नाचने वाला नौकरी देगा क्या? खेसारी लाल यादव पर भड़के तेज प्रताप ने ली चुटकी, राहुल और मुकेश सहनी पर भी बोला हमला
बिहार की राजधानी पटना में पत्रकारों से बातचीत के दौरान तेज प्रताप यादव ने NDA की घोषणापत्र पर तंज कसते हुए कहा कि 'यह तो चुनाव का मौसम है. सब अपना-अपना वादा करेंगे, लेकिन देखते हैं कि आखिर में होता क्या है?' इसके अलावा तेज प्रताप ने आरजेडी के छपरा विधानसभा सीट से उम्मीदवार खेसारी लाल यादव पर भी बड़ा बयान दिया है.
Follow Us:
बिहार विधानसभा चुनाव में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. इसके अलावा कई दल ऐसे हैं, जो अकेले चुनावी मैदान में है. इनमें असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM के अलावा तेज प्रताप यादव की जनशक्ति जनता दल यानी JJD और कई अन्य दल अकेले बिना किसी गठबंधन में शामिल हुए लड़ रही हैं. चुनावी माहौल पूरी तरीके से गर्मा गया है. इस बीच लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप जो अक्सर अपने बयानों की वजह से चर्चा में रहते हैं. उन्होंने एनडीए के संकल्प पत्र 2025 और आरजेडी के छपरा विधानसभा सीट से उम्मीदवार खेसारी लाल यादव पर बड़ा बयान दिया है.
नाचने वाला नौकरी देगा क्या?
बिहार की राजधानी पटना में पत्रकारों से बातचीत के दौरान तेज प्रताप यादव ने NDA की घोषणापत्र पर तंज कसते हुए कहा कि 'यह तो चुनाव का मौसम है. सब अपना-अपना वादा करेंगे, लेकिन देखते हैं कि आखिर में होता क्या है? वहीं हाल ही में छपरा विधानसभा सीट से आरजेडी उम्मीदवार खेसारी लाल यादव ने बिहार में 2 करोड़ नौकरियां देने की बात कही थी, जिस पर तेज प्रताप यादव ने निशाना साधते हुए कहा कि 'खेसारी लाल कौन सी नौकरी देगा, नाचने वाला नौकरी देगा क्या?'
राहुल गांधी पर भी बोला हमला
इससे पहले तेज प्रताप ने गुरुवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भी तीखा वार किया था. पटना में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान पत्रकारों ने जब उनसे सवाल किया और राहुल गांधी के छठ वाले बयान पर प्रतिक्रिया मांगी, तो तेज प्रताप ने कहा कि 'राहुल गांधी छठ किए हैं क्या? उन्हें क्या पता छठ क्या होता है? जो आदमी हर वक्त विदेश भाग जाता है. उसे छठ मैया के पर्व का क्या ज्ञान होगा?
मुकेश सहनी पर भी भड़के तेज प्रताप
तेज प्रताप यादव अक्सर अपने बयानों की वजह से चर्चा में बने रहते हैं. इस बीच हाल ही में VIP पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी ने तेज प्रताप यादव पर हमला बोलते हुए कहा था कि वह कौन है हम उन्हें नहीं जानते? मुकेश सहनी के इसी बयान पर जब तेज प्रताप यादव से प्रतिक्रिया मांगी गई, तो उन्होंने भड़कते हुए कहा कि आपने अभी किसका नाम लिया, तो पत्रकारों ने कहा मुकेश सहनी का, इसके बाद तेज प्रताप ने तमतमाते अंदाज में कहा कि वह इस नाम के शख्स को नहीं जानते हैं.
महुआ विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में तेज प्रताप
यह भी पढ़ें
बता दें कि तेज प्रताप यादव महुआ विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में है. वह अपने पिता द्वारा पार्टी और परिवार से 6 साल के लिए निष्कासित चल रहे हैं. जिसके चलते उन्होंने हाल ही में अपनी खुद की पार्टी JJD बनाई और वह महुआ विधानसभा सीट से ताल ठोक रहे हैं. तेज प्रताप के खिलाफ RJD ने मुकेश कुमार रोशन को टिकट दिया है.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें