NDA ने 4 सितंबर को 'बिहार बंद' का किया ऐलान, पीएम मोदी और उनकी मां को गाली देने पर RJD और कांग्रेस के खिलाफ होगा विरोध-प्रदर्शन
पीएम मोदी और उनकी दिवंगत मां को विपक्षी दल 'INDIA' के मंच से अपशब्द कहे जाने के मामले में बीजेपी की अगुवाई वाली NDA ने 4 सितंबर को 'बिहार बंद' का ऐलान किया है. यह बंदी सुबह 7 बजे से दोपहर 1 बजे तक रहेगा. इस विरोध प्रदर्शन में NDA के सभी दलों के साथ महिला मोर्चा की भी कार्यकर्ता और नेता शामिल होंगी.
Follow Us:
बिहार के दरभंगा जिले में 'वोटर अधिकार यात्रा' के दौरान प्रधानमंत्री मोदी की मां को गाली देने के मामले में NDA विरोध-प्रदर्शन करने जा रही है. 4 सितंबर को NDA की तरफ से 'बिहार बंद' का आह्वान किया गया है. खबरों के मुताबिक, दोपहर 1 बजे तक यानी आधे दिन के लिए बिहार बंद रहेगा. इसके अलावा अलग-अलग जगहों पर RJD और कांग्रेस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन भी होगा. हालांकि, इस दौरान इमरजेंसी सेवाएं जारी रहेंगी. वहीं पीएम मोदी ने अपनी मां के खिलाफ अपशब्द कहे जाने पर गहरा दुख जताया. इस दौरान वह काफी भावुक नजर आए.
4 सितंबर को 'बिहार बंद' का ऐलान
पीएम मोदी और उनकी दिवंगत मां को विपक्षी गठबंधन 'INDIA' के मंच से अपशब्द कहे जाने के मामले में बीजेपी की अगुवाई वाली NDA ने 4 सितंबर को बिहार बंद का ऐलान किया है. हालांकि, दोपहर 1 बजे के बाद आवागमन और बंदी खत्म हो जाएगी. यह बंद सिर्फ सुबह 7 बजे से दोपहर 1 बजे तक रहेगा. इस विरोध-प्रदर्शन में NDA के सभी दलों के साथ महिला मोर्चा की भी कार्यकर्ता और नेता शामिल होंगी.
INDIA के मंच से पीएम की मां को दी थी गाली
बता दें कि बिहार में INDIA गठबंधन की 'वोटर अधिकार यात्रा' के दौरान मंच से पीएम मोदी और उनकी मां को गाली दी गई थी. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को दरभंगा से गिरफ्तार किया था. वहीं जांच-पड़ताल में पुलिस ने आरोपी की पहचान सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के भोपुरा गांव निवासी रिजवी उर्फ राजा के रूप में की थी.
पीएम मोदी ने विपक्ष पर साधा निशाना
जापान और चीन में आयोजित SCO सम्मेलन के बाद पीएम मोदी भारत लौट आए हैं. पीएम मोदी ने 4 दिन पहले कांग्रेस की 'वोटर अधिकार यात्रा' के दौरान दिवंगत मां को कांग्रेस नेता द्वारा अपशब्द कहे जाने पर दुख जताया है. उन्होंने कहा कि 'इसके लिए राष्ट्रीय जनता दल (RJD) और कांग्रेस को वह भले ही माफ कर दें, लेकिन बिहार के लोग उन्हें कभी माफ नहीं करेंगे. उनकी मां को अपशब्द कहना उन लोगों के लिए बड़ी बात नहीं है, जो 'भारत माता' का अपमान करते हैं. उन्हें दंडित किया जाना चाहिए. मेरी मां का राजनीति से कोई लेना-देना नहीं था, तो उनका क्या दोष था. उनके लिए अपशब्द क्यों कहे गए?'
नई सहकारी पहल का डिजिटली तरीके से किया उद्घाटन
यह भी पढ़ें
पीएम मोदी ने मंगलवार को दिल्ली में बिहार में स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं के लिए एक नई सहकारी पहल का डिजिटल तरीके से उद्घाटन किया. इस खास मौके पर उन्होंने दिल्ली में एक सभा को संबोधित करते हुए अपनी मां के खिलाफ दी गई गाली पर टिप्पणी की.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें