मोदी सरकार ने दिलाया मराठियों को वास्तविक सम्मान, राज ठाकरे रह गए किनारे
राज ठाकरे को ये बात कौन समझाए मराठी भाषा के नाम पर सरेआम सड़क पर गुंडई करने से मराठी अस्मिता को सम्मान नहीं मिलता, मराठी अस्मिता को सम्मान तब मिलता है, जब देश की सत्ता संभाल रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दम पर वीर शिवाजी महाराज के मराठा साम्राज्य को अंतरराष्ट्रीय पहचान मिलती है, यूनेस्को की विश्व धरोहर में उसे शामिल किया जाता है.