Advertisement

Jharkhand Election 2024: कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के लिए चुने अपने 21 योद्धा, उम्मीदवारों की पहली सूची की जारी

Jharkhand Election 2024: कांग्रेस ने सोमवार देर रात 21 सीटों के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी। इनमें पांच महिलाएं भी शामिल हैं।सोमवार की शाम कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक दिल्ली में आयोजित हुई थी।

22 Oct, 2024
( Updated: 22 Oct, 2024
07:19 PM )
Jharkhand Election 2024: कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के लिए चुने अपने 21 योद्धा, उम्मीदवारों की पहली सूची की जारी
Google

Jharkhand Election 2024: झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने सोमवार देर रात 21 सीटों के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी। इनमें पांच महिलाएं भी शामिल हैं।सोमवार की शाम कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक दिल्ली में आयोजित हुई थी। इसके बाद पार्टी के झारखंड प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने कहा कि हम मंगलवार दोपहर तक गठबंधन में अपने हिस्से आई सभी सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर देंगे।आइए जानते है इस खबर को विस्तार से .....

उम्मीदवारों की पहली सूची जारी (Jharkhand Election 2024)

पार्टी ने मौजूदा विधायकों में जामताड़ा से डॉ. इरफान अंसारी, जरमुंडी से बादल पत्रलेख, पोड़ैयाहाट से प्रदीप यादव, महगामा से दीपिका पांडेय सिंह, लोहरदगा से रामेश्वर उरांव, बड़कागांव से अंबा प्रसाद साहु, बेरमो से कुमार जयमंगल, झरिया से पूर्णिमा नीरज सिंह, जमशेदपुर पश्चिमी से बन्ना गुप्ता, खिजरी से राजेश कच्छप, मांडर से शिल्पी नेहा तिर्की, सिमडेगा से भूषण बाड़ा, कोलेबिरा से नमन विक्सल कोंगाड़ी और मनिका से रामचंद्र सिंह को उम्मीदवार बनाया है।इनके अलावा जमशेदपुर पूर्वी से डॉ. अजय कुमार, हजारीबाग सदर सीट से मुन्ना सिंह, रामगढ़ से ममता देवी, बाघमारा से जलेश्वर महतो, जगरनाथपुर से सोना राम सिंकू, हटिया से अजय नाथ शाहदेव और मांडू से जयप्रकाश पटेल को प्रत्याशी बनाया है। मौजूदा विधायकों में बरही सीट से उमाशंकर अकेला और पाकुड़ सीट से आलमगीर आलम का टिकट फिलहाल होल्ड पर रखा गया है। आलमगीर आलम मनी लॉन्ड्रिंग केस में जेल में बंद हैं। 

यह भी पढ़ें

पार्टी के महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने उम्मीदवारो की सूचि जारी की (Jharkhand Election 2024)

उम्मीदवारों की यह सूची पार्टी के महासचिव के.सी. वेणुगोपाल के हस्ताक्षर से जारी की गई है। सोमवार की शाम कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक दिल्ली में आयोजित हुई थी। इसके बाद पार्टी के झारखंड प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने कहा कि हम मंगलवार दोपहर तक गठबंधन में अपने हिस्से आई सभी सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर देंगे। पार्टी गठबंधन के तहत 28 से 29 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
‘ना Modi रूकेंगे,ना Yogi झुकेंगे, बंगाल से भागेंगीं ममता, 2026 पर सबसे बड़ी भविष्यवाणी Mayank Sharma
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें