Advertisement

बिहार चुनाव से पहले JDU को लगा दोहरा झटका ,‘माउंटेन मैन’ के बेटे भगीरथ मांझी और पूर्व सांसद अनवर अली कांग्रेस में हुए शामिल

बिहार चुनाव से पहले JDU को लगा दोहरा झटका ,‘माउंटेन मैन’ के बेटे भगीरथ मांझी और पूर्व सांसद अनवर अली कांग्रेस में हुए शामिल

Created By: NMF News
28 Jan, 2025
( Updated: 28 Jan, 2025
06:42 PM )
बिहार चुनाव से पहले JDU को लगा दोहरा झटका ,‘माउंटेन मैन’ के बेटे भगीरथ मांझी और पूर्व सांसद अनवर अली कांग्रेस में हुए शामिल
बिहार में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के पूर्व सांसद अली अनवर अंसारी और ‘माउंटेन मैन’ दशरथ मांझी के बेटे भगीरथ मांझी मंगलवार को कांग्रेस में शामिल हो गए। 

कांग्रेस में शामिल होने के बाद अली अनवर अंसारी ने कहा, "मैं कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी के विचारों से पहले से ही प्रभावित था। जब 'संविधान रक्षा सम्मेलन' की श्रृंखला शुरू हुई, तब मुझे आमंत्रित किया गया, जिसके बाद हम लोगों ने मिलकर कई जगहों पर इस सम्मेलन का आयोजन किया। बिहार में राहुल गांधी के विचारों से दलित, पिछड़े, आदिवासी, अल्पसंख्यक लोगों में उत्साह का संचार हुआ है। हम सभी कांग्रेस पार्टी के विचारों से सहमति रखते हैं और साथ मिलकर आगे बढ़ेंगे।"

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि दशरथ मांझी के बेटे भगीरथ मांझी, अखिल भारतीय प्रजापति कुंभकार संघ के राज्य अध्यक्ष मनोज प्रजापति, आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता रहे निशांत आनंद, प्रसिद्ध हार्ट सर्जन और भारत सरकार में पूर्व स्वास्थ्य सेवा महानिदेशक पद्म श्री डॉ. जगदीश प्रसाद और भाजपा की पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता निखत अब्बास कांग्रेस और राहुल गांधी की नीतियों से प्रभावित होकर कांग्रेस में शामिल हुए हैं।

कांग्रेस बिहार प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा, "अली अनवर हमारे पुराने साथी रहे हैं और राज्यसभा के सांसद के रूप में भी सेवाएं दी हैं। साथ ही बिहार में पसमांदा समाज के लिए उन्होंने लगातार तीन दशक से ज्यादा का संघर्ष किया है। नालंदा के रहने वाले डॉ. जगदीश प्रसाद लोगों की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं। बिहार से कोई भी गरीब आदमी दिल्ली आता है तो यह हमेशा मदद करते हैं। मुझे बहुत खुशी है कि आज दशरथ मांझी के सुपुत्र भगीरथ मांझी भी कांग्रेस पार्टी जॉइन कर रहे हैं। मैं सभी का पार्टी में स्वागत करता हूं। मुझे उम्मीद है कि इन सभी लोगों के आने से कांग्रेस पार्टी को मजबूती मिलेगी और बिहार के आने वाले चुनावों में इन लोगों के व्यक्तित्व का लाभ मिलेगा।"


Input: IANS

Tags

Advertisement
Advertisement
शाहनवाज हुसैन ने बताया क्या है देवेंद्र फडणवीस का प्लान, एक एक का अक्ल ठिकाने लगाई जाएगी?
Advertisement
Advertisement