'मुसलमान सिर्फ बंधुआ वोट बैंक...', चिराग पासवान ने कहा- मेरे पिता ने इनके लिए पार्टी कुर्बान कर दी, फिर भी इन्होंने साथ नहीं दिया
लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने बिहार के मुसलमानों को अपने पिता रामविलास पासवान के उस फैसले की याद दिलाई है, जिसमें साल 2005 में उनके पिता ने बिहार में मुस्लिम मुख्यमंत्री बनाने की मांग की थी.
Follow Us:
बिहार चुनाव में महागठबंधन की तरफ से मुख्यमंत्री चेहरे का ऐलान हो चुका है. सभी दलों ने मिलकर तेजस्वी यादव के चेहरे पर सहमति जताई है. इसके अलावा उपमुख्यमंत्री चेहरे के लिए VIP प्रमुख मुकेश सहनी को उम्मीदवार घोषित किया गया है. वहीं कांग्रेस ने उपमुख्यमंत्री पद के लिए कोई चेहरा घोषित नहीं किया है. खबरों के मुताबिक, मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री चेहरे की घोषणा के बाद चर्चा है कि कुछ मुस्लिम समुदाय अपनी भागीदारी की मांग उठा रहे हैं. सोशल मीडिया के जरिए कई मुसलमानों ने महागठबंधन के इस फैसले की कड़ी आलोचना की है. उन्होंने जनसंख्या का हवाला देते हुए दोनों ही बड़े पदों में से किसी एक पर मुस्लिम चेहरे की मांग की है. हालांकि, अभी तक महागठबंधन की तरफ से इस पर किसी भी तरह का विचार नहीं किया गया है. इस बीच डिप्टी सीएम चेहरे को लेकर जारी बहस के बीच लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के चीफ और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने बिहार के मुसलमानों को अपने पिता रामविलास पासवान के एक फैसले की याद दिलाई है.
बिहार के मुसलमानों पर बोले चिराग पासवान?
लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के (प्रमुख) और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने बिहार के मुसलमानों को अपने पिता रामविलास पासवान के उस फैसले की याद दिलाई है, जिसमें साल 2005 में उनके पिता ने बिहार में मुस्लिम मुख्यमंत्री बनाने की मांग की थी. उस दौरान उनके पिता ने पार्टी तक कुर्बान कर दी थी. चिराग ने बताया कि उन्हें इस बात का काफी दुख है कि उसके बावजूद बिहार के मुसलमानों ने उनकी पार्टी का साथ नहीं दिया था.
सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए शेयर किया किस्सा
चिराग पासवान सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म मेटा पर लिखते हैं कि '2005 में मेरे नेता मेरे पिता स्व. रामविलास पासवान जी ने मुस्लिम मुख्यमंत्री बनाने के लिए अपनी पार्टी तक कुर्बान कर दी थी. तब भी आपने उनका साथ नहीं दिया. राजद 2005 में भी मुस्लिम मुख्यमंत्री के लिए तैयार नहीं था, आज 2025 में भी न मुस्लिम मुख्यमंत्री देने को तैयार है, न उपमुख्यमंत्री ! अगर आप बंधुआ वोट बैंक बनकर रहेंगे, तो सम्मान और भागीदारी कैसे मिलेगी?'
'महागठबंधन यादव और साहनी समाज पर राजनीति कर रहा'
पटना में पत्रकारों से बातचीत करते हुए चिराग पासवान ने महागठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि 'इंडिया गठबंधन यादवों और सहनी समाज के नाम पर राजनीति कर रहा है, लेकिन मुसलमानों की बात वह केवल वोट के समय करता है. मुसलमानों की जनसंख्या बिहार में लगभग 18 फीसदी है, फिर भी इंडिया गठबंधन ने किसी मुस्लिम नेता को मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री या किसी प्रमुख पद का उम्मीदवार नहीं बनाया.'
'यादव समाज की आबादी 13 और साहनी की 2 प्रतिशत'
चिराग पासवान यही नहीं रुके उन्होंने आगे कहा कि 'तेजस्वी यादव, यादव समाज से हैं, जिनकी आबादी करीब 13 फीसदी है, जबकि मुकेश सहनी, साहनी समाज से आते हैं, जिनकी आबादी लगभग 2 फीसदी है, लेकिन 18 फीसदी मुस्लिम आबादी के बावजूद, मुसलमानों को सत्ता की भागीदारी से वंचित रखा गया है. ये लोग सिर्फ मुसलमानों को डराकर और भावनात्मक मुद्दों पर भड़काकर वोट लेना जानते हैं, उन्हें असली प्रतिनिधित्व देने की उनकी नीयत कभी नहीं रही.'
बिहार में 29 सीटों पर लड़ रही चिराग पासवान की पार्टी
यह भी पढ़ें
बता दें कि चिराग पासवान की पार्टी लोक जनशक्ति (रामविलास) बिहार चुनाव में 29 सीटों पर लड़ रही है. इसके अलावा बीजेपी और जेडीयू 101-101, जीतनराम मांझी की पार्टी हम और उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी 6-6 सीटों पर लड़ रही हैं.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें