घुसपैठियों को खदेड़कर उनकी संपत्ति गरीबों में बंटेगी... बिहार की धरती से दहाड़े सीएम योगी, बोले- 'हम न बंटेंगे न आपस में लड़ेंगे'
बिहार के चुनावी दौरे पर चल रहे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 'अगर इस बार NDA की सरकार बनती है, तो राज्य में घुसपैठियों को बाहर कर दिया जाएगा और उनकी संपत्तियों को गरीबों में बांट दिया जाएगा. कांग्रेस, आरजेडी और सपा बिहार में अपराधियों को गले लगा रहे हैं और घुसपैठियों को राज्य की सुरक्षा से समझौता करने की अनुमति दे रहे हैं.'
Follow Us:
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और बीजेपी के फायरब्रांड नेता योगी आदित्यनाथ बिहार चुनाव में लगातार ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं. NDA उम्मीदवारों के समर्थन में स्टार प्रचारक के रूप में चुनावी मैदान में उतरे सीएम योगी अपने बयानों की वजह से लगातार चर्चा में बने हुए हैं. बिहार की जनता उनके भाषणों को खूब पसंद कर रही है. इस बीच सोमवार को कई जिलों में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने घुसपैठियों को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि अगर बिहार में NDA की सरकार बनती है, तो घुसपैठियों को राज्य से बाहर खदेड़कर उनकी संपत्तियों को गरीबों में बांट दिया जाएगा. इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी, तेजस्वी यादव और सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर जमकर हमला बोला. योगी ने तीनों नेताओं को 3 बंदर करार दिया.
'घुसपैठियों को बाहर कर उनकी संपत्तियों को गरीबों में बांटा जाएगा'
बिहार के चुनावी दौरे पर चल रहे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 'अगर इस बार NDA की सरकार बनती है, तो राज्य में घुसपैठियों को बाहर कर दिया जाएगा और उनकी संपत्तियों को गरीबों में बांट दिया जाएगा. कांग्रेस, आरजेडी और सपा बिहार में अपराधियों को गले लगा रहे हैं और घुसपैठियों को राज्य की सुरक्षा से समझौता करने की अनुमति दे रहे हैं.'
'हम ना बंटेंगे ना आपस में लड़ेंगे'
योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि 'यह सभी लोग जाति के नाम पर लोगों को बांटने और दंगे भड़काने का काम कर रहे हैं, लेकिन हम संकल्प लें कि 'हम ना बंटेंगे ना ही आपस में लड़ेंगे'.
याद रखना,
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 3, 2025
बंटे थे तो कटे थे,
बंटेंगे नहीं तो कटेंगे नहीं... pic.twitter.com/KBxQ8f37gA
'पहले राशन की दुकानों में लूटपाट होती थी'
योगी ने बिहार में आरजेडी, कांग्रेस गठबंधन के शासनकाल के दौरान कथित कुशासन का जिक्र करते हुए कहा कि 'उस समय राशन की दुकानों में जमकर लूटपाट होती थी, लेकिन आज बिहार सहित 80 करोड़ लोगों को सरकार मुफ्त राशन दे रही है. बीजेपी ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का वादा पूरा किया और अब सीतामढ़ी में देवी जानकी का मंदिर बनाकर उसे राम जानकी मार्ग के जरिए अयोध्या से जोड़ा जाएगा.'
RJD, कांग्रेस और समाजवादी पार्टी...
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 3, 2025
यह घोर हिंदूद्रोही हैं, रामद्रोही हैं और माँ जानकी के विरोधी हैं...
ऐसे लोग हमारे भी विरोधी होंगे... pic.twitter.com/G9rzjx7gH6
'तेजस्वी, राहुल और अखिलेश इंडिया गठबंधन के तीन बंदर'
बीजेपी के फायरब्रांड नेता योगी आदित्यनाथ ने महागठबंधन के नेता राहुल गांधी, तेजस्वी यादव और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि 'यह तीनों बंदर सत्तारूढ़ NDA द्वारा किए जा रहे सभी अच्छे काम नहीं देख पा रहे हैं, ना सुन पा रहे हैं और ना ही बोल पा रहे हैं. महात्मा गांधी के तीन बंदरों ने ना कुछ देखा, ना सुना और ना ही कुछ कहा, इंडिया गठबंधन के तीन बंदर हैं. नए बंदर हैं पप्पू, जो एनडीए द्वारा किए गए किसी भी अच्छे काम को नहीं देखता, टप्पू जो इसके बारे में सुन नहीं सकता और अक्कू, जो बोलते समय इन बातों को स्वीकार नहीं करता.'
आज INDI गठबंधन के तीन और बंदर आ गए हैं- पप्पू, टप्पू और अप्पू...
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 3, 2025
पप्पू सच बोल नहीं सकता,
टप्पू अच्छा देख नहीं सकता,
अप्पू सच सुन नहीं सकता... pic.twitter.com/hsW3t0JtEz
'प्रधानमंत्री ने मखाना बोर्ड का गठन किया'
योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा कि 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मखाना बोर्ड का गठन किया. राज्य की डबल इंजन सरकार 'लाह की चूड़ियों' को बढ़ावा देने का भी काम कर रही है. आरजेडी ने बिहार को उसकी पहचान से वंचित कर दिया है, लेकिन राज्य के खोए हुए गौरव को पुनः प्राप्त करने के लिए बिहार की जनता मोदी और नीतीश कुमार के नेतृत्व में डबल इंजन वाली NDA सरकार को फिर से चुनने के लिए प्रतिबद्ध है.'
'NDA सरकार 'विकास और विरासत' के साथ खड़ी'
फायरब्रांड नेता योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा कि 'NDA सरकार 'विकास और विरासत' के साथ-साथ 'समृद्धि और सुरक्षा' के लिए भी खड़ी है.' इस दौरान योगी ने कांग्रेस और आरजेडी पर भीमराव अंबेडकर के अपमान का आरोप लगाते हुए कहा कि 'पीएम मोदी ने बाबा साहब से जुड़ी पांच जमीनों का विकास किया, लेकिन विपक्षी दलों ने जयप्रकाश नारायण के नाम पर राजनीति तो की, लेकिन वह सिताब दियारा में उनकी पत्नी के नाम पर एक अस्पताल तक बनाने की अंतिम इच्छा तक नहीं पूरी कर पाए.'
'आरजेडी शासन में 30,000 से ज्यादा अपहरण हुए'
योगी ने आरजेडी के शासनकाल पर आरोप लगाते हुए कहा कि 'उनके शासनकाल में 30,000 से ज्यादा अपहरण हुए. यहां तक कि आईएएस और आईपीएस अधिकारी भी बिहार में काम करने को तैयार नहीं होते थे, क्योंकि उस दौरान लालू प्रसाद का थूक दान उठाने की उम्मीद की जाती थी. आरजेडी ने हमेशा सारण क्षेत्र में अपराधियों को संरक्षण दिया, लेकिन NDA शासन में बुलडोजर से उनका सफाया हो जाएगा.'
RJD के शासन में बिहार के अंदर 30,000 से अधिक अपहरण की घटनाएं घटित हुई थीं...
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 3, 2025
तब पटना हाईकोर्ट ने टिप्पणी की थी कि सरकार का संचालन गुंडों के द्वारा किया जा रहा है... pic.twitter.com/lLOv3H1m7n
जातीय हिंसा और बूथ चोरी, यह RJD का मॉडल था...
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 3, 2025
कोई IAS, IPS, IFS बिहार में कार्य करने को तैयार नहीं था, क्योंकि उस समय के मुख्यमंत्री का पीकदान कौन अधिकारी ढोए... pic.twitter.com/aCcCyeEZo8
'कांग्रेस ने बाबू जगजीवन राम को पीएम नहीं बनने दिया'
यह भी पढ़ें
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 'उत्तर प्रदेश में सत्ता में आने के बाद हमारी डबल इंजन वाली सरकार ने जेपी की हर एक इच्छा पूरी की.' इस दौरान कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए योगी ने कहा कि उन्होंने कभी भी बाबू जगजीवन राम को प्रधानमंत्री नहीं बनने दिया.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें