बिहार में चुनाव से पहले जारी होंगे नए वोटर आईडी कार्ड, BLO को इस तारीख तक देनी होगी अपनी नई फोटो, 65 लाख लोगों के नाम मतदाता सूची से कटे
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश में नई वोटर आईडी जारी किए जाएंगे. कोई भी मतदाता नाम छूटने या किसी भी तरह की गड़बड़ी या नई वोटर आईडी के लिए BLO को अपनी फोटो 1 सितंबर तक दे सकता है. नई सूची से करीब 65 लाख वोटरों के नाम काटे गए हैं.
Follow Us:
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश में वोटर लिस्ट के नवीनीकरण की प्रक्रिया काफी तेज हो गई है. नई लिस्ट से 65 लाख नामों को हटाया गया है. नए वोटर आईडी कार्ड के लिए किसी भी मतदाता को 1 सितंबर तक अपनी फोटो BLO को देनी होगी. निर्वाचन आयोग की तरफ से 1 अगस्त को प्रदेश के 243 विधानसभा क्षेत्र के 90 हजार 713 मतदान केंद्रों की ड्राफ्ट मतदाता सूची प्रकाशित कर दी गई है.
ड्राफ्ट वोटर लिस्ट सभी राजनीतिक दलों को सौंपी गई
बता दें कि बिहार में 24 जून से 25 जुलाई तक चले गणना के बाद से राज्य के सभी 38 जिला निर्वाचन अधिकारियों यानि DEO ने ड्राफ्ट वोटर लिस्ट राजनीतिक दलों को सौंप दी हैं. इसके अलावा उन मतदाताओं की अलग से सूची भी जारी की गई है, जिनके नाम 24 जून की सूची में थे, लेकिन 1 अगस्त की नई सूची से गायब था.
65 लाख से ज्यादा वोटरों के नाम काटे गए
निर्वाचन आयोग द्वारा कराई गई गणना के बाद करीब 65 लाख से ज्यादा नाम नई वोटर लिस्ट से हटा दिए गए हैं. नई सूची में 7 करोड़ 24 लाख मतदाता शामिल हैं. जानकारी के लिए बता दें कि जिन लोगों के नाम इस सूची से हटाए गए हैं, वह या तो इस दुनिया में नहीं है या फिर किसी दूसरे राज्य में शिफ्ट हो चुके हैं. निर्वाचन आयोग ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर ड्राफ्ट वोटर लिस्ट भी जारी की है.
1 लाख 60 हजार बूथ लेवल एजेंट मैदान में
बता दें कि राजनीतिक दलों द्वारा चुने गए कुल 1 लाख 60 हजार बूथ लेवल एजेंट मैदान में चल रहे हैं. इन सब का कार्यभार क्षेत्र में मतदाता सूची की निगरानी करना है. इसके अलावा आने वाले चुनाव के लिए मतदाताओं को जागरुक भी कर रहे हैं.
आखिर कहां और कैसे करें अपने नाम की जांच
अगर आप भी इस नई सूची में अपना नाम चेक करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको voters.eci.gov.in की वेबसाइट पर विजिट करना होगा. वहां पर आप अपने EPIC नंबर से अपना नाम देख सकते हैं. अगर आपके इस वोटर आईडी में किसी भी तरह की कोई गलती या नाम छूट गया है, तो इसके लिए आप अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं.
सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक विशेष कैंप लगाए गए
बता दें कि मतदाता सूची को लेकर किसी भी तरह की सुधार के लिए राज्य के सभी ब्लॉक सह अंचल कार्यालयों और नगर निकाय कार्यालयों में हर रोज कैंप लगाए जा रहे हैं. इसका समय सुबह 10 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक का है. यहां जाकर कोई भी नागरिक अपने वोटर आईडी कार्ड में सुधार करवा सकता है. अगर नया वोटर है, तो वह अपना नाम भी जुड़वा सकता है. यह कैंप 1 सितंबर तक लगे रहेंगे.
युवा मतदाताओं को जोड़ने के लिए चलाया जा रहा अभियान
यह भी पढ़ें
बता दें कि 1 जुलाई से 1 अक्टूबर 2025 के बीच 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके युवाओं को मतदाता सूची में जोड़ने के लिए विशेष अभियान भी चलाया जा रहा है. अब तक 3,223 युवाओं ने अपना फार्म भरकर घोषणा पत्र को जमा किया है.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें