Advertisement

'आपके सपने को पूरा करने का समय आ गया है ...', पिता रामविलास की पुण्यतिथि पर भावुक हुए चिराग, कहा- आपकी प्रेरणा, आशीर्वाद और आदर्श सदैव मेरे साथ

8 अक्टूबर को लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के संस्थापक और पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय रामविलास पासवान की पुण्यतिथि है. इस मौके पर चिराग पासवान ने अपने पिता को याद करते हुए कहा कि 'जो जिम्मेदारी उनके पिता ने उनके कंधों पर सौंपी थी, उसे निभाना उनके जीवन का उद्देश्य है.'

08 Oct, 2025
( Updated: 08 Oct, 2025
10:06 PM )
'आपके सपने को पूरा करने का समय आ गया है ...', पिता रामविलास की पुण्यतिथि पर भावुक हुए चिराग, कहा- आपकी प्रेरणा, आशीर्वाद और आदर्श सदैव मेरे साथ

बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियां तेज हो गई हैं. चुनाव आयोग की तरफ से तारीखों के ऐलान के बाद से सीटों के बंटवारे पर एनडीए और महागठबंधन दोनों दलों के बीच लगातार बैठकें हो रही हैं. हालांकि, अभी तक दोनों ही दलों की तरफ से किन पार्टियों को कितनी सीटें दी गई, इसका स्पष्टीकरण सामने नहीं आया है. वहीं मंगलवार को दिल्ली में सीट शेयरिंग को लेकर बीजेपी के दिग्गज नेताओं से मुलाकात करने के बाद चिराग पासवान बुधवार को पटना पहुंचे. इस दौरान अपने पिता की पुण्यतिथि पर उन्हें याद करते हुए भावुक हो गए. 

अपने पिता की पुण्यतिथि पर भावुक हुए चिराग पासवान 

बता दें कि आज यानी 8 अक्टूबर को लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के संस्थापक और पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय रामविलास पासवान की पुण्यतिथि है. इस मौके पर चिराग पासवान ने अपने पिता को याद करते हुए कहा कि जो जिम्मेदारी उनके पिता ने उनके कंधों पर सौंपी थी, उसे निभाना उनके जीवन का उद्देश्य है. उन्होंने अपने पिता के साथ एक तस्वीर सोशल मीडिया हैंडल X से शेयर करते हुए लिखा ' पापा, आपकी पुण्यतिथि पर आपको मेरा नमन. मैं विश्वास दिलाता हूं कि आपके दिखाए मार्ग और आपके विजन "बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट" को साकार करने के लिए पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध हूं. बिहार के समग्र और सर्वांगीण विकास का जो सपना आपने देखा था, अब समय आ गया है उसे धरातल पर उतारने का. आपने मेरे कंधों पर जो जिम्मेदारी सौंपी थी, उसे निभाना मेरे जीवन का उद्देश्य और कर्तव्य है.'

'बिहार में लोकतंत्र का महापर्व शुरू'

चिराग पासवान ने आगे लिखा कि 'बिहार में लोकतंत्र का महापर्व शुरू होने जा रहा है. आगामी चुनाव आपके संकल्प को पूरा करने का अवसर है. बिहार को नई दिशा देने, हर बिहार के सपनों को साकार करने का अवसर है. आपके द्वारा बनाई गई लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के कारवां को आगे बढ़ाने के लिए मैं दृढ़ संकल्पित हूं. पार्टी के हर एक कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों का सपना है कि आगामी चुनाव में आपके सपनों को पूरा किया जा सके. पापा, आपकी प्रेरणा - आशीर्वाद और आदर्श सदैव मेरे मार्गदर्शक रहेंगे.' 

मंगलवार को बीजेपी नेताओं से की मुलाकात 

बता दें कि मंगलवार को चिराग पासवान ने बीजेपी के बिहार चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान और बिहार प्रभारी विनोद तावड़े से दिल्ली में मुलाकात की. हालांकि, इस मुलाकात में क्या कुछ बातचीत हुई. इसकी जानकारी सामने नहीं आई है. खुद चिराग भी इस पर चुप्पी साधे हुए हैं. 

30 से 43 सीटों पर अड़े चिराग पासवान

इस बीच एनडीए में सीटों को लेकर सबसे ज्यादा घमासान जीतन राम मांझी की पार्टी (हम) और चिराग पासवान की (लोजपा) राम विलास पासवान की तरफ से देखने को मिल रही है, जहां चिराग पासवान बिहार विधानसभा चुनाव में 30 से 43 सीटों की मांग कर रहे हैं, तो वहीं जीतनराम मांझी 15 सीटों पर अड़े हुए हैं. हालांकि, चिराग पासवान की पार्टी का लोकसभा चुनाव में प्रदर्शन 100 प्रतिशत रहा था. उन्हें कुल 5 सीटें मिली थी और पांचों में उनके प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की थी, लेकिन 2015 और 2020 के विधानसभा चुनाव में पार्टी का प्रदर्शन किस तरीके से था. उस आधार पर चिराग पासवान को सीटें मिल सकती हैं. 

कब है बिहार विधानसभा चुनाव? 

यह भी पढ़ें

बता दें कि पिछले हफ्ते चुनाव आयोग ने बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया है. बिहार की सभी विधानसभा सीटों पर दो चरण में चुनाव होंगे. पहला चरण 6 नवंबर और दूसरा 11 नवंबर को है, वहीं चुनावी नतीजे 14 नवंबर को आएंगे.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें