हिमंता सरकार ने घुसपैठियों को खदेड़ा… बांग्लादेश भेजे गए 8 अवैध प्रवासी, फोटो शेयर कर दी बड़ी चेतावनी
असम में बीते कुछ महीनों से अवैध रूप से रह लोगों को उनके देश भेजा जा रहा है. हिमंता सरकार घुसपैठियों के खिलाफ सख्त रुख अपना रही है.
Follow Us:
Assam Illegal Immigrants: असम में अवैध रूप से घुसे प्रवासियों पर हिमंता सरकार सख्त है. घुसपैठियों के खिलाफ सरकार का ऑपरेशन लगातार जारी है. इसी कड़ी में 8 घुसपैठियों को बांग्लादेश भेजा गया है. इन्हें सुरक्षाबलों ने अलग-अलग जगहों से पकड़ा था.
मंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने बताया कि असम से 8 अवैध प्रवासियों को बांग्लादेश की सीमा पार भेजा गया है. अधिकारियों ने बताया कि इस कदम के पीछे सरकार की कोशिश है कि प्रदेश में अवैध प्रवासियों की संख्या को नियंत्रित किया जाए. साथ ही साथ नागरिकता और सुरक्षा से जुड़े मामलों में पारदर्शिता भी सुनिश्चित की जा रही है.
CM हिमंता ने दी चेतावनी
CM हिमंता बिस्वा सरमा ने X पर पोस्ट कर बेहद दिलचस्प और चेतावनी भरी अंदाज में जानकारी दी. उन्होंने अंग्रेजी और संस्कृत में घुसपैठियों को चेतावनी दी. उन्होंने लिखा, सीमा पार के लोगों ने अतिथि देवो भव के हमारे दर्शन को कुछ ज्यादा ही गंभीरता से ले लिया है. इसके साथ उन्होंने 8 घुसपैठियों की फोटो भी शेयर की और संस्कृत का एक श्लोक लिखा.
People across the border seemed to have taken our philosophy of अतिथि देवों भवः too seriously.
— Himanta Biswa Sarma (@himantabiswa) December 12, 2025
But they forgot that we also believe in
सुदुर्बलं नावजानाति कञ्चिद् युक्तो रिपुं सेवते बुद्धिपूर्वम्।
न विग्रहं रोचयते बलस्थैः काले च यो विक्रमते स धीरः॥
8 illegals thus PUSHED BACK. pic.twitter.com/3y3sankK8g
खंगाला जा रहा है रिकॉर्ड
घुसपैठियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाते हुए सीमा पर चौकसी बढ़ाई गई है. हर एक संदिग्ध की पहचान की जा रही है. कागजों का वेरिफिकेशन भी जारी है. संदिग्ध शख्स का रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है. CM हिमंता का कहना है कि अवैध प्रवासियों के मामले में प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां लगातार कार्रवाई कर रही हैं. उन्होंने साफ किया कि जो लोग सरकारी गाइडलाइन और नियमों का पालन करेंगे उन्हीं को राज्य में रहने की इजाजत है.
यह भी पढ़ें
कौन घुसपैठिए हैं और कौन भारतीय? इसकी पहचान के लिए हिमंता सरकार तगड़ी प्लानिंग और स्टेप बाय स्टेप आगे बढ़ रही है. जो लोग अवैध कागजों के जरिए भारतीय नागरिक बनकर रह रहे हैं उनके पूरे रैकेट को खंगाला जा रहा है. कागज कहां से तैयार हो रहे हैं, कितने साल से असम में डेरा जमा हुआ है, जानकारी मिलने के बाद घुसपैठियों को अपने मूल देश भेजने के लिए क्या कदम उठाए गए. ऐसे अहम बिंदुओं को ध्यान में रखा जा रहा है. अवैध एंट्री और फर्जी दस्तावेजों से रहने वाले लोगों को बॉर्डर पार भेजा जा रहा है. असम में सरकार का ये ऑपरेशन कई महीनों से जारी है. अमूमन हर महीने अवैध प्रवासियों को खदेड़ा जा रहा है. दावा किया जाता है कि असम में घुसपैठिए बढ़ने की वजह बंगाल बॉर्डर भी है.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें