Advertisement

महायुति के मुस्लिम उम्मीदवार, वोटबैंक या मज़बूरी !

मानखुर्द शिवाजी नगर सीट जिस पर बीजेपी ने नवाब मलिक को टिकट देने का विरोध किया और अजित पवार से कहा कि अगर नवाब मलिक को टिकट दिया तो बीजेपी चुनाव प्रचार नहीं करेगी , महायुति ने यहां से शिंदे शिवसेना से सुरेश कृष्णराव पाटिल को अपना उम्मीदवार बनाया है, तो इस सीट पर बीजेपी और अजित में रार साफ़ दिखाई दे रही है, पर बावजूद इसके अगर अजित पवार ने टिकट दिया है तो कहीं ना कहीं अबू आज़मी जो मानखुर्द से विधायक हैं उन्हें नुकसान पहुंचाने और वोटबैंक काटने के लिए उम्मीदवार उतारा है , इसका फायदा तो महायुति को ही होगा , और अबू आज़मी ने साफ़ कहा है कि बीजेपी ने नवाब मलिक को टिकट दिया है,..

15 Nov, 2024
( Updated: 15 Nov, 2024
01:08 PM )

Tags

Advertisement
LIVE
Advertisement
शाहनवाज हुसैन ने बताया क्या है देवेंद्र फडणवीस का प्लान, एक एक का अक्ल ठिकाने लगाई जाएगी?
Advertisement
Advertisement