बिहार में बने तोप के गोले से पाकिस्तान की गोली का जवाब देंगे... दरभंगा की रैली में गरजे अमित शाह, बोले- कांग्रेस ने 12 लाख करोड़ के घोटाले किए
दरभंगा के जाले विधानसभा में 'ऑपरेशन सिंदूर' का जिक्र करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि 'पहलगाम आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री मोदी जी ने बिहार की धरती से कहा था कि इसका जवाब दिया जाएगा और सिर्फ 20 दिन के अंदर हमने पाकिस्तान में घुसकर आतंकी हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया. अब अगर पाकिस्तान ने हिमाकत भी की, तो गोली का जवाब बिहार में बने तोप के गोले से देंगे.'
Follow Us:
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान में सिर्फ 48 घंटे का समय बाकी है. 6 नवंबर को मतदान होना है और पहले चरण के प्रचार-प्रसार का आज आखिरी दिन है. बिहार में NDA और महागठबंधन के कई मुख्यमंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री, सांसद, विधायक और अन्य नेता ताबड़तोड़ रैलियां और जनसभाएं कर रहे हैं. पीएम मोदी से लेकर गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मंच से दहाड़ लग रहे हैं. इस बीच मंगलवार को दरभंगा के जाले विधानसभा के लिए गृहमंत्री अमित शाह ने जनसभा को संबोधित किया.
'गोली का जवाब बिहार में बने तोप के गोले से देंगे'
दरभंगा के जाले विधानसभा में 'ऑपरेशन सिंदूर' का जिक्र करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि 'पहलगाम आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री मोदी जी ने बिहार की धरती से कहा था कि इसका जवाब दिया जाएगा और सिर्फ 20 दिन के अंदर हमने पाकिस्तान में घुसकर आतंकी हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया. अब अगर पाकिस्तान ने हिमाकत भी की, तो गोली का जवाब बिहार में बने तोप के गोले से देंगे.'
आरजेडी और कांग्रेस पर भी साधा निशाना
इस दौरान शाह ने आरजेडी और कांग्रेस पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए हमला बोला. उन्होंने कहा कि 'लालू यादव ने काफी कुछ किया है. चारा घोटाला, लैंड फॉर जॉब स्कैम, होटल बेचने का घोटाला, अलकतरा घोटाला, बाढ़ राहत घोटाला, भर्ती घोटाला और AB एक्सपर्ट घोटाला, इसके अलावा कांग्रेस ने 12 लाख करोड़ के घपले-घोटाले किए हैं. यह लोग कभी भी बिहार का विकास नहीं कर सकते हैं.'
'नीतीश-मोदी पर 4 आने का भी भ्रष्टाचार का आरोप नहीं'
केंद्र की सत्ता में बैठे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार में 20 साल से नीतीश कुमार की सत्ता पर बोलते हुए अमित शाह ने कहा कि 'दोनों के ऊपर 4 आने का भी भ्रष्टाचार का आरोप नहीं है. नीतीश बाबू ने 20 सालों में जंगलराज को समाप्त किया है. नीतीश भाई और मोदी जी के नेतृत्व में बिहार को पूर्ण विकसित राज्य बनाने का समय आ चुका है.'
NDA को वोट देने की अपील
चुनावी मंच से जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि 'लालू जी का वही जंगलराज, कपड़े चेहरे और भेष बदलकर फिर से आने वाला है. अगर 6 तारीख को गलती हुई, तो फिर अपहरण, फिरौती और और जंगलराज लौट आएगा. आप सभी से मैं NDA को वोट देने की अपील कर रहा हूं.'
'न तेजस्वी CM बन सकते हैं न राहुल PM'
यह भी पढ़ें
इससे पहले 2 नंबर को अमित शाह ने मुजफ्फरपुर की रैली में लालू यादव और सोनिया गांधी पर परिवारवाद को बढ़ावा देने और देश की चिंता न करने का आरोप लगाया था. उन्होंने कहा था कि 'दोनों के बेटों के लिए सत्ता की सीट खाली नहीं है. लालू जी और सोनिया जी को देश की चिंता नहीं है. लालू जी की इच्छा है कि उनका बेटा (तेजस्वी) CM बने और सोनिया जी चाहती हैं, उनका बेटा (राहुल गांधी) PM बने, लेकिन न तेजस्वी CM बन सकते हैं न राहुल गांधी PM बन सकते हैं, क्योंकि सीट खाली नहीं है.'
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें