कौन हैं NDA सरकार के इकलौते मंत्री? जिन्हें जीत की सुनामी में भी मिली हार, 25 में से 24 मंत्रियों ने गाड़ा झंडा, जानें कैसे हुआ खेल
नीतीश सरकार में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग संभाल रहे सुमित कुमार सिंह को 2025 विधानसभा चुनाव में आरजेडी की महिला प्रत्याशी सावित्री देवी से 13 हजार वोटों से हार का सामना करना पड़ा. वह वर्तमान सरकार में जेडीयू कोटे से मंत्री थे. उन्हें 67,385 वोट मिले, वहीं आरजेडी की सावित्री देवी को 80,357 वोट मिले.
Follow Us:
बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आ चुके हैं. NDA ने प्रचंड जीत के साथ सरकार में गजब की वापसी की है. 202 सीटों पर ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद महागठबंधन का सूपड़ा साफ कर दिया है. वहीं NDA के 25 मंत्रियों में से 24 मंत्री चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे, लेकिन एक मंत्री को हार का सामना करना पड़ा. अब ऐसे में हर कोई जानना चाह रहा है कि आखिर वह कौन से मंत्री हैं, जिनको इस प्रचंड जीत की लहर में हार मिली है और इसकी क्या कुछ वजह रही?
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री सुमित कुमार सिंह को मिली हार
खबरों के मुताबिक, बिहार सरकार के 25 मंत्रियों में से 24 मंत्री चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे, लेकिन सुमित कुमार सिंह चुनाव हार गए. दरअसल, सुमित चकाई विधानसभा से निर्दलीय चुनावी मैदान में उतरे थे. इससे पहले साल 2010 में उन्होंने झारखंड मुक्ति मोर्चा की तरफ से चुनाव लड़ा था, वहीं 2015 में उन्हें हार मिली थी. इसके बाद साल 2020 में उन्होंने निर्दलीय किस्मत अजमाया और जीत हासिल की. वहीं नीतीश सरकार में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग संभाल रहे सुमित कुमार सिंह को 2025 विधानसभा चुनाव में आरजेडी की महिला प्रत्याशी सावित्री देवी से 13 हजार वोटों से हार का सामना करना पड़ा. वह वर्तमान सरकार में जेडीयू कोटे से मंत्री थे. उन्हें 67,385 वोट मिले, वहीं आरजेडी की सावित्री देवी को 80,357 वोट मिले.
पहली बार चुनाव लड़ रहे मंगल पांडे भी विजयी रहे
बिहार विधानसभा चुनाव में NDA की ऐसी आंधी चली कि इसमें कई ऐसे चेहरे भी रहे, जो पहली बार चुनाव जीतने में कामयाब रहे. इनमें बीजेपी नेता मंगल पांडे का भी नाम शामिल है. इसके अलावा नीतीश सरकार में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा सिन्हा ने भी जीत दर्ज की. बता दें कि सम्राट चौधरी वर्तमान में विधान परिषद के सदस्य भी है. इस बार वह तारापुर विधानसभा सीट से मैदान में थे. इससे पहले सम्राट चौधरी दो बार परबत्ता विधानसभा से विधायक रह चुके हैं.
जेडीयू के 11 मंत्री चुनाव जीते
जेडीयू के 11 मंत्री चुनाव जीतने में सफल रहे. इनमें विजय कुमार चौधरी, विजेंद्र प्रसाद यादव, श्रवण कुमार, लेशी सिंह, मदन हजारी, शीला कुमारी, सुनील कुमार, जयंत राज, मोहम्मद जमाखान और रत्नेश ने जीत हासिल की.
बीजेपी के 15 मंत्री मैदान में और सभी जीते
यह भी पढ़ें
इस चुनाव में बीजेपी के 15 मंत्री मैदान में थे. इनमें सभी जीतने में कामयाब रहे. कृषि मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता प्रेम कुमार ने गया टाउन सीट से लगातार आठवीं बार जीत हासिल की. यह रिकॉर्ड जेडीयू कैबिनेट के सहयोगी विजेंद्र यादव के बराबर है. दोनों नेताओं की लगातार जीत उनके क्षेत्र में मजबूत जनाधार का संकेत देती है.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें