Advertisement

जेल में बंद आरजेडी प्रत्याशी रीतलाल के लिए लालू यादव ने किया रोड शो, जनता के बीच मांगे वोट, बोले- 14 नवंबर को तेजस्वी सीएम बनेंगे

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने करीब 15 किलोमीटर की दूरी तय कर आरजेडी प्रत्याशी रीतलाल यादव के लिए रोड शो किया और लोगों से वोट मांगे. उनके साथ उनकी बड़ी बेटी और आरजेडी सांसद मीसा भारती भी मौजूद रहीं, लालू को देखने के लिए सड़कों पर भारी भीड़ देखने को मिली.

04 Nov, 2025
( Updated: 04 Nov, 2025
04:31 AM )
जेल में बंद आरजेडी प्रत्याशी रीतलाल के लिए लालू यादव ने किया रोड शो, जनता के बीच मांगे वोट, बोले- 14 नवंबर को तेजस्वी सीएम बनेंगे

बिहार विधानसभा चुनाव में सियासी सरगर्मियां लगातार बढ़ती जा रही हैं. पहले चरण के चुनाव का प्रचार-प्रसार कल 4 नवंबर की शाम तक थम जाएगा. 2 चरणों में हो रहे विधानसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन और NDA दल की तरफ से कई दिग्गज नेता जनसभाएं और रैलियां कर रहे हैं. इस बीच बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव भी चुनावी मैदान में पहली बार प्रचार-प्रसार के लिए उतरे. सोमवार को लालू ने जेल में बंद दानापुर विधानसभा सीट से आरजेडी प्रत्याशी रीतलाल यादव के लिए वोट मांगे और दीघा से खगौल तक 15 किलोमीटर तक के रोड शो में भी शामिल हुए. 

बिहार के चुनावी मैदान में उतरे लालू प्रसाद यादव

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने करीब 15 किलोमीटर की दूरी तय कर आरजेडी प्रत्याशी रीतलाल यादव के लिए रोड शो किया और लोगों से वोट मांगे. उनके साथ उनकी बड़ी बेटी और आरजेडी सांसद मीसा भारती भी मौजूद रहीं, लालू को देखने के लिए सड़कों पर भारी भीड़ देखने को मिली. इस दौरान उन्होंने फिर से तेजस्वी के सीएम बनने और 14 नवंबर को बिहार में आरजेडी की सरकार बनने का दावा किया. 

लालू के काफिले का फूलों की पंखुड़ियों से स्वागत

विधानसभा चुनाव 2025 में पहली बार चुनावी मैदान में पार्टी के प्रत्याशी के प्रचार के लिए उतरे लालू के काफिले का समर्थकों ने कई जगहों पर फूलों की पंखुड़ियों से स्वागत किया, यहां तक कि जेसीबी मशीन का इस्तेमाल करके भी फूलों की वर्षा की गई. इस मौके पर एक स्थानीय आरजेडी कार्यकर्ता ने कहा कि 'यह बदलाव की भीड़ है. आज भी दुनिया लालू यादव के दीवाने हैं, यह प्रेम-प्रसंग जारी है.'

'महागठबंधन जीतेगा चुनाव प्रचार अच्छा चल रहा है' 

लालू प्रसाद यादव ने न्यूज़ एजेंसी ANI से बातचीत के दौरान कहा कि 'चुनाव का प्रचार-प्रसार अच्छा चल रहा है. गठबंधन जीतेगा स्थानीय नेता अच्छा काम कर रहे हैं और तेजस्वी को लोगों का भारी समर्थन मिल रहा है.' 

जेल से चुनाव लड़ रहे आरजेडी प्रत्याशी 

आपको बता दें कि दानापुर विधानसभा सीट से आरजेडी ने रंगदारी मामले में जेल में बंद रीतलाल यादव को टिकट दिया है. वह जेल से ही चुनाव लड़ रहे हैं. हाल ही में उन्होंने चुनाव प्रचार-प्रसार के लिए पटना हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की थी, लेकिन कोर्ट ने जमानत याचिका खारिज कर दी. उन्होंने अपने क्षेत्र में चुनाव प्रचार-प्रसार के लिए कोर्ट से 4 सप्ताह की औपबंधिक जमानत की गुहार लगाई थी. 

कौन हैं रीतलाल यादव?

बता दें कि रीतलाल यादव का जन्म पटना जिले के कोथवा गांव में हुआ था. वह दानापुर डिवीजन के रेलवे के बड़े टेंडर के रूप में पहचान रखते थे, बताया जाता है कि एक दौर ऐसा भी था, जब दानापुर डिवीजन से रेलवे के जितने भी टेंडर निकलते थे, वो रीतलाल यादव ही डील करते थे. रीतलाल यादव का राजनीतिक रसूख भी काफी रहा है. वह लालू प्रसाद यादव के काफी करीबी माने जाते हैं. यही वजह रहा कि लालू प्रसाद यादव खुद उनके प्रचार-प्रसार के लिए चुनावी मैदान में उतरे.

रीतलाल यादव का राजनीतिक सफर

आपको बता दें कि रीतलाल यादव वर्ष 2016 में जेल में रहते हुए विधान परिषद के सदस्य बने थे. इसके बाद 2020 में जमानत पर बाहर आए और दानापुर से विधानसभा का चुनाव लड़ा और शानदार जीत हासिल की. इस बार उनके सामने बीजेपी के रामकृपाल यादव हैं. 

17 अप्रैल को किया था दानापुर कोर्ट में आत्मसमर्पण 

आरजेडी प्रत्याशी रीतलाल यादव ने रंगदारी मामले में 17 अप्रैल 2025 को दानापुर कोर्ट में आत्मसमर्पण किया था, उसके बाद उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में बेऊर जेल भेज दिया गया. 

क्या है पूरा मामला? 

यह भी पढ़ें

बता दें कि बिल्डर कुमार गौरव से 50 लाख रुपए की रंगदारी मांगने और धमकी देने के आरोप में रीतलाल यादव पर खगौल थाना क्षेत्र में FIR दर्ज की गई थी, उनके सुरक्षा कारणों को देखते हुए पटना की बेऊर जेल से भागलपुर के विशेष केंद्रीय कारागृह में शिफ्ट किया गया था, ऐसे में रीतलाल यादव के जेल में होने के बाद उनकी पत्नी, बेटी समेत पूरा परिवार चुनाव प्रचार-प्रसार में जुटा हुआ है. 

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
अल फ़तह का चीफ़ है फारुख अब्दुला, दिल्ली धमाके से जुड़े तार
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें