Advertisement

त्यौहारों पर Indigo का तोहफा, जयपुर एयरपोर्ट से 7 नई फ्लाइट शुरू, इन शहरों के लिए नई सेवा, देखें पूरा शेड्यूल

जयपुर एयरपोर्ट से इंडियो ने नई फ्लाइट संचालित कर दी हैं. ये फ्लाइट इंदौर, बेंगलूरु, उदयपुर, देहरादून, चंडीगढ़, कोलकाता और अहमदाबाद के लिए चलाई गई हैं.

Author
23 Sep 2025
( Updated: 11 Dec 2025
01:56 PM )
त्यौहारों पर Indigo का तोहफा, जयपुर एयरपोर्ट से 7 नई फ्लाइट शुरू, इन शहरों के लिए नई सेवा, देखें पूरा शेड्यूल

दीवाली से पहले और नवरात्रि की शुरूआत के साथ एयरलाइन कंपनी इंडिगो ने यात्रियों को बड़ा तोहफा दिया है. इंडिगो ने सफर को आसान बनाने के लिए नई फ्लाइट शुरू की हैं. जयपुर एयरपोर्ट से इंदौर, बेंगलुरु, देहरादून और उदयपुर के लिए 7 नई फ्लाइट शुरू की गई हैं. 

जहां जुलाई से सितंबर के बीच मानसून सीजन में यात्रियों की संख्या कम रहती है वहीं त्यौहार में फ्लाइट में सफर करने वालों का आंकड़ा बढ़ जाता है. ऐसे में नवरात्रि शुरू होते ही जयपुर एयरपोर्ट से इंडियो ने नई फ्लाइट संचालित कर दी हैं. ये फ्लाइट इंदौर, बेंगलूरु, उदयपुर, देहरादून, चंडीगढ़, कोलकाता और अहमदाबाद के लिए चलाई गई हैं. 

मौजूदा समय में जयपुर से उदयपुर, देहरादून और इंदौर के लिए डेली एक-एक फ्लाइट ही चल रही थी, लेकिन अब ये संख्या बढ़कर दो हो गई है. यानी उदयपुर, देहरादून और इंदौर के लिए रोजाना 2-2 फ्लाइट चलेंगी. वहीं, कोलकाता, चंडीगढ़ और अहमदाबाद के लिए भी डेली 3-3 फ्लाइट चल रही थीं, जो अब बढ़कर 4-4 फ्लाइट हो गई. इसके अलावा बेंगलुरु के लिए फ्लाइट की संख्या बढ़कर 6 हो गई. 

जयपुर एयरपोर्ट से शुरू हुई नई फ्लाइट की टाइमिंग क्या है? 

  • जयपुर से इंदौर जाने वाली फ्लाइट- 6E-7158 का समय सुबह 5:10 बजे 
  • जयपुर से बेंगलुरु जाने वाली फ्लाइट- 6E-373 का समय सुबह 5:25 बजे 
  • जयपुर से उदयपुर जाने वाली फ्लाइट- 6E-7198 का समय शाम 5:30 बजे 
  • जयपुर से देहरादून जाने वाली फ्लाइट- 6E-7468 का समय शाम 6:30 बजे
  • जयपुर से चंडीगढ़ जाने वाली फ्लाइट- 6E-7414 का समय शाम 7:50 बजे 
  • जयपुर से कोलकाता जाने वाली फ्लाइट- 6E-6186 का समय शाम 8:10 बजे 
  • जयपुर से अहमदाबाद जाने वाली फ्लाइट- 6E-7138 का समय रात 9:50 बजे 

इसके अलावा स्पाइस जेट ने भी 6 नवंबर से मुंबई, दिल्ली और गुवाहाटी के लिए जयपुर से नई फ्लाइट शुरू करने का ऐलान किया है. ये फ्लाइट जयपुर से दिल्ली, गुवाहाटी और मुंबई के लिए चलाई जाएंगी.

स्पाइस जेट की ओर से जारी शेड्यूल के मुताबिक जयपुर से गुवाहाटी के ​लिए फ्लाइट 6 नवंबर से हर रोज सुबह 10:40 बजे उड़ान भरेगी. जबकि दोपहर 1:20 बजे गुवाहाटी लैंड करेगी. रिटर्न में यह फ्लाइट दोपहर 2 बजे गुवाहाटी से उड़ान भरेगी, जो शाम 4.35 बजे जयपुर पहुंचेगी. हालांकि बुधवार को ये फ्लाइट नहीं चलेगी. 

यह भी पढ़ें

वहीं, जयपुर से मुंबई के लिए फ्लाइट रोज सुबह 6:50 बजे टेक उड़ान भरेगी. जबकि वापसी के लिए मुंबई से शाम 6:15 उड़ान भरेगी, जो रात 8:05 बजे जयपुर पहुंचेगी. यह भी बुधवार को उड़ान नहीं भरेगी.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
Gautam Khattar ने मुसलमानों की साजिश का पर्दाफ़ाश किया, Modi-Yogi के जाने का इंतजार है बस!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें