बाहुबली 'अनंत सिंह' के नाम से गूंज उठा मोकामा! जेल में बंद जेडीयू नेता के समर्थन में सम्राट चौधरी और ललन सिंह ने किया रोड शो
पटना स्थित बेऊर जेल में बंद मोकामा विधानसभा के जेडीयू प्रत्याशी अनंत सिंह के समर्थन में केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने लोगों से जिताने की अपील की, उन्होंने कहा कि 'अनंत सिंह के जेल जाने का चुनाव पर कोई भी असर नहीं पड़ेगा. यह घटना अपने आप नहीं हुई है. इसके पीछे एक बहुत बड़ी साजिश रची गई है, पुलिस मामले की जांच कर रही है.'
Follow Us:
दुलारचंद यादव हत्याकांड में जेल में बंद मोकामा से जेडीयू प्रत्याशी के प्रचार-प्रसार की जिम्मेदारी अब NDA के अन्य नेताओं ने संभाल ली है. मोकामा विधानसभा सीट पर तनाव भरे माहौल में प्रत्याशी अनंत सिंह के समर्थन में केंद्रीय मंत्री और मुंगेर से सांसद ललन सिंह ने सोमवार को रोड शो किया, उनके साथ प्रदेश के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी भी मौजूद रहे. यह रोड शो कई किलोमीटर तक चला. इस दौरान अनंत सिंह के समर्थकों ने जनता से वोट देने की अपील की.
रोड शो के जरिए अनंत सिंह को जिताने की अपील
पटना स्थित बेऊर जेल में बंद मोकामा विधानसभा के जेडीयू प्रत्याशी अनंत सिंह के समर्थन में केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने लोगों से जिताने के अपील की, उन्होंने कहा कि 'अनंत सिंह के जेल जाने का चुनाव पर कोई भी असर नहीं पड़ेगा. यह घटना अपने आप नहीं हुई है. इसके पीछे एक बहुत बड़ी साजिश रची गई है, पुलिस मामले की जांच कर रही है और मैं मांग करता हूं कि सभी साजिशकर्ता बेनकाब हो.' इस मौके पर हजारों कार्यकर्ताओं ने 2 पहिया और 4 पहिया वाहन से अनंत सिंह के नारे लगाए.
#Live: एनडीए समर्थित जद (यू) उम्मीदवार अनंत कुमार सिंह के समर्थनमेंरोडशो। https://t.co/JzZWVk7IIG
— Rajiv Ranjan (Lalan) Singh (@LalanSingh_1) November 3, 2025
मोकामा में है कांटे की टक्कर
बता दें कि मोकामा विधानसभा में मुकाबला 2 बाहुबलियों के बीच है. इनमें जेडीयू की टिकट पर अनंत सिंह चुनावी मैदान में है, वहीं दूसरी तरफ आरजेडी ने सूरजभान की पत्नी वीना देवी को चुनावी मैदान में उतारा है. जेल में बंद अनंत सिंह साल 2005 से लगातार जीतते आए हैं, लेकिन 2022 में जेल जाने के बाद इस सीट पर उपचुनाव हुआ, जहां सूरजभान सिंह की पत्नी वीना देवी आरजेडी के टिकट पर चुनाव लड़कर जीत दर्ज की.
30 अक्टूबर को हुई थी दुलारचंद यादव की हत्या
30 अक्टूबर को दुलारचंद यादव की मोकामा में हत्या हुई थी. वह जनसुराज के प्रत्याशी के समर्थन में प्रचार-प्रसार कर रहे थे. इसी दौरान जेडीयू के प्रत्याशी और बाहुबली नेता अनंत सिंह का भी काफिला भीड़ से गुजरा, उसके बाद दोनों तरफ से पत्थरबाजी हुई और इस दौरान भीड़ में दुलारचंद यादव की हत्या कर दी गई. हालांकि, इस मामले पर अभी भी जांच पड़ताल जारी है. अनंत सिंह समेत 5 लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है. पटना के एसपी ने बाढ़ जाकर अनंत सिंह को उनके आवास से गिरफ्तार किया. कोर्ट में पेश होने के बाद उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है और ऐसे में वह जेल से ही चुनाव लड़ेंगे.
यह भी पढ़ें
बता दें कि इस हत्याकांड पर पटना एसपी ग्रामीण विक्रम सिहाग का तबादला किया जा चुका है. इसके अलावा चुनाव आयोग ने अपराजिता लौहान को पटना ग्रामीण एसपी नियुक्त किया है.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें