Advertisement

बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे को गिरफ्तार करने से पुलिस ने किया इनकार, इस मामले में दर्ज हुआ है केस

देवघर स्थित बाबा बैजनाथ मंदिर के गर्भग्रह में जबरदस्ती घुसने और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के मामले में सांसद निशिकांत दुबे शनिवार को अपनी गिरफ्तारी देने पहुंचे, लेकिन पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार करने से इनकार कर दिया.

बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे को गिरफ्तार करने से पुलिस ने किया इनकार, इस मामले में दर्ज हुआ है केस

देवघर स्थित बाबा वैद्यनाथ धाम मंदिर के गर्भगृह में जबरदस्ती घुसने और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के मामले में बीजेपी सांसद मनोज तिवारी और गोड्डा से सांसद निशिकांत दुबे के ऊपर FIR दर्ज की गई थी. इस मामले में निशिकांत दुबे ने खुद से अपनी गिरफ्तारी देने की बात कही थी, खबर है कि जब शनिवार को वह अपनी गिरफ्तारी देने पहुंचे, तो पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार करने से इनकार कर दिया. इससे पहले उन्होंने कहा था कि वह पीएम मोदी के नेतृत्व में बीजेपी कार्यकर्ता के रूप में काम कर रहा हूं. 

'देवघर में पैदा हुआ और यहां का बेटा हूं'

बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे शनिवार को बाबा वैद्यनाथ धाम मंदिर के गर्भगृह में जबरदस्ती घुसने और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के मामले में देवघर एयरपोर्ट से सीधा बाबा वैद्यनाथ धाम मंदिर पहुंचे, लेकिन पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी से इनकार कर दिया. इस मामले पर निशिकांत दुबे ने कहा है कि मैं मंदिर ट्रस्टी और पुरोहित, देवघर में ही पैदा हुआ हूं और यहां का बेटा है. केस करने वाले किस आधार पर जांच कर रहे हैं, यह जांच विषय है.  

क्या है पूरा मामला?

जानकारी के लिए बता दें कि देवघर नाथ मंदिर के पुजारी कार्तिक नाथ ठाकुर की तरफ से पुलिस में एक शिकायत दर्ज कराई गई थी. जिसमें बीजेपी के दो सांसद मनोज तिवारी और निशिकांत दुबे के ऊपर आरोप लगा कि श्रावण मास में वीआईपी और भी वीवीआईपी दर्शन बंद होने के बावजूद दोनों सांसद जबरदस्ती गर्भगृह के अंदर घुसे थे. इस मामले में मुख्य पुजारी सहित कई अन्य लोगों ने आरोप लगाया था कि दोनों गर्भगृह में जबरदस्ती घुसने की कोशिश कर रहे थे, जिसकी वजह से लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत हुईं. 

सुरक्षाकर्मियों से भी की थी मारपीट 

यह भी पढ़ें

इस मामले में दोनों पर यह भी आरोप है कि उन्होंने ड्यूटी पर तैनात सुरक्षाकर्मियों से भी मारपीट और झड़प की थी, जिसकी वजह से वहां पर आम श्रद्धालुओं को काफी ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ा था. इसके बाद दोनों ही सांसदों पर यह मामला दर्ज किया गया था. फिलहाल पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी से क्यों इनकार किया है, इसको लेकर अभी तक कोई भी बयान जारी नहीं किया गया. 

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
Gautam Khattar ने मुसलमानों की साजिश का पर्दाफ़ाश किया, Modi-Yogi के जाने का इंतजार है बस!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें