VIDEO: कुर्ता फाड़कर फूट-फूटकर रोने लगे RJD नेता, लालू यादव के घर के बाहर मदन शाह ने काटा बवाल, कहा - टिकट के लिए 2.7 करोड़ रुपए मांगे
RJD प्रमुख लालू यादव के आवास पर पहुंचे मदन शाह ने गेट के ठीक सामने अपना कुर्ता फाड़कर विरोध जताया और कुछ ही देर में जमीन पर लेटकर जोर-जोर से रोने लगे. ऐसे में मौके पर मौजूद लोगों ने इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
Follow Us:
बिहार विधानसभा चुनाव में सियासी खटपट लगातार जारी है. कोई टिकट कटने से नाराज है, तो कोई टिकट न मिलने से नाराज है, यहां तक कि कई ऐसे हैं, जो अपनी ही पार्टी के खिलाफ जाकर बागी बन गए. सोशल मीडिया पर तमाम तरह की वीडियो सामने आ रही है, जिसमें देखा जा सकता है कि कोई कपड़े फाड़ कर रो रहा है, तो कुछ लोग धरने पर बैठ गए हैं. इस बीच RJD प्रमुख लालू प्रसाद यादव के 10, सर्कुलर रोड स्थित आवास के बाहर उस समय हंगामा मच गया, जब मधुबन विधानसभा सीट से टिकट के दावेदार रहे मदन शाह अचानक वहां पहुंच गए और वह प्रदर्शन करने लगे. इस दौरान उन्होंने अपना कुर्ता फाड़ लिया और फूटकर-फूटकर रोने लगे. उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.
RJD नेता ने कुर्ता फाड़कर विरोध जताया
RJD प्रमुख लालू यादव के आवास पर पहुंचे मदन शाह ने गेट के ठीक सामने अपना कुर्ता फाड़कर विरोध जताया और कुछ ही देर में जमीन पर लेटकर जोर-जोर से रोने लगे. ऐसे में मौके पर मौजूद लोगों ने इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
#WATCH | Madan Shah tears his clothes, breaks down, falls to the ground and says, "...They will not form the government; Tejashwi is very arrogant, doesn't meet people...They are giving away tickets...Sanjay Yadav is doing all this...I have come here to die. Lalu Yadav is my… https://t.co/QdvLl6fkbA pic.twitter.com/NM50bPzxPJ
— ANI (@ANI) October 19, 2025
RJD पर लगाया बड़ा आरोप
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में RJD नेता ने आरोप लगाया कि पार्टी उनसे टिकट के बदले 2.7 करोड़ रुपए मांग रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि जब उन्होंने पैसे देने से इनकार किया, तो पार्टी ने उनका टिकट काटकर डॉ. संतोष कुशवाहा को दे दिया. संतोष ने पार्टी द्वारा मांगी गई रकम देकर टिकट खरीदा.
'मैं सालों से पार्टी के लिए मेहनत कर रहा हूं'
मदन शाह ने RJD पर आरोप लगाते हुए कहा कि 'मैं सालों से पार्टी के लिए मेहनत कर रहा हूं, लेकिन टिकट पैसों के दम पर बांटा गया है. पार्टी ने समर्पित कार्यकर्ताओं को नजरअंदाज कर धनबल वालों को प्राथमिकता दी है.'
राज्यसभा सांसद संजय यादव पर लगाए गंभीर आरोप
मदन शाह ने RJD के राज्यसभा सांसद संजय यादव पर भी गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि संजय यादव ने टिकट की दलाली की है और पैसे लेकर टिकट बेचा है. घटना के दौरान लालू-राबड़ी आवास के बाहर अफरा-तफरी का माहौल बन गया.
सुरक्षाकर्मियों ने मदन शाह को हटाया
लालू यादव के आवास पर विरोध जता रहे मदन शाह को सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत वहां से हटाया और स्थिति को नियंत्रित किया. हालांकि, इस पूरे घटनाक्रम पर RJD की तरफ से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है.
महागठबंधन में सीटों को लेकर मचा बवाल
बता दें कि जब से महागठबंधन में सीटों का बंटवारा शुरू हुआ है. तभी से खटपट जारी है, कोई अपनी पसंद वाली सीट की मांग कर रहा, तो किसी को उसकी पसंद से हटकर सेट दे दी गई. पार्टियों के अंदर भी सीटों के बंटवारे को लेकर अंदरुनी कलह देखने को मिल रहा है. अभी तक गठबंधन दलों के बीच आपसी सहमति नहीं बन सकी है.
कांग्रेस और RJD के बीच आपसी मतभेद
यह भी पढ़ें
बता दें कि महागठबंधन की प्रमुख दल RJD और कांग्रेस के बीच आपसी मतभेद बढ़ता जा रहा है. कई सीटों पर आमने-सामने की लड़ाई की स्थिति बन गई है. वही मुकेश सहनी की पार्टी VIP और RJD में भी मतभेद की खबर है. बताया जा रहा है कि मधेपुरा में एक सीट पर एक ही उम्मीदवार ने दोनों पार्टियों से पर्चा भरा है, जिसके बाद पार्टी में भयंकर कलह देखने को मिल रहा है.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें