार ने कोलकाता को बदनाम कर दिया... मेसी के इवेंट में हुई तोड़फोड़ के बाद बीजेपी ने बोला हमला, शेयर की विदेशी मीडिया रिपोर्ट्स
सोशल मीडिया साइट 'X' पर अपनी भड़ास निकालते हुए पश्चिम बंगाल के नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने इस पूरी अव्यवस्था के लिए ममता सरकार को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने X पर लिखा कि 'सॉल्ट लेक स्टेडियम में ममता बनर्जी प्रशासन की घोर विफलता ने कोलकाता को वैश्विक स्तर पर हंसी का पात्र बना दिया है. उन्होंने और उनके अक्षम मंत्रियों ने मिलकर एक सार्वजनिक समारोह को एक निजी कार्यक्रम में बदल दिया. उनकी हरकतों ने स्टेडियम में अराजकता को जन्म दिया.'
Follow Us:
अर्जेंटीना के फुटबॉलर लियोनेल मेसी भारत दौरे पर हैं. इस दौरान वह कोलकाता, हैदराबाद, मुंबई और दिल्ली में कई कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं. उनके भारत दौरे की शुरुआत कोलकाता से हुई, जहां कोलकाता के ईडेन गार्डेंस स्टेडियम में फैंस उनको देखने के लिए बेताब थे, लेकिन उन्हें निराशा तब मिली, जब मेसी स्टेडियम में सिर्फ 15 मिनट ही रहे. इस दौरान उनके आसपास नेता और तमाम सेलिब्रिटी ने उन्हें घेर रखा था. इस वजह से हजारों रुपए की टिकट लेकर स्टेडियम पहुंचे फैंस बेहद नाराज दिखाई दिए और उन्होंने जमकर तोड़-फोड़ की. बता दें कि करीब एक दशक बाद मेसी भारत दौरे पर आए हैं. इस बीच अव्यस्था के चलते मेसी का पश्चिम बंगाल दौरा ममता सरकार के लिए बड़ी परेशानी बन गया. पश्चिम बंगाल में विपक्षी दल भाजपा ने ममता सरकार पर बड़ा हमला बोला है. भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने पूरे घटनाक्रम को लेकर एक रिपोर्ट साझा करते हुए बताया कि इंटरनेशनल मीडिया में भी ममता सरकार ने कोलकाता को पूरी दुनिया के सामने हंसी का पात्र बना दिया.
X पर निकाली अपनी भड़ास
सोशल मीडिया साइट 'X' पर अपनी भड़ास निकालते हुए पश्चिम बंगाल के नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने इस पूरी अव्यवस्था के लिए ममता सरकार को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने X पर लिखा कि 'सॉल्ट लेक स्टेडियम में ममता बनर्जी प्रशासन की घोर विफलता ने कोलकाता को वैश्विक स्तर पर हंसी का पात्र बना दिया है. उन्होंने और उनके अक्षम मंत्रियों ने मिलकर एक सार्वजनिक समारोह को एक निजी कार्यक्रम में बदल दिया. उनकी हरकतों ने स्टेडियम में अराजकता को जन्म दिया.'
International Embarrassment !!!
— Suvendu Adhikari (@SuvenduWB) December 14, 2025
Mamata Banerjee's Administration’s epic failure at the Salt Lake Stadium has turned Kolkata into a 'global laughingstock'. She and her inefficient Ministers, who turned the public event into an exclusive private function with access to only a… pic.twitter.com/jP9Q1QTHHI
सुवेंदु अधिकारी ने इसे कोलकाता का अपमान बताया
अधिकारी ने इसे वैश्विक मंच पर भारत और कोलकाता का अपमान बताते हुए ममता बनर्जी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि माफी मांगना और चतुराई से सारा दोष किसी और पर डाल देना या किसी को बलि का बकरा बना देना टीएमसी सरकार की अक्षमता को नहीं छिपा पाएगा.
स्वतंत्र न्यायिक जांच की मांग की
पश्चिम बंगाल विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष ने राज्यपाल सीवी आनंद बोस को एक पत्र भी लिखा है. उन्होंने पत्र में इस कार्यक्रम के दौरान दिखी प्रशासनिक अक्षमता और नागरिकों के सार्वजनिक अपमान की स्वतंत्र न्यायिक जांच की मांग की है. इसके अलावा उन्होंने पत्र में यह भी आरोप लगाया है कि यह स्टेडियम सार्वजनिक आयोजनों के लिए है, लेकिन इसे राजनीति के VIP कल्चर के लिए एक निजी दरबार में बदल दिया गया. इसकी वजह से पैसे देकर और महंगे टिकट लेकर अपने पसंदीदा सितारे को देखने आए लोगों को हताशा के सिवाय कुछ नहीं मिला, जो कुछ वहां हुआ वह प्रशासनिक अक्षमता के अलावा, नागरिकों के सार्वजनिक अपमान और बेलगाम राजनीतिक विशेषाधिकार का घिनौना प्रदर्शन था और कानून के शासन पर सीधा हमला था
आयोजकों पर फूटा फैंस का गुस्सा
बता दें कि भारत दौरे पर करीब एक दशक बाद आए फुटबॉल आइकॉन लियोनेल मेसी का सबसे पहला कार्यक्रम कोलकाता के सॉल्ट लेक स्टेडियम में ही था. कार्यक्रम को देखने के लिए लोगों ने हजारों रुपए के टिकट खरीदे और अपने पसंदीदा फुटबॉल सितारे की एक झलक पाने के लिए खचाखच भरे स्टेडियम में पहुंचे. हालांकि, उनकी यह हसरत उस समय हताशा में बदल गई, जब मेसी केवल 15 मिनट बाद ही स्टेडियम से चले गए, जिसके बाद गुस्साए प्रशंसकों ने पानी की बोतलें फेकनी शुरू कर दी और आयोजकों पर आरोप लगाया कि पहले बताया गया था कि कार्यक्रम लगभग 45 मिनट का होगा, लेकिन मेसी 15 मिनट में ही चले गए और जितने भी समय वह ग्राउंड पर रहे, टीएमसी नेताओं और वीआईपी लोगों के परिवारों ने ही उन्हें घेरे रखा.
मेसी और खेल प्रेमियों से सीएम ममता ने मांगी थी माफी
यह भी पढ़ें
हालांकि, स्टेडियम में मचे इस हंगामे को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मेसी और खेल प्रेमियों से माफी मांगी. साथ ही इस पूरे मामले की जांच के लिए एक जांच समिति बनाने के भी ऐलान किया. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में सीएम ममता बनर्जी ने कहा है कि वह खुद भी इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए स्टेडियम जा रही थीं. वहां हजारों की संख्या में खेल प्रेमी और फुटबॉल स्टार लियोनेल मेसी के फैंस अपने पसंदीदा खिलाड़ी की एक झलक पाने के लिए जुटे हुए थे.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें