आरजेडी ने चुनाव आयोग से स्ट्रांग रूम की सुरक्षा बढ़ाए जाने की मांग की, 2 जगहों के CCTV बंद होने के वीडियो शेयर कर विश्वसनीयता पर उठाए सवाल
खबरों के मुताबिक, आरजेडी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के हैंडल से 2 पोस्ट किया है. एक में लिखा है कि 'समस्तीपुर के स्ट्रांग रूम में आधे घंटा CCTV कैमरा बंद रहा. चुनाव आयोग और स्थानीय प्रशासन भ्रष्टाचार ग्रसित फालतू बहाने जैसे बिजली कट गई, बैटरी डाउन हो गया, टीवी स्लीप मोड में चला गया, जेनरेटर नहीं था... नहीं बनाए. आप लोगों की विश्वसनीयता और सुचिता शून्य है. वोट चोरी के हथकंडे बंद कीजिए.'
Follow Us:
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग के बाद आरजेडी ने चुनाव आयोग की कार्य प्रणाली पर बड़े सवाल उठाए हैं. आरजेडी ने चुनाव आयोग से ईवीएम स्ट्रांग रूम की सुरक्षा बढ़ाए जाने की मांग की है. खबरों के मुताबिक, पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह सांसद प्रोफेसर मनोज झा की ओर से इसको लेकर चुनाव आयोग को एक पत्र भी लिखा गया है. दरअसल, वोटिंग और फिर स्ट्रांग रूम में ईवीएम जमा किए जाने के बाद आरजेडी की तरफ से अधिकारिक 'X' हैंडल से 2 वीडियो शेयर कर सवाल उठाए गए हैं.
स्ट्रांग रूम के CCTV कैमरे बंद आरजेडी ने उठाए सवाल
खबरों के मुताबिक, आरजेडी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' के हैंडल से 2 पोस्ट किया है. एक में लिखा है कि 'समस्तीपुर के स्ट्रांग रूम में आधे घंटा CCTV कैमरा बंद रहा. चुनाव आयोग और स्थानीय प्रशासन भ्रष्टाचार ग्रसित फालतू बहाने जैसे बिजली कट गई, बैटरी डाउन हो गया, टीवी स्लीप मोड में चला गया, जेनरेटर नहीं था... नहीं बनाए. आप लोगों की विश्वसनीयता और सुचिता शून्य है. वोट चोरी के हथकंडे बंद कीजिए.'
समस्तीपुर के स्ट्रॉंग रूम में आधे घंटा बंद रहा CCTV कैमरा!
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) November 8, 2025
चुनाव आयोग और स्थानीय प्रशासन भ्रष्टाचार ग्रसित फालतू बहाने जैसे बिजली कट गई, बैटरी डाउन हो गया, TV स्लीप मोड में चला गया, जेनरेटर नहीं था... नहीं बनाए!
आप लोगों की विश्वसनीयता और शुचिता शून्य है!#VoteChori के हथकंडे बंद… pic.twitter.com/wlacKl4Ltv
दूसरी पोस्ट में भी स्ट्रांग रूम पर उठाए सवाल
आरजेडी ने अपनी दूसरी पोस्ट में भी लिखा कि समस्तीपुर जिले की मोइनुद्दीन नगर विधानसभा क्षेत्र के स्ट्रांग रूम में भी कुछ लोगों को संदिग्ध परिस्थितियों में अंदर जाते हुए दिखाया गया है. आरजेडी ने वीडियो को शेयर करते हुए चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि 'स्थिति स्पष्ट करें कि ब्रजग्रह के अंदर ये संदिग्ध लोग कौन थे और क्या कर रहे थे? जागते रहो, सतर्क रहो. एक बाहरी वोट डकैत बीते कई दिनों से बिहार में बैठकर बिहार विरोधी कुछ लोग साथ मिलकर लोकतंत्र की जननी बिहार से वोट चोरी करना चाहता है.'
अब समस्तीपुर की मोहिउद्दीन नगर विधानसभा के स्ट्रांग रूम में घुसते कुछ संदिग्ध दिखे।@ECISVEEP @CEOBihar स्थिति स्पष्ट करे कि ब्रजगृह के अंदर ये संदिग्ध लोग कौन थे और क्या कर रहे थे?
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) November 8, 2025
जागते रहो, सतर्क रहो। एक बाहरी वोट डकैत बीते कई दिनों से बिहार में बैठकर बिहार विरोधी कुछ… pic.twitter.com/DXprL4nPzW
हाजीपुर से भी स्ट्रांग रूम का वीडियो शेयर किया
इससे पहले आरजेडी ने हाजीपुर से स्ट्रांग रूम का वीडियो शेयर किया था, जिसमें बताया गया था कि वहां CCTV कैमरे और आधी रात को पिकअप वैन आती-जाती दिख रही है. जिस पर वैशाली डीएम ने जांच के आदेश दिए और जल्द ही अपडेट देने की बात कही है. वहीं आरजेडी ने चुनाव आयोग से स्ट्रांग रूम की सुरक्षा बढ़ाई जाने की मांग की है.
पहले चरण का मतदान संपन्न दूसरा चरण 11 नवंबर को
यह भी पढ़ें
बिहार विधानसभा की 243 सीटों में 121 सीटों पर बीते 6 नवंबर को मतदान हो चुका है. वहीं 11 नवंबर को दूसरे चरण का मतदान होना है. चुनावी नतीजे 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे. बता दें कि स्ट्रांग रूम पर सवाल खड़ी करने वाली महागठबंधन की दल आरजेडी बिहार चुनाव में सबसे ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ रही है.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें